विशनियां के सरपंच ने महिला को लाडली बहना योजना आवास देने के बहाने बुलाया घर, फिर बंद कमरे में किया ये घिनोना काम

**********
शामगढ़। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी लाडली बहनों के लिए रात दिन एक कर उनके सम्मान को कायम रखने के लिए प्रतिमाह खाते में निधि पहुंचा रहे हैं। इस लाडली बहना योजना में मकान दिलाने के बहाने झांसा देकर पंचायत सरपंच ने शिवराज की लाडली बहन के साथ बलात्कार किया है।
मामाजी के प्रदेश में एक जनप्रतिनिधि ने शिवराज सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज लाडली बहनों के लिए प्रतिमाह एक हजार से बड़ा कर 1250 रुपए किया उससे ठीक एक दिन पहले लाडली बहना योजना में मकान दिलाने के नाम पर मंदसौर जिले की विशनियां ग्राम पंचायत सरपंच गोविंद सिंह द्वारा विधवा महिला के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। महिला को बताया गया की लाडली बहना योजना के अंतर्गत उसका मकान आया है कागज ले कर पंचायत आ जाओ। महिला के पंचायत पहुंचने पर फोटोकॉपी के बहाने घर पर बुलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया गया।
महिला का आरोप है कि नारू सिंह, तूफान सिंह, मनोहर सिंह इन तीनो ने मिलकर गोविंद सिंह के कमरे में धक्का दिया तथा बाहर चले गए। इसके बाद गोविंद सिंह द्वारा विधवा महिला के उसकी इच्छा के विरुद्ध दो बार बलात्कार किया गया। इतना ही नहीं आरोपी गोविंद सिंह द्वारा नार सिंह, तूफान सिंह और मनोहर सिंह के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी जबरदस्ती की गई, जिसकी बात ना मानने पर महिला से गले की माला एवं कान की सोने की बालियां छीन ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पालखंडा की रहने वाली महिला गुरुवार को मंदसौर उच्च अधिकारियों के पास पहुंची। उसका आरोप था कि शामगढ़ थाने पर उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। उसके बाद शुक्रवार को शामगढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी गोविंद सिंह पर धारा 376 में प्रकरण दर्ज किया और उसके साथी नारू सिंह, तूफान सिंह, मनोहर सिंह निवासी विशनिया और कालू सिंह निवासी पालखंडा पर भी प्रकरण दर्ज कर लिया है।
शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी द्वारा बताया गया कि महिला पंचायत के काम से गई थी उसे कागज ले के घर बुलाया और नशे में सरपंच गोविन्द सिंह ने उक्त महिला के साथ गलत काम किया।