नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 जुलाई 2024

/////////////////////////////////////]

News Madhya Pradesh Neemuch 13 July 2024

संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था ने धनवंतरी वाटिका में किया पौधारोपण

नीमच -श्वेत हरित नीमच अभियान के तहत नीमच में 12 जुलाई शुक्रवार को वूहद पौधारोपण अभियान के तहत गांधीनगर स्मृति वन ग्रीन बेल्ट धनवंतरी वाटिका में चंपा के पौधे रोहपीत कर शुभारंभ किया गया संस्था के सचिव डॉ राकेश वर्मा सरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण से संस्था द्वारा जिला कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में श्वेत हरित नीमच अभियान में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था ने आज 12 जुलाई को प्रातः 8 से 10 बजे तक ग्रीन बेल्ट व धनवंतरी वाटिका में चंपा के पौधे रोपण कर पूरी जिम्मेदारी के तहत बड़ा करने का और समय-समय पर देखरेख करने का संकल्प लिया गया नीमच से लेकर गांव तक निस्वार्थ भाव से संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था पौधारोपण अभियान में लगी हुई है नीमच को श्वेत हरित ग्रीन बनाने में झूठी हूई है संस्था द्वारा हवाई पट्टी रोड गोपाल गौशाला में 1200 पौधे लगाने की तैयारी भी की जारी है आज पौधारोपण अभियान में संस्था के नवीन अग्रवाल जगदीश शर्मा संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी सचिव डॉ राकेश वर्मा रमेश मोरे राजकुमार सिंन्हा दुलीचंद कनेरिया केशव सिंह चौहान मनीष काठेड दिलीप रावल निर्मल देव नरेला सुरेश जोशी निकिता पाटीदार इलियास भाई कुरेशी आदि ने श्रमदान कर पौधारोपण अभियान में अपनी सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के रमेश मोरे ने दी

==================

तीन पीडित परिवारों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता

नीमच 12 जुलाई 2024, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत कृषि कार्य करते समय पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर तीन मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

मनासा तहसील के ग्राम भाटखेडी में मांगीलाल पिता बगदीराम मीणा निवासी धामन्‍या की 12 जनवरी 2024 को कुएं में डूबने से, फोफलिया निवासी गंगाबाई पति गोपाल सालवी की कुएं में पानी भरते समय 5 दिसम्‍बर 2023 को डूबने से मृत्‍यु हो जाने और दुधलाई में लीलाबाई पिता राजु गायरी निवासी रामपुरा की कुएं में डूबने से मृत्‍यु होने पर मृतकों के आश्रितों, परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

====================

औद्योगिक क्षेत्रों में 825 पौधे रोपे गये

नीमच 12 जुलाई 2024, एक पेड मॉ के नाम अभि‍यान के तहत उद्योग विभाग नीमच व्‍दारा औद्योगिक क्षेत्रों में पौधारोपण का कार्य किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में सभी प्रकार के 825 पौधे रोपे गये। साथ ही श्‍वेत हरित नीमच अभियान अंतर्गत 200 पौधे चंपा के रोपे गये। औद्योगिक क्षेत्र नीमच में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में जिले की वृहद स्‍तर की औद्योगिक इकाईयां मेसर्स अल्‍ट्राटेक सीमेंट के श्री अभिषेक साह, श्री अनुप पांडे, मेसर्स अडानी विलमार प्रा.लि.से श्री यशवंत यादव, श्री आशीष कच्‍छारा, उद्योग संघ नीमच से श्री अशोक चोरडिया, श्री अनीश नागोरी तथा उद्योग विभाग की प्रबंधक सुश्री चंचल अग्रवाल तथा श्री अनुराग मिश्रा एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

======================

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 15 को

नीमच 12 जुलाई 2024, जिला पंचायत नीमच साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान की अध्‍यक्षता में 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई है। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जिला पंचायत के सभी सदस्‍यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है। सभी जिला अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

======================

संत रविदास स्‍वरोजगार योजना से मिली मदद

स्‍टेशनरी की दुकान संचालन कर आत्‍मनिर्भर हुआ भेरूलाल

नीमच 12 जुलाई 2024, म.प्र.शासन व्‍दारा अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए संचालित संत रविदास स्‍वरोजगार योजना से मिली आर्थिक मदद नीमच जिले के जावद विकासखण्‍ड के जनजातिय बाहुल्‍य ग्राम कोज्‍या निवासी भेरूलाल पिता प्रेमचंद रेगर को आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में बडा कदम साबित हुई है। इस योजना का लाभ लेकर भेरूलाल ने अपनी स्‍वयं की स्‍टेशनरी की दुकान प्रारंभ कर, वह आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर भी बन गया है। स्‍टेशनरी दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर भेरूलाल प्रतिमाह लगभग 12 हजार रूपये की आय प्राप्‍त कर रहा है।

