मंदसौरमध्यप्रदेश

डीईओ, डीपीसी प्राइवेट स्कूलों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें

 

सभी सीएमओ प्राइवेट भवनों में फायर एनओसी के नियमों पालन करवाए

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देश देते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूलों की जांच की जाए। जांच के तहत बच्चो के सिलेबस को चेक करे। किसी दुकान विशेष पर पुस्तकों का क्रय विक्रय तो नहीं हो रहा इसकी जांच करें। इसके साथ ही सभी प्राइवेट स्कूल की बसों का फिटनेस चेक करे। एसओपी का पालन कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं इसकी जांच करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

विद्युत सुरक्षा विभाग शासकीय भवन में फायर एनओसी की जांच करें। सभी सीएमओ प्राइवेट भवनों में फायर एनओसी संबंधित नियमों का पालन करवाए। नियमों का पालन नहीं करवाने पर सीधी कार्यवाही करें।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत सभी विभाग व्यापक स्तर पर पौधारोपण करें। इसके साथ ही मेरी लाइफ एवं वायुदुत ऐप पर फोटो भी अपलोड करें।

डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग दवाई छिड़काव एवं रखरखाव का कार्य प्रारंभ करें। लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता हो इसके लिए बचाव से संबंधित नियमों का व्यापक प्रचार प्रसार करें।

खाद्य एवं सुरक्षा विभाग सभी छात्रावास एवं अन्य सभी संस्थान जहां पर बच्चों को भोजन दिया जाता है। ऐसे छात्रावासों का हर माह निरीक्षण करें। खाने की जांच करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। गांधी सागर एई को निर्देश दिए की, गांधी सागर में चलने वाली नाव एवं बोट के लिए लाइव जैकेट एवं बेल्ट लगाया जा रही है या नहीं। इसकी जांच करें। अगर कोई नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो संबंधित नाव का लाइसेंस निरस्त करें।

जिले में इस तरह की भूमि जो भू अर्जन के पश्चात प्राइवेट से सरकारी की गई है। उन सभी भूमियों को सरकारी रिकॉर्ड खसरा में दर्ज करें। इसकी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}