मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 जुलाई 2024

////////////////////////////////////

 

‘‘भस्मासुर शिव प्रसंग के निहितार्थ’’ विषय पर पूर्व अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव के विशिष्ट व्याख्यान आज 10 जुलाई को

मन्दसौर। शिवपुराण के शिव प्रसंग के निहितार्थ विषय पर धर्म और अध्यात्म वेत्ता एवं पूर्व अपर सचिव (ए.एस.सी.) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव (आई.ए.एस.) का विशिष्ट व्याख्यान दिनांक 10 जुलाई 2024, बुधवार को सायंकाल 6 बजे से 7.30 बजे तक नगरपालिका सभागृह गांधी चौराहा मंदसौर में आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् पूर्व प्राचार्य डॉ. ज्ञानचंद खिमेसरा करेेंगे।
सभी धर्म, साहित्य व संस्कृति प्रेमियों से इष्टमित्रों सहित पधारने का आव्हान जनपरिषद अध्यक्ष डॉ. घनश्याम बटवाल, सचिव नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष वेद मिश्रा, सचिव जयेश नागर तथा अ.भा. साहित्य परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र भावसार, सचिव नन्दकिशोर राठौर आदि ने किया है।

=====================

“जिले की सभी नवगठित 29 ग्राम पंचायत को जल्द मिलेंगे पंचायत भवन”

मंदसौर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मती दुर्गा पाटीदार ने भोपाल में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह जी पटेल से मुलाकात कर मंदसौर जिले की नवगठित 29 ग्राम पंचायत में पंचायत भवन स्वीकृत करने की मांग रखी , जिस पर माननीय मंत्री जी ने जल्द से जल्द नव गठित ग्राम पंचायतों हेतु पंचायत भवन निर्माण की राशि जारी करने का हेतु आश्वस्त दिया है।

========

बालिका रानू की करंट लगने से मौत

शामगढ तहसील के गांव बापच्या में 16 वर्षीय बालिका रानू परमार पिता गंगाराम परमार की पुत्री का करंट लगने से मौत । बालिका दोपहर 2 बजे अपने घर में पंखा चलते वक्त करंट लग गया । शामगढ़ शासकीय अस्पताल में ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई बाद में पीएम के लिए रवाना कर दिया गया ।

=====================

खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा छापेमार कार्यवाही

नाहरगढ़ -खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सीतामऊ उपखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम नाहरगढ़ मे श्रद्धा मोटर्स पर छापेमार कार्यवाही करते हुए 05 नग तथा ग्राम क़यामपुर मे दो किराना दुकानों से 08 नग घरेलू गैस सिलेंडर अवैध रूप से भण्डारण करने के कारण जब्त किए गए

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री नारायण सिह चंद्रावत एंव श्री रघुराज सिह डोडिया तथा सहयोगी दल मौजूद रहे।

===================

भगवान की निकली भव्य रथ यात्रा

गरोठ नगर मे निकली भगवान जगन्नाथ जी भव्य रथ यात्रा खाती समाज श्री राम मंदिर से प्रारंभ हूई जो बोलिया रोड, रामपूराू दरवाजा , पिपल चौक, हास्पिटल चौराहा, बस स्टेंड, शहीद चौक, गांधी चौक, रामपूरा गेट होते हूवे मंदिर पहूची वहा भगवान की महाआरती की गई उसके पश्चात महाप्रसादी वितरीत की रथ यात्रा का नगर मे पूष्पवर्षा कर स्वागत किया।

.==========

छात्र-छात्राओं ने अपने जन्मदिन पर लिया पौधे लगाने का संकल्प
दशपुर विद्यालय में हुआ वन महोत्सव का आयोजन

मंदसौर। दशपुर विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार साप्ताहिक वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कविताओं, गीतों और भाषण के माध्यम से वनों की उपयोगिता एवं उनके संरक्षण के बारे में सभी को अवगत करवाया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों के लिए एक लघु चलचित्र का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें वन महोत्सव के महत्व, उसके इतिहास एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधी बातों का सरल एवं सहज शब्दों में वर्णन किया गया। जिसे देखकर सभी छात्र-छात्राओं ने अपने अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। विद्यालय के हिंदी शिक्षक श्री अन्तिम गेहलोद द्वारा इस अवसर पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ नामक अभियान का जिक्र किया, जिसमें प्रत्येक छात्र को यह संकल्प दिलवाया गया कि इस बारिश एक पौधा अपनी मां के नाम जरूर लगायें।
वन महोत्सव के अवसर पर विद्यालय के हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं पौधों की सुरक्षा की शपथ ली।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य प्रिंस वी थॉमस, संस्था सुपरवाइजर श्री हकीम प्रसाद शर्मा सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।

