भानपुरा व जिले के मठ मंदिरों की जमीन पर कब्जा करने को लेकर गोस्वामी समाज ने दिया ज्ञापन

भानपुरा व जिले के मठ मंदिरों की जमीन पर कब्जा करने को लेकर गोस्वामी समाज ने दिया ज्ञापन
सीतामऊ।दशनाम गोस्वामी समाज मंडल सीतामऊ के नेतृत्व में एवं अन्य मंडलों के महंत व समाज जनों द्वारा 15 दिसंबर मंगलवार को भानपुरा व जिले के मठ मंदिरों की जमीन पर कब्जा करने को लेकर राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी जनपद सीईओ डॉ प्रभांशु सिंह को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में कहा गया कि भानपुरा मठ जिले के मठ मंदिरों की जमीन पर भू माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है और भानपुरा मठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य श्री ज्ञानानंद जी तीर्थ व स्वामी श्री वरुणानंद तीर्थ के ऊपर कई बार अन्य जगहों पर प्राण घातक हमले हुए हैं जिसको देखते हुए पूर्व की तरह सुरक्षा दी जावे। तथा मठ मंदिरों की जमीन पर किए गए कब्जे से तुरंत हटाकर मठ मंदिरों की जमीन वापस दी जावें। सभी दशनाम गोस्वामी समाज मंडल महंतों को भी उच्च मान सम्मान दिया जावे। इस दौरान दशनाम गोस्वामी समाज मंडल सीतामऊ महंत दीपक गिरी के नेतृत्व में मंडल के मुकेश गिरी साताखेड़ा दिनेश गिरी जालीनेर मंडल महंत किशोर गिरी दशपुर मंडल महंत दयालगिरी नाहरगढ़ मंडल महंत कैलाश गिरी समरथ पूरी राकेश गिरी खेताखेड़ा योगेशपुरी ढिकनिया संतोष गिरी कचरू गिरी महुआ बाबू पूरी महुआ नाहर सिंह सिसौदिया आदि समाज जन उपस्थित रहें।



