समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 जुलाई 2024
///////////////////////////////////////////
नवीन कानूनों का उद्देश्य त्वरित न्याय एवं अनुसंधान में पारदर्शिता लाना है-श्री जैन
नवीन कानून न्याय की अवधारणा पर आधारित है- कलेक्टर
नवीन कानून व्यवस्था एवं भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन
नीमच 9 जुलाई 2024, जिले में नवीन कानून व्यवस्था एवं भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दिनेश जैन की उपस्थिति में मंगलवार को राजस्व एवं जिला अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री जैन ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि, अपराधों की जांच प्रक्रिया में तेजी लाने और पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने के उद्देश्य से तीन नवीन कानून लागू किये गये है। उन्होंने बताया कि, भारतीय दण्ड प्रक्रिया 1973 के स्थान पर दण्ड प्रक्रिया संबंधी विधिकों को समेकित और संशोधित करने के लिए संसद द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के रूप में एक नवीन कानून पारित किया गया है। प्रशिक्षण में नवीन कानूनों के तहत राजस्व अधिकारियों की भूमिका एवं समय-सीमा तथा कार्यवाही के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। नवीन कानून, त्वरित न्याय की अवधारणा पर आधारित है।
डी.पी.ओ.श्री चंद्रकांत नाफडे ने प्रशिक्षण में बताया, कि नवीन कानून का उद्देश्य पीड़ित केन्द्रित, त्वरित न्याय, आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान तथा अनुसंधान में पारदर्शिता लाना है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में कुल 39 अध्याय, 531 धाराएं और दो अनुसूचियाँ है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) और आई.सी.जे.एस., संकलन एप्प, साक्ष्य एप्प, ई-विवेचना एप्प आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि, नवीन कानूनों में ई-रिकॉर्ड का प्रावधान किया गया है, जिसके अंतर्गत जीरो एफआईआर, ई-एफआइआर और चार्जशीट डिजिटल होंगे और इलेक्ट्रॉनिक तरीके से शिकायत दायर करने पर नियत समय में दर्ज करने का प्रावधान है। नये कानून में डिजिटल साक्ष्य, फोरेंसिक साक्ष्यों के महत्व को बढ़ाया गया है। हर कार्यवाही की समय-सीमा को निर्धारित किया गया है। अपराधों की विवेचना पूर्ण कर चार्जशीट पेश की समय-सीमा का निर्धारण किया गया है। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, सभी डिप्टी कलेक्टर, पुलिस अधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
===============
एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत सी.आर.पी.एफ. व्दारा एक हजार पौधो का रोपण
नीमच 9 जुलाई 2024, केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविधालय, केरिपुबल, नीमच द्वारा वर्ष 2024 में 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी शुरुआत 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्थान के प्राचार्य पुलिस महानिरीक्षक संदीप दत्ता द्वारा की गई। इसी क्रम में सोमवार को के.रि.पु.बल के परिसर में लगभग 1000 पौधे “एक पेड़ माँ के नाम अभियान ” के तहत लगाए गए। पौधा रोपण का शुभारम्भ श्रीमती रजनी दत्ता द्वारा पौधा लगाकर किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य श्री संदीप दत्ता, कमाण्डेन्ट श्री वेद प्रकाश, जिला वन मण्डलाधिकारी श्री एस.के.अटोदे, ए.डी.जे. नीमच श्रीमती नजमा बेगम, संस्थान के अन्य अधिकारीगण हार्टफुलनेस संस्था के सदस्य, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य, केरिपुबल परिवार के प्रशिक्षक, प्रशिक्षाणार्थी, महिलाये एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर, पौधारोपण किया और संकल्प लिया, कि जो पौधे लगाए हैं, उनकी अच्छी तरह से देखभाल करेंगे और पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनेंगे।
==================
‘’विकसित भारत की नई पहचान परिवार नियोजन हर दम्पति की शान’’ की थीम पर
विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण माह मनाया जावेगा
जिले में 11 जुलाई से 11 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