=========

मुस्लिम महासभा मंदसौर में आयोजित करेगी विशाल रक्तदान शिविर
महासभा के जिला प्रभारी पद पर अनीस खान को किया नियुक्त

मन्दसौर। मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर अली खान भोपाल के निर्देश पर मुस्लिम महासभा मंदसौर के जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर (आमीर पठान) ने महासभा के ब्लड डोनेशन जिला प्रभारी पद पर अनीस खान मंदसौर को नियुक्त किया है।
महासभा के जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर (आमीर पठान) ने बताया कि अनीस खान की नियुक्ति कौमी जज्बात और खिदमत के मद्देनजर की गई है तथा उनसे उम्मीद की है कि वे मानव सेवा, खिदमत, कौमी इतेहाद और तंजीम की इज्जत ओ अजमत में इजाफा करेंगे।
जिलाध्यक्ष श्री कादिर ने बताया कि जल्द ही महासभा द्वारा मंदसौर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा मानव सेवा के चलते रक्तदान करेंगे। इस शिविर को सफल बनाने हेतु ब्लड डोनेशन जिला प्रभारी अनीस खान की विशेष भूमिका रहेगी।

=========

जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारियों का आधे दिवस का वेतन कटोत्रा करें : कलेक्टर

जनसुनवाई के दिन आम जनता को ई-रिक्शा की सुविधा प्रदान करें

जनसुनवाई में आज कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए

मंदसौर 9 जुलाई 24/ साप्ताहिक जनसुनवाई आज कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आम जनता की समस्या को सुना तथा मौके पर निराकरण किया। आज जनसुनवाई में कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने की निर्देश प्रदान किए गए। जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों के संबंध में कलेक्टर ने कोषालय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी जो जनसुनवाई में अनुपस्थित है, उनके आधे दिवस का वेतन काटा जाए। प्रभारी अपर कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के दिन आम जनता को आने जाने के लिए ई रिक्शा की सुविधा प्राप्त हो। इसके लिए योजना बनाएं। जनसुनवाई के दौरान सीमांकन, बटवारा, नामांतरण से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिनका तुरंत निराकरण करने की निर्देश दिए गए। महाप्रबंधक उद्योग विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि रोजगार से संबंधित जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। उनका तुरंत निराकरण करें तथा लोगों को स्वरोजगार योजना का लाभ प्रदान करें। आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदनों के लिए निर्देश देते हुए कहा कि नियम अनुसार जांच कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण, राशन कार्ड, राशन पर्ची, पीएम आवास, पारिवारिक विवाद इत्यादि तरह-तरह के आवेदन प्राप्त हुए।

================

मलेरिया प्रतिरोधात्‍मक होम्‍योपैथिक औषधी वितरण 16 जुलाई से

मंदसौर 9 जुलाई 24/ आयुक्‍त संचालनालय आयुष भोपाल के निर्देशन में जिला आयुष अधिकारी डॉ. कमलेश धनोतिया द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में मलेरिया रोग की रोकधाम के लिये मलेरिया प्रतिरोधात्‍मक होम्‍योपैथिक औषधियॉ मलेरिया ऑफ-200 का वितरण किया जाना है। जिसके लिये प्रथम चरण 16 जुलाई से 23 जुलाई एवं 30 जुलाई को, द्वितीय चरण 13 अगस्‍त से 20 अगस्‍त एवं 27 अगस्‍त 2024 को रोग प्रभावित क्षैत्रों में प्रत्‍येक परिवार के प्रति सदस्‍य को होम्‍योपैथी रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ-200 की एक-एक खुराक खिलाई जाएगी। जिसके लिये डॉ. लोकेश बिर्ले होम्‍योपैथी चिकित्‍सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है।

