मंदसौर जिलासमस्यासीतामऊ

 शीतला माता मंदिर पर अतिक्रमण को लेकर कहार समाज के लोगो ने दिया धरना

==========

सीतामऊ -नगर मे शीतला माता मंदिर परिसर मे निर्माण कार्य को रोककर कारीगरों से असामाजिक तत्वो द्वारा बदसलुकी कर धमकी दी गई और मंदिर परिसर मे गन्दगी करना और अतिक्रमण के चलते कहार समाज के समाजजन और सभी हिन्दू भाइयो ने नगर परिषद मे धरना दिया धरने मे बजरंग दल के विभाग सह सयोजक दिग्विजय सिंह जी चौहान बजरंग दल के जिला संयोजक अनिल जी धनगरऔर भाजपा नेता पुरण जी बैरागी भी धरने के दौरान उपस्थित रहे और धरने के बावजूद कोई अधिकारी समाजजन की सुध लेने नहीं पंहुचा

जिसके बाद जितेन्द्र सिंह तोमर ( मण्डल महामंत्री ) की प्रशासनिक अधिकारी वर्मा जी से कहा सुनी हो गई कि महिलाए धुप मे खड़ी रही समाज के वरिष्ठ आयु के लोग धुप मे खड़े रहे और आप समस्या सुनने आप इतनी देर से आए और कार्यकर्ताओ का फोन उठा नहीं रहे है फिर उन्ही पर आप गुस्सा हो गए बात ही बात मे तहसीलदार वर्मा को उनकी गलती महसूस हुई और साथ मे आपका शिष्टाचार वाला व्यवहार समाजजन के साथ शुरू हुआ और समाजजन की शिकायत के अनुसार प्रशासन से हिन्दू समाज ने अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार वर्मा , cmo माथुर को नगर पंचायत मे बात सुनने के बाद और समाजजन द्वारा कार्यवाही की मांग की गई और निर्माण कार्य को प्रशासन की मौजूदगी मे कार्य को शुरू करने पर सहमती बनी और अतिक्रमण पर कार्यवाही प्रशासन द्वारा कार्यवाही की कहा गया इस दौरान कहार समाज के गोपाल, दिनेश पंथी, रोहित, लक्ष्मण, हीरालाल, लखन, महेश दीपक मनोहर, कृष्णा कालू, पवन भारिवार , दीपक भारिवाबजरंग दल के विभाग सहसयोजक दिग्विजय सिंह जी चौहान बजरंग दल जिला संयोजक अनिल जी धनगर, पुरण बैरागी (विधायक प्रतिनिधि ), और साथ ही हितेश, जितेन्द्र, व युवा जन उपस्थित थे।

कहार समाज के अध्यक्ष किशन पंथी, और दिनेश पंथी, लक्ष्मण पंथी, राजेश भारीवार, शंकर चौहान, गोपाल, मनोहर परमार, कृष्णा भारिवार, पवन भारिवार, शिवा भारिवार, कैलाश कचुमरिया, विशाल भारिवार, भेरू पंथी, राहुल पंथी, शंकर चौहान, नीलेश मौर्य , प्रकाश, हीरालाल, नीलेश, दीपक भारिवार , और कहार समाज के सभी युवा लडके व पुरुष, महिलाए और समस्त समाजजन उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}