समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 जुलाई 2024

डीईओ, डीपीसी प्राइवेट स्कूलों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें : कलेक्टर
सभी सीएमओ प्राइवेट भवनों में फायर एनओसी के नियमों पालन करवाए
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 8 जुलाई 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय
समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिला शिक्षा
अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देश देते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूलों की जांच की जाए। जांच के तहत बच्चो के
सिलेबस को चेक करे। किसी दुकान विशेष पर पुस्तकों का क्रय विक्रय तो नहीं हो रहा इसकी जांच करें।
इसके साथ ही सभी प्राइवेट स्कूल की बसों का फिटनेस चेक करें। एसओपी का पालन कर रहे हैं या नहीं कर
रहे हैं इसकी जांच करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। विद्युत सुरक्षा विभाग शासकीय भवन में फायर एनओसी की
जांच करें। सभी सीएमओ प्राइवेट भवनों में फायर एनओसी संबंधित नियमों का पालन करवाएं। नियमों का
पालन नहीं करवाने पर सीधी कार्यवाही करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम एवा
जिला अधिकारी उपस्थित थे।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत सभी विभाग व्यापक स्तर पर पौधारोपण करें। इसके साथ ही
मेरी लाइफ एवं वायुदुत ऐप पर फोटो भी अपलोड करें। डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग
दवाई छिड़काव एवं रखरखाव का कार्य प्रारंभ करें। लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता हो इसके लिए
बचाव से संबंधित नियमों का व्यापक प्रचार प्रसार करें। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग सभी छात्रावास एवं अन्य
सभी संस्थान जहां पर बच्चों को भोजन दिया जाता है। ऐसे छात्रावासों का हर माह निरीक्षण करें। खाने की
जांच करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। गांधीसागर एई को निर्देश दिए की, गांधी सागर में चलने वाली नाव एवं
बोट के लिए लाइव जैकेट एवं बेल्ट लगाया जा रही है या नहीं। इसकी जांच करें। अगर कोई नियमों का
पालन नहीं कर रहा है तो संबंधित नाव का लाइसेंस निरस्त करें। जिले में इस तरह की भूमि जो भू अर्जन के
पश्चात प्राइवेट से सरकारी की गई है। उन सभी भूमियों को सरकारी रिकॉर्ड खसरा में दर्ज करें। इसकी प्रत्येक
सप्ताह समीक्षा की जाएगी।
=============
गांधीसागर जल विद्युत गृह में पूर्व सैनिको की सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती हेतु 15 जुलाई तक सैनिक
कल्याण विभाग में आवेदन प्रस्तुत करें
मंदसौर 8 जुलाई 24/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित (से.नि.) द्वारा बताया गया
कि मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी गांधीसागर में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर तीन सशस्त्र
कर्मियों/सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है। सशस्त्र (गनमेन)/सुरक्षा कर्मी पद के लिए इच्छुक पूर्व सैनिक
मूल एवं तीन फोटो कॉपी के साथ 15 जुलाई 2024 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसोर में
कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जमा करवा सकते है। सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती के लिए इंटरव्यू
18 जुलाई 2024 को होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय फोन न. 07422-2999117 पर सम्पर्क कर
सकते है।
================
बाढ़ एवं आपदा की स्थिति में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
मंदसौर 8 जुलाई 2024/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बाढ़ एवं
आपदा की स्थिति में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए नोडल एवं सहायक नोडल
अधिकारी नियुक्त किया गया है । जिसमें नोडल अधिकारी श्री जेके जैनमोबाइल नंबर 8839920939,
सहायक नोडल श्री हिमांशु बोराणा मोबाइल नंबर 9755123823 विकासखण्ड मन्दसौर एवं
सीतामऊ एवं सहायक नोडल सुश्री हिना मसानिया मोबाइल नंबर 7354814093 विकासखण्ड
मल्हारगढ़ हेतु नियुक्त किया गया है है ।
नोडल अधिकारी श्री हर्ष कोल मोबाइल नंबर 6261900165, सहायक नोडल अधिकारी श्री
प्रशांत सोनी मोबाइल नंबर 9549308746 विकासखंड भानपुरा एवं सहायक नोडल सुश्री नेहा
जायसवाल मोबाइल नंबर 7869319522 विकासखंड गरोठ हेतु नियुक्त किया गया है ।
===================
स्मैक तस्कर चेतन पाटीदार को 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 25,000 रूपये जुर्माने से दंडित
