
=================================
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर- मनासा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता राजेंद्र पटेल के साथ सभी किसान बंधु घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं सरकार को सभी किसान भाइयों ने बारिश की लंबी खिंच से सोयाबीन एवं सभी फैसले में 70% नुकसान हो रहा है अन्नदाता किसान इस समय काफी संकट में है भाजपा की गूंगी बहरी सरकार को नुकसान का पता है बावजूद इसके यह सरकार किसानों का मुआवजा वह बीमा नहीं दे रही है और सिर्फ घोषणा ही कर जनता को गुमराह कर रही है इसके विरोध में वह तहसील को सूखाग्रस्त घोषित करने वह बगैर सर्वे के मुआवजा की मांग को लेकर सभी किसान भाइयों ने कमर कसली है।