गरोठ वात्सल्य अभियान अंतर्गत विशेष मंगल दिवस आयोजित

गरोठ–महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना गरोठ वात्सल्य अभियान अंतर्गत सेक्टर गरोठ प्रथम अंतर्गत वार्ड नंबर 1 आंगनवाड़ी केंद्र पर विशेष मंगल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यवेक्षक रेखा सोनी द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत पंजीयन व पोषण एवं स्वास्थ्य अंतर्गत आहार मे पोषण विविधता हेतु विटामिन मिनरल, कार्बोहाइड्रेट, आइरन प्रोटीन आदि पोषक तत्वो को किस तरह शामिल किया जाना चाहिए एवं हमारे भोजन मे सभी पोषक तत्वो को शामिल किया जाना चाहिए, एवं गर्भवती माताओ को अतिरिक्त आहार का सेवन करना चाहिए, एवं आइरन एवं कैल्शियम की गोली का सेवन व 2 टिटनेस के टीके गर्भावस्था के दौरान लगाना बहुत ही आवश्यक है, व दिन मे गर्भवती माता को 2 घंटे आराम करना चाहिए, ताकि शिशु हष्ट पुष्ट रहे, उसका विकास ठिक से हो पाये, एवं 1000 दिवस के बारे मे एवं विभाग की सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. ..एवं दस्तक अभियान अंतर्गत एएनएम सुलोचना जोशी द्वारा गर्भवती धात्री एवं बच्चों का टीकाकरण ,विटामिन ए ,आयरन सिरप पिलाई गई, एवं सभी महिलाओं को स्वच्छता साफ सफाई एवं हाथ धुलाई के चरणों के बारे में बताया गया एवं ORS घोल किस प्रकार बनाते हैं, विधि बताई गई.. पौधारोपण किया गया, वह वायुदूत ऐप पर फोटो अपलोड किए गए, एवं बच्चों का वजन लंबाई ली गई, कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करने हेतु समझाइश कार्यक्रम में एएनएम सुलोचना जोशी,MPW दिनेश जोशी,, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी पवार, सहायिका सुशीला ग्वालl,आशा कार्यकर्ता उषा दीवान एवं सभी गर्भवती धात्री माताएं, बच्चे ,एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।