कार्रवाईमध्यप्रदेशरतलाम

माणकचौक पुलिस ने चोरी गया ट्रेक्टर व पानी का टेंकर किया बरामद

 रतलाम -फरियादी रूपेश पिरोदिया ने थाना माणकचौक पर सूचना दी की संत रविदास चौक से झाबुआ रोड करमदी तक चल रहे रोड निर्माण कार्य में लगे आयशर कंपनी के ट्रैक्टर और टैंकर के साथ दिनांक 03.07.24 की शाम को करमदी रोड पर खड़ा किया था । ट्रैक्टर के पास एक रोड रोलर भी खड़ा था। सुबह 6 बजे उक्त स्थान पर जाकर देखा तो मेरा ट्रैक्टर और टैंकर गायब हो गया है, तथा पास में खड़े रोड रोलर की बैटरी भी गायब है। कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर मय टैंकर के रोलर की बैटरी लगाकर चुरा कर ले गया। सूचना पर थाना माणकचौक पर अपराध क्रमांक 362/24 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश कुमार खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी माणकचौक निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में अज्ञात चोर की पताराशी एवम ट्रैक्टर टैंकर की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा चोरी गये ट्रेक्टर व पानी के टेंकर की रतलाम शहर एवं आस पास के गाँवो मे तलाश पतारसी की गई | दिनांक 07.07.2024 को मुखबीर सूचना के आधार पर संदीग्ध विनोद पिता मांगीलाल गरवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम घटालिया (सादेड़ा) की तलाश कर हिकमतअमली पूछताछ करते रतलाम करमंदी रोड़ रतलाम ट्रेक्टर मय पानी टेंकर व रोलर की बेट्री अपने साथी राहुल के साथ चोरी करना स्विकार किया। आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर चोरी किए ट्रैक्टर के बारे पूछताछ करने पर ट्रेक्टर व पानी के टेंकर को लेकर मोरवनी स्टेशन के पास रावटी रोड़ गिट्टी के ढेर के पास बैचने हेतु छुपाकर रखना बताया । जिसे आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया ।
बरामद मशरुका :– चोरी गये ट्रेक्टर व पानी के टेंकर किमती लगभग 5 लाख 50 हजार रुपये की बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी :- 1.विनोद पिता मांगीलाल गरवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम घटालिया (सादेड़ा) थाना रावटी जिला रतलाम
फरार आरोपी- 1.राहुल पिता कैलाश गरवाल जाति भील निवासी ग्राम घटालिया (सादेडा ) थाना रावटी जिला रतलाम (म.प्र.)
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक रणजीत सिंगार थाना प्रभारी थाना माणकचौक रतलाम, उ.नि.प्रवीण वास्कले, सउनि.बसील गणावा, प्रआर.373 नारायणसिह जादोन, प्रआर.416 दिलीपसिह रावत, आर.526 मुकेश गणावा, आर.722 चन्द्रशेखर खटवड़, आर.267 महेन्द्रसिह चुण्डावत, आर.रणवीरसिंह, आर.चन्दरसिंह मार्को, आर.चालक सोनु राठौर, सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, आर.मयंक व्यास , आर.विपुल भावसार व आर.तुषार सिसोदिया की भूमिका सराहनीय रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}