मंदसौर। विशेष न्यायधीष (एन.डी.पी.एस.एक्ट) मंदसौर द्वारा आरोपी चेतन पिता जगदीश पाटीदार, आयु-29 वर्ष को अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने के आरोप का दोषी पाकर 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 25,000 रूपये जुर्माने से दंडित किया गया। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 07.02.2016 को पुलिस थाना वाय.डी.नगर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सुभाष गिरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक 20-21 वर्षीय व्यक्ति जो हॉफ आस्तीन की टी शर्ट पहने है तथा नीले रंग की जींस की पेंट पहने है, वह स्मैक पीजी कॉलेज के सामने किसी को देने वाला है उक्त सूचना विश्वसनीय होने से मय फोर्स एक टीम को तत्काल रवाना कर पीजी कॉलेज के यहां नाकेबंदी की, लगभग 04.30 बजे मुखबिर के बताए हुए हुलिए का व्यक्ति आता दिखा जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका गया व नाम, पता पूछने पर उसने अपना नाम चेतन पाटीदार बताया, उसकी तलाशी ली गई तलाशी के दौरान आरोपी की पेंट की दाहिनी जेब से एक प्लास्टिक की सफेद रंग की थैली मिली, उक्त थैली को खोलकर देखने पर उसमें भूरे रंग का स्मैक जैसा पाउडर भरा हुआ था उक्त मादक पदार्थ का परीक्षण किया गया तो स्मैक होना पाया गया, आरोपी से पूछे जाने पर आरोपी के पास कोई वैध लाईसेंस न होना बताया। उक्त मादक पदार्थ का तौल किये जाने पर कुल वजन 60 ग्राम होना पाया गया, मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा बनाया गया, आरोपी के विरूद्व पुलिस थाना वाय.डी. नगर में अपराध क्रमांक 49/2016 की प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्व कर प्रकरण विवेचना में लिया गया, विवेचना की अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात् आरोपी के विरूद्व अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष विशेष लोक अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यो व तर्को से सहमत होकर साक्ष्य के आधार पर न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषसिद्ध किया।प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्री दीपक जमरा द्वारा किया गया।
================
भागवतभूषणाचार्य पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री के सानिध्य में रथ यात्रा महोत्सव सम्पन्न
मंदसौर। श्री चारभुजानाथ मंदिर शहर ,किला रोड़, मंदसौर मध्यप्रदेश से बीसा पोरवाल समाज, मंदसौर के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस 11 वे वर्ष भी रथ यात्रा निकाली गई। भागवतभूषणाचार्य पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री के सानिध्य में बीशा पोरवाल समाज के वरिष्ठजन, युवक, माताएं, बहन, रथ यात्रा के साथ, बैंड बाजे पर भजन कीर्तन करते हुए ,नगर के प्रमुख मार्गों के साथ चले। भक्तजनों ने अपने परिवार सहित रथ में विराजमान भगवान का पूजन आरती कर प्रसाद वितरण किया,तथा रथ यात्रा में चल रहे सभी भक्तों को जलपान स्वागत किया। रथ यात्रा समापन पर आरती की गई। यह जानकारी मोहनलाल जी रिछावरा ने देते हुए बताया कि बीसा पोरवाल समाज द्वारा पं. शास्त्री जी व पुजारी जी को वस्त्र व दक्षिणा प्रदान कर सन्मान किया। तत्पश्चात भगवत प्रसादी हुई।
============
गौशालाओं में गौमाता की दुर्गति पर हिन्दू युवा वाहिनी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

===========
दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप द्वारा लगाये लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैंप में महिलाओं की लगी भीड़, 70 लायसेंस बनाये

मन्दसौर। दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप मंदसौर के तत्वावधान में नारी शक्ति के सम्मान में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 70 से अधिक समाज की महिलाओं के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गये ।
प्रारंभ में अतिथियों ने बीसा पोरवाल समाज की कुलदेवी मां अंबिका के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की ।
इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष नितिन जैन (भावगढ़ वाला) ने स्वागत उद्बोधन मे कहा कि हम सबको यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए आज का हम हमारा जो प्रकल्प है वो भी यातायात के नियमो के अन्तर्गत ही आता है ।
