बाइक चलाते समय अचानक सामने आया कुत्ता, पीछे बैठे पिता की मौत:बेटा बोला- हेलमेट पहना था, इसलिए मैं बच गया

इंदौर के भागीरथपुरा में सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई। जबकि हेलमेट पहने बैठे बेटे को हाथ और पैर में मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि बेटा पिता को लेकर टाइफाइड की दवा लेने जा रहा था। इस दौरान कुत्ते के गाड़ी के सामने अचानक आने से हादसा हो गया।
पुलिस के मुताबिक घटना भागीरथपुरा की है। यहां विकास (49) पुत्र जगन्नाथ मंडल निवासी गंगा विहार कॉलोनी की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि बेटा राजिक मंडल घायल हुआ है। बेटे ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे वह पिता को साथ लेकर टाइफाइड की दवा लेने राजबाड़ा जा रहे थे।
भागीरथपुरा के नजदीक बाइक के सामने अचानक कुत्ता दौड़कर आ गया। उसे बचाने के चलते तेजी से ब्रेक लगाया तो बाइक फिसल गई। इससे पिता और बेटा दोनों नीचे गिर गए। पीछे बैठे पिता के सिर में चोट आई। उन्हें तत्काल एमवाय अस्पताल ले गए। लेकिन यहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
बेटे राजिक ने कहा कि मैंने हेलमेट पहनी थी, इस वजह से मेरा सिर बच गया। विकास पेशे से बुटीक का काम करते थे। वे पत्नी और दो बेटों के साथ रहते थे।
तीन हादसों में तीन की मौत
शहर में तीन अन्य हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें प्रतापसिंह (45) पुत्र शिवनाथ निवासी बाणंगगा को देवगुराडिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दूसरी घटना राजेन्द्र नगर इलाके में हुई। यहां दीपक (28) निवासी छोटी खरगोन को चोइथराम मंडी के यहां अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस परिवार के बारे में जानकारी निकाल रही है। इसी तरह इमामुद्दीन (60) निवासी कोहिनूर कॉलोनी की आजाद नगर में सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।