नीमच जिले के सिंगोली तहसील के निवासी अनुसूचित जाति वर्ग के भेरूलाल को जब संत रविदास स्‍वरोजगार योजना का पता चला, तो उसने जिला अंत्‍यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय नीमच जाकर स्‍टेशनरी की दुकान के लिए ऋण आवेदन प्रस्‍तुत किया। भेरूलाल को संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के तहत भारतीय स्‍टेट बैंक शाखा सिंगोली से स्‍टेशनरी व्‍यवस्‍था के लिए एक लाख 60 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे भेरूलाल ने स्‍टेशनरी की दुकान का कार्य प्रारंभ किया। उसका यह काम चल निकला और उसे प्रतिमाह 12 हजार रूपये की आमदनी होने लगी है। अब वह आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गया है। इस योजना से मिली मदद के लिए भेरूलाल, प्रदेश सरकार व मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍यवाद दे रहा है। कि शासन की उक्‍त स्‍वरोजगार योजना की बदोलत उसे स्‍वंय का रोजगार मिल गया है और वह अपना और अपने परिवार का गुजर बसर अच्‍छे से कर पा रहा है।

चित्र परिचय- संत रविदास स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर स्‍टेशनरी की दुकान का कार्य करते हुए लाभार्थी कोज्‍या निवासी भेरूलाल।

========================

श्‍वेत हरित नीमच अभियान के प्रति नीमच वासियों ने दिखाया अभूतपूर्व उत्‍साह

नीमच शहर के विभिन्‍न 30 से अधिक स्‍थानों पर रौपे गये 10 हजार से अधिक चम्‍पा के पौधे

विधायक, जिला पंचायत अध्‍यक्ष, कलेक्‍टर एवं अधिकारियों ने रौपे पौधे

नीमच 12 जुलाई 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के आव्‍हान पर एक पेड़ मॉ के नाम अभि‍यान के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, सामाजिक संगठनों, पर्यावरण संरक्षण से जुडी संस्‍थाओं के पदाधिकारियों, अधिकारी, कर्मचारियों, शिक्षकगणों, विद्यार्थियों और आमजनों ने श्‍वेत हरित नीमच अभियान के तहत चम्‍पा के पौधा रोपण के लिए अभूतपूर्व उत्‍साह दिखाया और विभिन्‍न स्‍थानों पर वृहद स्‍तर पर चम्‍पा का पौधा रोपण किया गया।

विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, पार्षदगणों, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, एसडीएम डॉ.ममता खेडे व अन्‍य अधिकारियों ने विभिन्‍न स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं के पदाधिकारियों के साथ कलेक्‍टोरेट परिसर, नीमच नवीन तहसील कार्यालय परिसर स्‍कीम नम्‍बर 36 ग्रीन बेल्‍ट में, एन.एस.जी. ग्रुप, वाटिका में एन.एस.जी. ग्रुप के सदस्‍यों एवं अमृत वाटिका में पेंशनर्स संघ के पदाधिकारियों के साथ वृहद स्‍तर पर चम्‍पा के पौधो का रोपण किया।

विधायक श्री परिहार एवं कलेक्‍टर श्री जैन ने शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 के प्रांगण में जनप्रतिनिधियों, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के पदाधिकारियों, शिक्षकगणों एवं बडी संख्‍या में छात्र-छात्राओं के साथ चम्‍पा के पौधो का रोपण किया।

विधायक श्री परिहार एवं कलेक्‍टर श्री जैन ने श्‍वेत हरित नीमच अभियान के तहत शुक्रवार को जिला चिकित्‍सालय परिसर नीमच, शासकीय पी.जी.कॉलेज नीमच, कोठी स्‍कूल नीमच के परिसर में भी चम्‍पा के पौधो का रोपण किया। इस मौके पर मंदसौर के पूर्व विधायक श्री यशपाल सिह सिसोदिया, पूर्व न.पा.उपाध्‍यक्ष श्री महेन्‍द्र भटनागर, जनभागीदारी समिति के अध्‍यक्ष श्री विश्‍वदेव शर्मा, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, श्रीमती रश्‍मी श्रीवास्‍तव, श्री चंद्रसिह धार्वे एवं अन्‍य अधिकारी, छात्र-छात्राए एवं शिक्षकगण उपस्थि‍त थे। विधायक श्री परिहार, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिह सिसोदिया एवं कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कॉलेज परिसर में स्‍वामी विवेकानन्‍द जी की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण भी किया।

शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय में पौधारोपण:– श्‍वेत हरित नीमच अभियान के तहत कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व अन्‍य अधिकारियों ने श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय नीमच के परिसर में भी चम्‍पा का वृहद पौधारोपण किया। इस मौके पर मेडिकल कालेज का स्‍टाफ, फेकल्‍टी, चिकित्‍सकगण व विभिन्‍न विभागों के अधिकारी उपस्थि‍त थे।

नवीन मण्‍डी प्रांगण में पौधारोपण:- श्‍वेत हरित नीमच अभियान के तहत शुक्रवार को जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड एवं अन्‍य अधिकारियों, मण्‍डी व्‍यापारियों और मण्‍डी स्‍टाफ व्‍दारा वृहद स्‍तर पर चम्‍पा के पौधो का रोपण किया गया।

मण्‍डी सचिव श्री उमेश बसेडिया, मण्‍डी निरीक्षक श्री अनिल सिह परिहार एवं स्‍टाफ सदस्‍यों तथा मण्‍डी व्‍यापारी संघ के सचिव श्री राजेन्‍द्र खण्‍डेलवाल ने अतिथियों का स्‍वागत किया तथा अन्‍त में अतिथियों को स्‍मृति चिन्‍ह भी भेंट किये गये।

एन.सी.सी.एवं स्‍काउट छात्रों ने भी किया पौधारोपण:– श्‍वेत हरित अभियान के तहत बडी संख्‍या में एन.सी.सी. एवं स्‍काउट गाइड के विद्यार्थियों ने कलेक्‍टर कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं कलेक्‍टर कार्यालय भवन के सामने स्‍कीम नम्‍बर 36 के ग्रीन बेल्‍ट में वृहद स्‍तर पर चम्‍पा के पौधे रौपे।

आमजनों ने भी की सहभागिता:- श्‍वेत हरित नीमच अभियान के तहत नीमच के रहवासियों एवं आमना‍गरिकों ने भी वृहद चम्‍पा रौपण अभियान में सहभागिता की। आमजनों ने अपने घरों में बडे गमले में चम्‍पा के पौधे रौपे साथ ही घर के आसपास उपलब्‍ध स्‍थानों पर आम नागरिकों ने चम्‍पा का पौधा रोपण किया।

===============

दिव्‍यांग छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आनलाईन करें

नीमच 12 जुलाई 2024, दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार व्‍दारा वर्ष 2024-25 के लिए राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर www.schoolarships.gov.in दिव्‍यांग विद्यार्थियों के लिये प्री मैट्रिक, पोस्‍ट मैट्रिक एवं टॉप क्‍लास छात्रवृत्ति के पंजीयन 30 जून 2024 से प्रारंभ हो चुके है। आवेदन करने की एवं शैक्षणिक संस्‍था व्‍दारा आवेदन को ऑनलाईन सत्‍यापित करने की अंतिम तिथि 31 अक्‍टूबर 2024 निर्धारित है।

छात्रवृत्ति योजनाओं की विस्‍तृत जानकारी, मार्गदर्शिका राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्‍ध है। जिले के सभी पात्र दिव्‍यांग विद्यार्थियों ऑनलाईन आवेदन, राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर निर्धारित समयावधि पूर्व संबंधित शैक्षणिक संस्‍थानों के माध्‍यम से कर सकेंगे।

=================

पूर्व सैनिक सुरक्षा कर्मियों की भर्ती के लिए सम्‍पर्क करें

नीमच 12 जुलाई 2024, म.प्र.पॉवर जनरेटिंग कंपनी, गांधीसागर, तहसील भानपुरा जिला मंदसौर(म.प्र.) में तीन सशस्‍त्र, सुरक्षा कर्मियों के पद के लिए इच्‍छुक पूर्व सैनिक 15 जुलाई 2024 तक जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय मंदसौर में किसी भी कार्य दिवस(सोमवार से शुक्रवार) में उपस्थित होकर आवेदन जमा करवा सकते है। सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों, की भर्ती के लिए इंटरव्‍यू 18 जुलाई 2024 को किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) में जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय मंदसौर के फोन नम्‍बर 07422-299117 पर संपर्क किया जा सकता है।

==========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}