एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कुरावन गौशाला बाउंड्री में वृक्षारोपण किया गया

======================
कुरावन गौशाला बाउंड्री में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत शामगढ़ तहसीलदार एवं जनपद सीईओ गरोठ ,सायक यंत्री संजिव कुमार आर्य, उपयंत्री रुपेश सोनगरा ,हल्का पटवारी बंसीलाल बोराना एवं, ग्राम पंचायत सरपंच दीपक मालवीय, सचिव लालचंद भास्कर, सहायक सचिव भरत मालवीय, एवं ग्राम वासियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण के पश्चात शामगढ़ तहसीलदार जनपद सीईओ ने कल हुए शासकीय जमीन अतिक्रमण के विवाद की जगह का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अतिक्रमण धारी मदनलाल को वृक्षारोपण एवं काम नहीं रोकने की समझाइए दी गई अगर आगे से किसी भी प्रकार का ऐसा वाद विवाद किया तो प्रशासन उच्च कार्य करेगा।
कुरावन वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद मौके पर मौजूद कुरावन ग्राम वासियों द्वारा शामगढ़ तहसीलदार एवं जनपद सीईओ को गौशाला की जमीन पर पका अतिक्रमण करने के बाद भी उक्त व्यक्ति द्वारा रिक्त भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसे हटाने को लेकर ज्ञापन दिया गया।
अब देखना यह है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई कार्रवाई होगी या ऐसे ही ज्ञापन ज्ञापन चलता रहेगा।