दलौदामंदसौर जिला
दलौदा रेल में गाय कुएं में गिरी दो भाईयों व गांव वालों ने गाय को सुरक्षित बाहर निकाला, सरपंच पाटीदार भी मोके पर पहुंचे

दलोदा। राजकुमार जैन
दलौदा के गांव दलोदा रेल वेयरहाउस के पास कुएं में अचानक एक गाय कुएं में गिर गई इसके बाद गांव वालों को सूचना मिली सूचना मिलते ही गांव वालों ने बिना किसी देर के वन विभाग का इंतजार किए बगैर गांव के कुछ युवा सुरेन्द्र सिंह और रोहित कुएं में उतरने के लिए तैयार हुए और गाय की जान बचाई गई रात में गाय को बचाने के लिए कुएं में उतरे गांव के युवा और गाय को सुरक्षित बाहर निकला गया। जिसमें सरपंच दलोदा रेल बालाराम जी पाटीदार सहीत गांव के सारे लोग मौके पर मौजूद थे गाय को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सरपंच प्रतिनिधि बालाराम पाटीदार ने गांव वालों का बहुत-बहुत आभार माना।