एलची में ग्राम पंचायत के जिम्मेदार करवा रहे रात के अंधेरे में तालाब में अवैध उत्खनन, ग्रामीणों ने कहा उत्खनन बना कमाई का जरिया

*******************
मंदसौर:- ग्राम पंचायत एलची में इन दिनों तालाब में अवैध उत्खनन जोरो पर चल रहा न प्रशासन का न खनिज विभाग का खौफ है।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच पति और सहायक सचिव अवैध उत्खनन के साथ अवैध ट्रॉलियों की अवैध वसूली भी की जा रही एक ट्राली 250 से 300 रूपए में रोजाना बेची जा रही है। तालब निर्माण को सरपंच ने पैसे कमाने का जरिया बना रखा है शासन को चुना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है जो काम मजदूर से होना था मनरेगा के अनुसार वो काम आज सरपंच और सचिव के द्वारा सुरेश साहू की JCB द्वारा चलाए जा रहा है और तालब में अभी तक एक मजदूर भी नही लगा इस विषय में सहायक सचिव की दादागिरी और मनमानी चरण सीमा पर है। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत ने तालाब को कमाने का जरिया बना डाला।