============

जिले में अब तक 130.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 9 जुलाई 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 130.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 4.8 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 3.0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 3.0 मि.मी., गरोठ में 0.4 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 5.4 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 41.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 64.0 मि.मी., सीतामऊ में 103.0 मि.मी. सुवासरा में 100.8 मि.मी., गरोठ में 158.3 मि.मी., भानपुरा में 162.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 42.0 मि.मी., धुधंड़का में 106.0 मि.मी., शामगढ़ में 187.2 मि.मी., संजीत में 164.0 मि.मी., कयामपुर में 149.5 मि.मी. एवं भावगढ़ में 194.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1293.68 फीट है।

===============

सुरक्षा गार्ड पद भर्ती शिविर का आयोजन सुवासरा में

मंदसौर 9 जुलाई 24/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु सिक्‍युरिटी फोर्स की कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। सुरक्षा गार्ड पद भर्ती शिविर नगर परिषद सुवासरा में 10 जुलाई को, जनपद पंचायत गरोठ में 11 जुलाई को, जनपद पंचायत भानपुरा में 12 जुलाई को, जनपद पंचायत मंदसौर में 15 जुलाई को एवं जनपद पंचायत मल्‍हारगढ़ में 16 जुलाई को प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। इच्‍छुक युवा जो कक्षा 10वी पास, उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी., वजन 56 किलो से 90 किलो एवं चेस्‍ट 80-85 हो शिविर में आवेदन कर सकते है ।

===============

देवस्‍थान भूमि को फसल के लिए लीज पर लेने के लिए नीलामी 11 जुलाई को

मंदसौर 9 जुलाई 24/ तहसीलदार तहसील मंदसौर नगर द्वारा बताया गया कि मंदसौर स्थित देवस्‍थान श्री राम मंदिर रामटेकरी मंदसौर की कस्‍बा मंदसौर में भूमि वर्ष 2024-25 के लिए फसल के लिए नीलामी 11 जुलाई 2024 को प्रात: 12 बजे की लगाई जाएगी। इच्‍छुक व्‍यक्ति नीलामी में हिस्‍सा लेने के लिए 25 हजार रूपये नीलामी पूर्व नगद जाम करवाकर बोली में हिस्‍सा ले सकते है।

===============

भूमि आवंटित करने में आपत्ति 19 जुलाई तक करें प्रस्‍तुत

मंदसौर 9 जुलाई 24/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक सुश्री रेखा पांचाल आदिम जाति कल्‍याण विभाग के द्वारा ग्राम सेलावरी तहसील मल्‍हारगढ़ के सर्वे क्रं. 37 रकबा 3.780 हें. भूमि ग्राम सेलावरी में छात्रावास निर्माण के लिये भूमि आबंटन के लिये आवेदन प्रस्‍तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्‍यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति अथवा संस्‍था को कोई आपत्ति हो प्रकरण नियत पेशी दिनांक 19 जुलाई 2024 तक स्‍वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्‍यम से प्रस्‍तुत कर सकता है।

===============

एक वर्षीय सेवा कालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिये आवेदन 15 जुलाई तक

राज्य शिक्षा केन्द्र ने इस संबंध में लिखा पत्र

मंदसौर 9 जुलाई 24/ प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में एक वर्षीय सेवा कालीन प्रशिक्षण (अग्रेंजी भाषा) प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत संचालित आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (इंग्लिश लैंगवेज टीचिंग इन्स्टीट्यूट) में दिया जाएगा। यह पाठ्यक्रम बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से संबद्ध है।

राज्य शिक्षा केन्द्र ने स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों से प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन 15 जुलाई 2024 तक जमा कराये जा सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को पत्र लिखकर प्रत्येक जिले से कम से कम 2 पात्र आवेदकों के आवेदन rsk.mponline.gov.in के माध्यम से भेजने के निर्देश दिये गये हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम पाठ्यक्रम वर्ष 2024-25 के लिये आयोजित किया जा रहा है। पाठ्यक्रम में प्रदेश के प्रत्येक जिले का प्रतिनिधित्व हो, यह सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। यह प्रशिक्षण अंग्रेजी भाषा के शिक्षकों के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों में कौशल विकास किया जाता है।

**********************

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}