नाले का स्वरूप बदलकर शासकीय भूमि पर बाउंड्री कर कालोनाइजर द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण
==============
पतलासी के ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार को आवेदन देकर की गई शिकायत
सीतामऊ-एक और प्रदेश की मोहन सरकार में गौचर व शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही लगातार हो रही है वही नगर के दूसरे छोर कयामपुर रोड़ पर एक कॉलोनी के निर्माण किया जा रहा है जो कि ग्राम पंचायत खेड़ा की सीमा में है उक्त कॉलोनी के पास सर्वे न 6 कि शासकीय भूमि है। जिसको कालोनाइजर द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है उक्त शिकायत पतलासी के ग्रामीणों ने सीतामऊ तहसीलदार को की है ग्रामीण का आरोप है कि कालोनाइजर द्वारा सर्वे क्रमांक 6 की भूमि जो की शासकीय हैं उक्त भूमि को अपने कब्जे में लेकर उसे पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बाउंड्री का निर्माण किया गया है उक्त भूमि शासकीय होकर गोचर की है वहीं शासकीय नाले को प्रभावित किया जा रहा है जिससे बारिश में किसानो के खेतों में जलभराव की स्थिति निर्मित होने की पूरी संभावना नजर आ रही है ग्रामीणों की मांग है कि उक्त भूमि का सीमांकन करवा कर गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाई जाए।