
संस्कार दर्शन /चौमहला रमेश मोदी
रॉ पॉवर लिफ्टिंग इंडिया के द्वारा आयोजित नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनसीप इंडिया का आयोजन झालरापट्टन हुआ, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से अलग अलग क्षेत्र से खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया। जिसमें चौमहला निवासी देवेंद्र कुमार मेघवाल (सीनियर वर्ग) में राजस्थान की और से प्रतिनिधित्व करते हुए, 190 किलो ग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
देवेंद्र के पिताजी जगदीशचंद्र मेघवाल गंगधार तहसील में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं, देवेंद्र ने पूर्व में भी राष्ट्रीय एवं राज्यीय स्तरीय पॉवर एवं वेट लिफ्टिंग में पदक हासिल कर अपने क्षेत्र, समाज एवं गंगधार तहसील का नाम रोशन किया। देवेंद्र की उपलब्धि से परिवार और पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल रहा,