विधायक डंग को सामुदायिक भवन की भूमि आवंटित करने हेतु आवेदन सौंपा

शामगढ:- आलमगढ़ शामगढ़ में स्थित पीर बाबा की दरगाह के सामने सामुदायिक भवन की भूमि आवंटित करने हेतु पूर्व केबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक हरदीपसिंह डंग को आवेदन सौंपा गया ज्ञात रहे वार्ड नम्बर 15 के आलमगढ़ में सर्वे नं. 1432/1/1 पै.भूमि पर पीर बाबा की दरगाह कई सालो सेजुनापानी रोड़ से अन्दर की ओर स्थित है पीर बाबा दरगाह परिसर के अन्दर जमात खाना सामुदायिक भवन भी कई वर्षों से बना हुआ है वर्ष 2006 में तहसीलदार द्वारा 200/125 वर्ग फिट तारफेसिंग की अनुमति प्रदान की गई थी लेकिन तार फेन्सिग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है उक्त भूमि शासन के खसरा नकल में दर्ज की गई है जबकी मौके पर पीर बाबा दरगाह जमात खाना (सामुदायिक भवन) एवं रसोई घर, शौचालय व खुली भूमि मिलाकर 140/125 जिसका क्षेत्रफल 17500 वर्ग फिट है उक्त भूमि के तीन दिशा में आम नागरिको के आवागमन हेतु सी.सी रोड़ बन गए है बाकी बची भूमि पीर बाबा दरगाह परिसर के नाम से आवंटित करवाकर शासकीय खसरा नकल में उक्त भूमि को बढ़ाने हेतु परिषद का प्रस्ताव कर माननीय कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को अवगत कराने का कष्ट करें। इस दौरान वार्ड 15 पार्षद फारुख मेव , अंजुमन कमेटी सदर मकसूद खान , सईद खान पत्रकार जावेद हुसैन उपस्थित रहे।