अपराधमंदसौरमध्यप्रदेश

नरसिंहपुर से लुट, अपहरण एवं पुलिस पर जान लेवा हमला करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग को मंदसौर पुलिस थाना वायडी नगर ने किया गिरफ्तार

 

आरोपीयों के कब्जे से 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी जहरीली शराब की जप्त

मन्दसौर -पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में  अति. पुलिस अधीक्षक  श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक संदीपसिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व में टीम को सफलता मिली है। चोकी मुल्तानपुरा मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की एक ट्रक क्रमांक RJ14GJ3759 जिसमे अवैध शराब है जो गुराडिया फंटे से जाने वाला है जो टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ट्रक क्रमांक RJ14GJ3759 की तलाशी लेते ट्रक के केबिन के अन्दर से 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की जहरीली शराब जप्त की तथा आरोपी शमीम पिता मकशुद मेव उम्र 31 वर्ष निवासी अटेरना शमसाबाद थाना नगीना जिला नुंह हरियाणा तथा मुकिम पिता शाहबुद्दीन मेव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम ग्वालदा थाना टपोकडा जिला अलवर को गिरफ्तार किया जिनको गिरफ्तार कर थाने लाये मामले मे ट्रक मालिक हासम पिता मकशुद मेव उम्र 40 वर्ष निवासी अटेरना शमसाबाद थाना नगीना जिला नुंह हरियाणा को तकनिकी का उपयोग कर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

जिनसे सख्ती से पुछताछ की गई तो आरोपीयों ने बताया कि दिनांक 07.07.2024 को नरसिंहपुर जिले के थाना मुंगावनी क्षैत्र मे उक्त आरौपियो के द्वारा एक टायरो से भरा कँटेनर लुटा तथा कँटेनर लुटकर ले जाते समय पुलिस के द्वारा रोकने पर थाना सुआतला क्षैत्र मे पुलिस वैन को जान से मारने की नियत से बार बार टक्कर मारी थे जिसमे पुलिस स्टाफ सुआतला घायल हुए थे ।

गिरफ्तार आरोपी अंतर्राज्यीय मेवाती गैंग से है, जो हाईवे पर सुनसान रास्तो पर ट्रक को लुटते है तथा माल सहित फरार हो जाते हैं । मेवाती गैंग के आरोपियो से पुछताछ जारी है ।

जप्त शुदा मश्रुका – 01. हाथ भट्टी की जहरीली शराब 60 लीटर किमती 6000 /- रुपये 02. एक ट्रक क्रमांक RJ14GJ3759 किमती 20 लाख रुपये।

गिरफ्तार आरोपी  – 01. शमीम पिता मकशुद मेव उम्र 31 वर्ष निवासी अटेरना शमसाबाद थाना नगीना जिला नुंह हरियाणा

02. मुकिम पिता शाहबुद्दीन मेव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम ग्वालदा थाना टपोकडा जिला अलवर

03. हासम पिता मकशुद मेव उम्र 40 वर्ष निवासी अटेरना शमसाबाद थाना नगीना जिला नुंह हरियाणा

पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में मन्दसौर पुलिस का सराहनीय कार्य रहा ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}