आरटीओ से आये रामचंद्रराव शिंदे एवं माधव धनोपिया ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आई सभी नारी शक्ति को यातायात के नियमों को समझाया और कहा की हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर श्री आदिनाथ पोरवाल जैन श्वेताम्बर मंदिर धार्मिक संस्थान एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल मच्छीरक्षक और ट्रस्ट मंडल के कांतिलाल जैन(हवेलीवाला), रमेशचंद्र मच्छीरक्षक, दिनेश जैन(हवेलीवाला), सोश्यल ग्रुप मार्गदर्शक अजीत जैन(थंबा वाला), दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल के पूर्व अध्यक्ष एवं समाज सचिव पवन जैन(एचएम), ग्रुप संयोजक प्रवीण पोरवाल(जावदवाला), निवर्तमान अध्यक्ष संदीप गुप्ता,निवृतमान ग्रुप सचिव मनीष पोरवाल ,सोश्यल, ग्रुप उपाध्यक्ष, सीए मयंक जैन कोषाध्यक्ष रितेश भगत, सह सचिव रितेश पोरवाल(टीवीएस), प्रवक्ता दिनेश जैन(गरोठ वाला),संचालक मंडल सदस्य अजय पोरवाल (नवकार), संजय जैन(विक्रम),नरेन्द्र जैन(अन्ना), आशीष उकावत, विकास कोठारी,पंकज जैन(ज्योति), शुभम पोरवाल,रोहित मच्छीरक्षक,विशाल जैन,पंकज जैन(नवकार), सौरभ पोरवाल,नितेश पोरवाल,एवम महिला सदस्य मे अनिता पोरवाल, मीनल जैन, सीए प्रीति जैन,कविता जैन,शोभिता पोरवाल,अंजू जैन,प्रतिभा जैन,निधि कोठारी एवम ग्रुप के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन ग्रुप सचिव पीयूष जैन(पानवाला) ने किया।
मंदसौर। महिलाओं के लिए कानून तो प्रशासन द्वारा खूब बनाए गए हैं लेकिन जमीनी स्तर पर मामले कुछ अलग ही होते हैं जिसके पास हो पैसा वही सब खेल करता है गरीब इंसान न्याय के लिए सिर्फ और सिर्फ शासकीय कार्यालय के चक्कर काटने के अलावा कुछ नहीं कर सकता है ऐसे कहीं मामले मंदसौर में देखे जा सकते हैं जिस पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है अगर बात की जाए शासकीय अधिकारियों की तो वह भी इतने लापरवाह है कि पीड़िता द्वारा पहले दिया गया आवेदन कि उसके पति कवर लाल भाना जोकि जिला सरकारी बैंक में कैशियर के पद पर नारायणगढ़ में पदस्थ थे जिन्होंने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी कर ली बीना तलाक दिए इसके संदर्भ में पहली पत्नी ने लिखित में बैंक को आवेदन भी किया था मामला कोट भी गया कहीं बार उनके पति ने अपनी नौकरी बचाने के लिए राजीनामा भी किया लेकिन जैसे ही रिटायर हुए तो उन्होंने चालाकी और शासकीय अधिकारियों से मिलकर अपनी पेंशन और रिटायरमेंट फंड भी ले लिया और ना ही संपत्ति में से कुछ भी अधिकार पत्नी को दिया गया पीड़िता के दो बच्चे भी है उनका भरण पोषण भी पीड़िता ने बड़ी मुश्किल से किया बच्चे बड़े हो गए हैं उनकी शादी भी पीड़िता को करना है उसका खर्चा भी कंवर लाल भाना देने में आनाकानी कर रहा है खाली आश्वासन देकर मामले को ठंडा बस्ते में डाल देता है और पीड़िता न्याय के लिए शासकीय कार्यालय में चक्कर पर चक्कर काट रही है
मामला मंदसौर जिले के तहसील मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र नारायणगढ़ का है जिसमें पीड़िता धापू बाई पति कंवरलाल निवासी नारायणगढ़ जो कि पिछले कहीं वर्षों से शासकीय कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है आखिर कब इनको न्याय मिलेगा इसी आस में आज पीड़िता द्वारा जिला सरकारी केंद्रीय बैंक मंदसौर और अग्रणी बैंक को लिखित आवेदन देकर वारिस बाबा पेंशन फाइल में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन देकर मांग की गई है कि पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।
इस आशय की जानकारी देते हुए सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवानी ने देते हुए बताया कि स्वामी जी के जन्मोत्सव के अंतर्गत 10 जुलाई बुधवार को विशेष 138 व्यंजन का विशाल 56 छप्पन भोग झांकी सजाकर भगवान व सतगुरूओं को अर्पित किया जावेगा। शिवानी ने बताया कि 11 जुलाई गुरूवार को सुबह श्री गोपालकृष्ण गौशाला में अमृतवेला में सुबह 7 बजे गौ माता की पूजा अर्चना, आरती कर गौमाता को हरे घास का भण्डारा खिलाया जायेगा। सुबह 9 बजे पंडित उमेश जोशी शास्त्री के आचार्यत्व में आश्रम में हवन यज्ञ होगा। शाम को 5 बजे श्रीमद् भागवत गीता एवं 151 श्री प्रेमप्रकाश ग्रंथ के पाठों का भोग (समापन) प्रसादी केक बधाई मंगल गीत, प्रार्थना आरती कर हर्षोल्लास के साथ समापन कर प्रसादी भण्डारे का आयोजन रखा गया है।
श्री प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली महिला एवं पुरूष ने सिन्धी समाज एवं सनातन धर्मियों को धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है। सतगुरू के स्वरूप आभार प्रदर्शन नंदू आडवानी, सुरेश बाबानी एवं दयाराम जैसवानी ने प्रकट किया।
============