श्री श्याम मित्र मंडल दलौदा की नवीन कार्यकारिणी का गठन, पाटीदार अध्यक्ष,राजोरा बने सचिव

====================
दलौदा ,राजकुमार जैन । श्री श्याम मित्र मंडल दलौदा की एक बैठक मंगलवार के दिन आयोजित हुई बैठक में 2023/2024 के कार्यकाल का लेखा जोखा किया गया साथ ही पिछले 17 वर्ष से चल रहे श्री श्याम मित्र मंडल के 18 वर्ष में नवीन कार्यकारिणी गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री मुकेश पाटीदार एलची को बनाया गया साथ ही उपाध्यक्ष श्री रमेश साहू, सचिव राजेश राजोरा, कोषाध्यक्ष हरीश सेठिया एवम मीडिया प्रभारी श्री हेमंत धनोतिया को बनाया गया श्री श्याम मित्र मंडल के समस्त सदस्य द्वारा नवीन कार्यकारिणी का स्वागत किया गया साथ ही मित्र मंडल द्वारा निर्णय लिया गया की दलौदा नगर में प्रत्येक सामाजिक कार्य को करना पहली प्राथमिकता हे साथ ही सावलिया सेठ तक पेदल यात्रा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर दलौदा से सांवलिया जी तक निकालना, शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर में भव्य श्याम कीर्तन का आयोजन करना साथ ही दीपावली के द्वितीय दिवस अन्नकूट महाप्रसादी का वितरण बालाजी मंदिर दलौदा पर करना एवम शिव मंदिर स्टेशन रोड दलौदा पर प्रति श्रवण सोमवार को खीर महाप्रसाद का वितरण करना सहित कई निर्णय लिए गए श्री श्याम मित्र मंडल की बैठक में निर्वतमान अध्यक्ष अमित सोनी, नव गठित अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, उपाध्यक्ष रमेश साहू , सचिव राजेश जी राजोरा, कोषाध्यक्ष हरीश सेठिया, मीडिया प्रभारी हेमंत धनोतिया, बलराम पप्पू पाटीदार, गोपाल कुमावत, चंद्र शेखर चौधरी, नटवर लाल गुगर , कंवर लाल राठौड़, बंटी शर्मा,गोपाल दुबे, नितिन गुप्ता, राकेश सिंह केलवा, मनोहर खारिवाल, महेश पाटीदार, कालू भाई सिंधी, जयपाल सिंह सिसोदिया, श्याम पंवार, गोपाल मोगिया, राजेश खटोड़, जितेंद्र जी कामराज, राजू पाटीदार , सुनील जोशी, नागेश पालीवाल, प्रहलाद चौधरी, रामदास बैरागी सहित उपस्थित थे ।