नीमच 9 जुलाई 2024, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि जिले में विश्व जनसंख्या स्थरीकरण माह का आयोजन 11 जुलाई से 11 अगस्त तक किया जा रहा है। इस माह में विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रो पर परिवार नियोजन के स्थाई एंव अस्थाई साधनों की सुविधाए लक्ष्य दंपति को प्रदान की जावेगी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया ने बताया कि हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस मनाया जाता है।
भारत सरकार द्वारा इस वर्ष की थीम ‘’विकसित भारत की नई पहचान – परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान’’ रखी गई है। इस थीम के आधार पर जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण माह आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान को दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाडे का आयोजन किया गया है। जिसमें आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर घर दस्तक देकर समस्त हितग्राहीयों को वास्केट आफ च्वाईस के अंतर्गत गर्भ निरोधक साधन कंडोम, ओरल पिल्स, गर्भनिरोधक छाया गोली, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली, आय.यु.सी.डी. तथा अंन्तरा इंजेक्शन के बारे में विस्तार से समझाया जायेगा। ऐसे दंपत्ति जो जनसंख्या नियंत्रण के स्थाई साधानो को अपनाना चाहते है उनकी लाईन लिस्टींग तैयार की गई है। 11 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होने वाले सेवा प्रदायगी सप्ताह में इन चिन्हित दंपत्तियों को पुरूष, महिला नसबंदी की सेवाए दी जावेगी। अभियान के सफल आयेाजन के लिये ग्रामीण क्षैत्र मे विशेष प्रचार प्रसार किया जा रहा है। एच.आर.एच.एस. की टीम द्वारा विशेष रूप से महिला एवं पुरूष नसबंदी के लिये सर्जन उपलब्ध कराए जाऐंगे। डी.एच.ओ. डा.बी.एल.सिसोदिया ने पात्र हितग्राहीयो से परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत सुविधाओ का लाभ उठाने की अपील की है।
====================
जिले के 15 गांवो में 11 जुलाई को राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का किया जावेगा समाधान
नीमच 9 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 11 जुलाई 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले की सभी तहसीलों के 15 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर लगाए जाएगें।
अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच ने बताया, कि गुरूवार 11 जुलाई को इस अभियान के तहत नीमच नगर तहसील के ग्राम लेवडा व जेतपुरा, नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम सिरखेडा व रानपुर, जीरन तहसील के गाँव पिपलिया व्यास व ग्वाल तालाब, जावद तहसील के ग्राम घोटा ढाबी, मनासा तहसील के ग्राम खेडी, अखेपुर एवं शिवपुरिया, सिंगोली तहसील के ग्राम धोगंवॉ, टोकरा एवं तरोली, रामपुरा तहसील के गाँव पगाराखुर्द में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँवों में शिविरों की सूचना ग्रामीणों और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
========
कर्मचारी आवासीय कॉलोनी कनावटी में अवैध अतिक्रमण हटवाएं-श्री जैन
कलेक्टर श्री जैन ने की जनसुनवाई-111 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच, 9 जुलाई 2024, म.प्र.राज्य कर्मचारी आवास निगम की कनावटी स्थित आवासीय कॉलोनी के मुख्य मार्ग एवं कॉलोनी में स्थित अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को जनसुनवाई में कर्मचारी आवास कॉलोनी के रहवासियों के आवेदन पर सुनवाई करते हुए तहसीलदार नीमच को दिए। सांडियां की लीलाबाई बेवा राधेश्याम ब्राह्मण के आवेदन पर पुत्र एवं पुत्र वधू व्दारा मारपीट करने एवं मकान से बेदखल करने, कृषि भूमि पर कब्जा करने की शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम मनासा को निर्देश दिए कि वे भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आवेदिका को मकान व भूमि का कब्जा दिलाए। ग्राम बधवा रतनगढ के धर्मेन्द्र गुर्जर ने सौर ऊर्जा प्लांट भगवानपुरा में पिछले सात सालों से काम करने के बावजूद अचानक कार्य से निकाल देने पर कार्यवाही कर पुन: रखवाने के अनुरोध पर कलेक्टर ने एसडीएम जावद को सौर ऊर्जा कम्पनी से चर्चा कर निराकरण करवाने के निर्देश दिए। जमुनिया खुर्द के कारूलाल के आवेदन पर पुत्र वधु का नाम समग्र आईडी से हटवाने के निर्देश जनपद सीईओ नीमच को दिए गए।
दिव्यांग मेला आयोजित किया जावे- कलेक्टर
