कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला
अध्यापक शिक्षक संवर्ग के क्रमोन्नति आदेश जारी, खुशी की लहर व्याप्त
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने क्रमोन्नति से वंचित शिक्षक संवर्ग की सूची जल्दी जारी करने की मांग की
मंदसौर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्याम मीणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग के 12 वर्ष पूर्ण होने पर क्रमोन्नति के आदेश जून 2006 वालों को जून 2018 में हो जारी हो जाने थे किंतु राज्य शासन के अधिकारियों की लेटलतीफी की वजह से इनके क्रमोन्नति आदेश आज दिनांक तक लंबित थे। लेकिन राज्य शासन ने विधानसभा चुनाव पूर्व अध्यापक शिक्षक संवर्ग के क्रमोन्नति के आदेश जारी करने का आदेश जारी किया। उसके पश्चात अध्यापक शिक्षक संवर्ग को विधानसभा चुनाव पूर्व आदेश जारी हो जाने थे, लेकिन चुनाव आचार संहिता व बाद में लोकसभा चुनाव की व्यवस्था के कारण आदेश जारी नहीं हो सके। आज दिनांक 10.7.2024 को मंदसौर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी ने अध्यापक शिक्षक संवर्ग के प्राथमिक शिक्षकों के 12 वर्ष पूर्ण व प्राथमिक शिक्षकों के 24 वर्ष पूर्ण होने पर क्रमोन्नति के आज पहले चरण के आदेश आज जारी कर दिए। उक्त आदेश को जारी करवाने के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारियों व आम अध्यापकों ने बहुत प्रयास किए,इस आदेश के जारी होने से अध्यापक शिक्षक संवर्ग में खुशी की लहर है।जिन साथियों के पहले चरण में नाम नहीं आए है वो चिंतित न हो ये पहला चरण है अभी तो आधे आदेश आना बाकी है ।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी व इस कार्य को सम्पन्न करने में लगे सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करता है एवं साथी ही निवेदन करता है कि क्रमोन्नति से वंचित रहे प्राथमिक शिक्षक व माध्यमिक शिक्षक संवर्ग के साथियों का भी जितना जल्दी संभव हो सके आदेश जारी करने का कृपा करे। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिले के समस्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथियों को बधाई प्रेषित करता है।उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष श्याम मीणा ने दी है।