पिपलियामंडी पुलिस टीम की सक्रियता से स्मैक की तस्करी करते तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा

/////////////////////////////////////
आरोपी के कब्जे से कुल 976 ग्राम स्मैक तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक MP14NF1479 जप्त की गयी
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र कुमार सौलंकी के मार्गदर्शन में उनि नितीन कुमावत इंचार्ज थाना प्रभारी व उनि रितेश नागर चौकी प्रभारी पिपलियामंडी के कुशल नेतृत्व में पुलिस चौकी पिपलियामंडी की पुलिस टीम द्वारा पौवल्ली फंटा कनघट्टी रोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल के चालक कैलाशचन्द्र पिता कन्हैयालाल लोधा उम्र 40 साल निवासी लसुड़ावन थाना अफजलपुर जिला मंदसौर के कब्जे से दो पैकेटों में रखी कुल 976 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक को जप्त किया जाकर थाना पिपलियामंडी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 166/2024 धारा 8/21 NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी से जप्तशुदा स्टैंक के स्रोत के संबंध में पुछताछ करते उसके द्वारा जासिन निवासी जावरा के द्वारा स्मैक मंगवायी जाना बताया है, जिसकी तलाश जारी है।
गिर. आरोपीः-कैलाशचन्द्र पिता कन्हैयालाल लोधा उम्र 40 साल निवासी लसुडावन थाना अफजलपुर जिला मंदसौर
फरार आरोपीः– जासिन निवासी जावरा जिला रतलाम (म.प्र.)
जप्त मश्रुका – कुल 976 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक किमती 02 करोड़ रुपये तथा मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक MP14NF1479 कीमती 50,000/- रुपये
पुलिस टीमः –उक्त कार्यवाही में उनि नितीन कुमावत, इंचार्ज थाना प्रभारी पिपलियामंडी, उनि रितेश नागर चौकी प्रभारी पिपलियामंडी, कार्य सउनि धर्मवीर सिंह यादव, कार्य प्रआर राजवीर सिंह यादव, कार्य प्रआर भुपेन्द्र सिंह, आर शांतिलाल गुर्जर, आर वाजिद खान, आर अविनाश जैन, आर चालक सुन्दर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।