जनसुनवाई में दिव्यांग वत्सल भाटी निवासी नीमच सिटी के आवेदन पर कलेक्टर श्री जैन ने दिव्यांगजनों के लिए जिला मुख्यालय पर दिव्यांग रोजगार मेला आयोजित कर दिव्यांगजनों और कम्पनियों को मेले में बुलाकर दिव्यांगजनों को पात्रतानुसार रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री जैन एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड ने 111 आवेदकों की समस्याएं सुनकर, उनका निराकरण करने के निर्देश सम्बंधित जिला अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में रामपुरा की मंजूबाई, विनोबागंज नीमच की भगवती जैसवार, गोठडा के मदनलाल बंजारा, रूपपुरा के मदनलाल जाट, कुचबंदिया की रजनी ओटवाल, कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी के ओमप्रकाश, यादवमण्डी नीमच सिटी के कालुराम, इंदिरा नगर नीमच के राकेन्द्र वर्मा, बरडिया के मन्नालाल, सिरखेडा के करणसिह, अमरपुरा की मंगलाबाई, नाली मझरा की आशा, छोटी सादडी के सत्यनारायण, खजुरी के शंभुलाल, नीमच की लक्ष्मीबाई, सिंगोली के अशोक कुमार, खजूरिया के रतनलाल, ढाबी की रेखाबाई, नीमच की राबिया हुसैन, नीमच की रूपा, एकता कालोनी नीमच की राधा भील, नीमच के कैलाश कर्णिक, जयसिहंपुरा की श्यामुबाई, बघाना के विष्णु कुमार शर्मा, बिसलवास कलां के विनोद बैरागी, बघाना की दयावन्तीबाई ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर, समस्याएं सुनाई।
=========================
जनसुनवाई में पेंशन स्वीकृति आदेश पाकर खुश हुआ मांगीलाल
कलेक्टर श्री जैन ने सौंपा मांगीलाल को पेंशन स्वीकृति आदेश
नीमच, 9 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा मंगलवार को जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। जनसुनवाई में मालाहेडा निवासी वृद्ध मांगीलाल पिता हीरालाल ने उपस्थित होकर कलेक्टर से वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने जनपद सीईओ मनासा को मांगीलाल पिता हीरालाल को तत्काल वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में ही मांगीलाल को 600 रूपये प्रति माह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पेंशन स्वीकृत कर दी गई। कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में ही मांगीलाल को छह सौ रूपये प्रतिमाह पेंशन स्वीकृति का आदेश प्रदान किया। कलेक्टर श्री जैन के हाथों तत्काल पेंशन स्वीकृति आदेश पाकर वृद्ध मांगीलाल खुशी-खुशी म.प्र.सरकार व प्रशासन को धन्यवाद देते हुए अपने घर को रवाना हो गया।
==============
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज
नीमच, 9 जुलाई 2024, जिले में आगामी दिनों में धार्मिक पर्वो, त्यौहारों के मद्देनज़र जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज 10 जुलाई 2024 को शाम 5 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई है। एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने शांति समिति के सभी सदस्यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया।
===========
दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजनांतर्गत माह जुलाई का खाद्यान्न आवंटित
नीमच, 9 जुलाई 2024, आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल व्दारा दीनदायाल अंत्योदय रसोई योजनांतर्गत हेतु सभी जिलों को माह जुलाई, 2024 हेतु गेहूं, 3883 क्विंटल एवं फोर्टीफाईड चावल, 971 क्विंटल (कुल खाद्यान्न, 4854 क्विंटल) का आवंटन जारी किया गया है। उक्त आंवटन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग व्दारा निर्धारित मापदण्ड प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 160 ग्राम गेहूं एवं 40 ग्राम फोर्टीफाईड चावल की मात्रानुसार जारी किया जा रहा है। माह जुलाई 2024 का जिलेवार खाद्यान्न आवंटन पत्रक संलग्न है।
योजनांतर्गत गेहूं एवं फोर्टीफाईड चावल का प्रदाय एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर से किया जाएगा। प्रदाय किए जाने वाले गेहूं एवं फोर्टीफाईड चावल की गुणवत्ता की जांच उपरांत एफक्यू गुणवत्ता का ही खाद्यान्न प्रदाय सुनिश्चित कराने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया है। नगरीय निकाय व्दारा योजनांतर्गत अधिकृत व्यक्ति ही मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के प्रदाय केंद्रों से योजनांतर्गत खाद्यान्न प्राप्त सकेंगे।
===================