पर्यावरणनीमचमध्यप्रदेश

सीआरपीएफ सीटीसी ने 5000 पेड़ लगाने का रखा लक्ष्य

 

1000 पौधे भारत सरकार के अभियान “एक पेड़ माँ के नाम ” के तहत लगाए

नीमच। केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविधालय, केरिपुबल, नीमच द्वारा वर्ष 2024 के दौरान 5000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी शुरुआत 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्थान के प्राचार्य श्रीमान संदीप दत्ता, पुलिस महानिरीक्षक द्वारा की गई। इसी क्रम में दिनांक 08/07/2024 को संस्थान के परिसर में लगभग 1000 पौधे भारत सरकार के अभियान “एक पेड़ माँ के नाम ” के तहत लगाए गए। इसका शुभारम्भ संस्थान की प्रथम महिला श्रीमती रजनी दत्ता द्वारा पोधा लगाकर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य श्री संदीप दत्ता, पुलिस महानिरीक्षक, श्री वेद प्रकाश, कमाण्डेन्ट, जिला वन अधिकारी श्री एस० के० अटोडे, ए०डी० जे० नीमच नजीमा बेगम संस्थान के अन्य अधिकारीगण हार्टफुलनेस संस्था के सदस्य, कई स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य, केरिपुबल परिवार के प्रशिक्षक, प्रशिक्षाणार्थी, महिलाये एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पोधे लगाये एवं साथ ही संकल्प लिया कि जो पौधे हमने लगाए हैं उनका अच्छी तरह से देखभाल करेंगे और पर्यावरण संरक्षण के लिए वचनबद्ध हैं। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य महोदय श्री संदीप दत्ता ने बताया कि पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, हमें इसके सरंक्षण में प्रत्येक व्यक्ति को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। हर वर्ष की भाँति यह संस्थान पर्यावरण संरक्षण के कार्य के तहत बड़ी मात्रा में पेड लगाता है और उनकी देखभाल करता है। हम सबको भी यह संकल्प लेना है कि हम इस पुनित कार्य में हमेंशा सहयोग देते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}