मंदसौर जिलासीतामऊ
सेवानिवृत्ति पर छात्रावास कर्मचारी श्रीमती सुशीलाबाई बोराना का भव्य विदाई समारोह आयोजित हुआ

मन्दसौर। सीनियर कन्या छात्रावास सीतामऊ में कार्यरत श्रीमती सुशीलाबाई बोराना का शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर श्रीमती सुशीलाबाई बोराना का विदाई समारोह गरिमामय रूप से आयोजित हुआ।
इस दौरान मंदसौर महाविद्यालयीन छात्रावास की छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती सपना श्रीवास्तव द्वारा श्रीमती बोराना के सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने नौकरी पर रहते हुए कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदारी पूर्वक कार्य किया।
मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री चम्पालाल चौहान एवं रामेश्वर सोलंकी ने भी संबोधित करते हुए श्रीमती बोराना के शासकीय सेवाकाल की प्रशंसा की तथा सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम की रूपरेखा श्री कृष्णकुमार श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर म.प्र. लघुवेतन कर्मचारी संध के जिलाध्यक्ष चम्पालाल चौहान, उपाध्यक्ष रामेश्वर सौलंकी, सचिव राधेश्याम देवड़ा, भेरूलाल पंवार, छोटूनाथ योगी, रामू सिसौदिया, महिला उपाध्यक्ष सीमा साल्वी, पुष्पा जोशी, संतोष जटिया, मीनाबाई दर्शना, सीमा राठौर, तृप्ति चौहान, गायत्रीबाई, सूरजबाई और सीतामऊ से कर्मचारी एवं सुशीलाबाई बोराना के परिवारजन उपस्थित थे। अंत में आभार छोटूनाथ योगी ने माना।
कार्यक्रम समापन पश्चात् कार्यक्रम स्थल से ढोल ढमाकों व डीजे के साथ छात्राओं द्वारा नृत्य करते हुए श्रीमती बोराना को कृषि पति बालाजी मंदिर तक ले गये जहां अधीक्षिका द्वारा सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें सभी सहभागिता कर धर्मलाभ लिया।
इस दौरान मंदसौर महाविद्यालयीन छात्रावास की छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती सपना श्रीवास्तव द्वारा श्रीमती बोराना के सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने नौकरी पर रहते हुए कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदारी पूर्वक कार्य किया।
मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री चम्पालाल चौहान एवं रामेश्वर सोलंकी ने भी संबोधित करते हुए श्रीमती बोराना के शासकीय सेवाकाल की प्रशंसा की तथा सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम की रूपरेखा श्री कृष्णकुमार श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर म.प्र. लघुवेतन कर्मचारी संध के जिलाध्यक्ष चम्पालाल चौहान, उपाध्यक्ष रामेश्वर सौलंकी, सचिव राधेश्याम देवड़ा, भेरूलाल पंवार, छोटूनाथ योगी, रामू सिसौदिया, महिला उपाध्यक्ष सीमा साल्वी, पुष्पा जोशी, संतोष जटिया, मीनाबाई दर्शना, सीमा राठौर, तृप्ति चौहान, गायत्रीबाई, सूरजबाई और सीतामऊ से कर्मचारी एवं सुशीलाबाई बोराना के परिवारजन उपस्थित थे। अंत में आभार छोटूनाथ योगी ने माना।
कार्यक्रम समापन पश्चात् कार्यक्रम स्थल से ढोल ढमाकों व डीजे के साथ छात्राओं द्वारा नृत्य करते हुए श्रीमती बोराना को कृषि पति बालाजी मंदिर तक ले गये जहां अधीक्षिका द्वारा सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें सभी सहभागिता कर धर्मलाभ लिया।