औरंगाबादबिहारमांगसमस्या

बिहारी बिगहा से मुख्तियारपुर सड़क बद से बत्तर शीघ्र निर्माण नही किया गया तो बरसात के दिनो मे आवागमन होगी बाधित

ओबरा :– बिहारी बिगहा से मुख्तियारपुर सड़क बद से बत्तर शीघ्र निर्माण नही किया गया तो बरसात के दिनो मे आवागमन होगी बाधित

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता

ओबरा प्रखंड के चंदा पंचायत के रामनगर बिहारी बिगहा से मुख्तियारपुर जाने वाली सड़क की स्तिथि बद से बदतर हो गई है इन सड़को पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है बताया गया की सड़क का मिट्टी कार्य 10 वर्ष पूर्व शुरू कराया गया था पर वह भी अधूरा छोड़ दिया गया इन सड़को को बनाने को ले जनप्रतिनिधि भी उदासीन रहे जो आज तक सड़क का निर्माण नही हुआ और आम लोग इस समस्या से जूझ रहे है बिहारी बिगहा से मुख्तियारपुर की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है वैसे स्थिति में सड़को का निर्माण होना काफी हदसेयादास्पक सा लगता है ग्रामीणों ने बताया की सड़क की मरम्मती हेतु स्थानीय विधायक एवम सांसद को भी अवगत कराया गया है स्थानीय निर्वाचित मुखिया चंदन कुमार ग्रामीण बिरेंद्र सिंह ने बताया की सड़क का मरम्मती बरसात से पूर्व नही कराया गया तो बरसात के दिनो मे रास्ता अवरुद्ध होने के कारण आवागमन बाधित हो जाएगा बताया की मुख्तियारपुर जाने का एक ही सुलभ रास्ता है जो अभी तक निर्माण नही हो सका यहां के ग्रामीणों के लिए मूलभूत सुविधाएं का अभाव है सड़क निर्माण नही होने से अन्य लोगो को काफी परेशानियां हो रही है बताया की बरसात के दिनो मे उबड़ खाबड़ रास्ता रहने के कारण पानी से भर जाता है सड़क के किनारे नाला है वैसे स्थिति में सड़क का निर्माण होना काफी आवश्यक है बरसात के दिनो मे छात्रों को शिक्षण कार्य विद्यालय जाने मरीजों को चिकित्सा हेतु जाने के लिए काफी परेशानियां का सवक बनता है ग्रामीणों ने कहा की जल्द सड़क का निर्माण नही हुआ तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी बता दे की बुरी तरफ उबड़ खाबड़ हो गए है सूखे के मौसम में यह हाल है तो बरसात के दिनो मे क्या होगा इसे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}