मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 जनवरी 2024

 

गायत्री परिवार ने शिवना शुद्धिकरण अभियान चलाया
मन्दसौर। गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस बार भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर के समीप शिवना नदी की साफ सफाई की गई। श्रमदानियों ने प्रातः 9 से 11 बजे तक दो घण्टे तक श्रमदान कर शिवना नदी से गंदगी को हटाया गया।
इस अवसर पर श्रमदानी बाबूलाल चौहान ने कहा कि जैसे हम भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के प्रति भाव रखते है उसी प्रकार हम मॉ शिवना के जल के प्रति भी भाव रखते हुए उसे अशुद्ध न करे। आपने कहा कि जल है तो कल है, जल का स्त्रोत नदी, बावड़ी, तालाब है जो साल भर हमें जल प्रदान करती है। लेकिन हम अपने स्वार्थ के चलते उन्हें गंदा कर रहे है। शिवना शुद्धिकरण अभियान में सभी सहभागिता कर शिवना को शुद्ध रखे।
गायत्री परिवार के योगेशसिंह सोम ने कहा कि हमने 2009 से यह अभियान चला रखा है। जब भी शिवना में गंदगी दिखती है तो गायत्री परिवार अभियान चलाकर गंदगी को साफ करता है। गायत्री परिवार द्वारा यह अभियान 2026 तक चलाया जाएगा। सभी धार्मिक एवं राजनैतिक लोगों को भी जनहित के इस अभियान से जुड़ना चाहिए।
हर्ष शर्मा ने कहा  कि नगर के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह शिवना को शुद्ध रखे क्योंकि इसी नदी से सभी को पेयजल प्राप्त हो रहा है। नदी में कचरा व पूजा सामग्री  डालने की जो आदत बनी हुई है उस आदत को बदलना होगा। जिस शिवना का जल श्रद्धालु आचमन कर पूजा अर्चना करते है हम उसी जल को हम गंदा करते है।
गायत्री  परिवार ने शिवना शुद्धिकरण का प्रभारी हर्ष शर्मा एवं रमेश सोनी को बनाया। शिवना शुद्धिकरण का अभियान रविवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक चलेगा। गायत्री परिवार ने प्रशासन से निवेदन किया है कि नगरपालिका की टीम को दो घण्टे इस शुद्धिकरण अभियान में सम्मिलित करे।
इस श्रमदान में सेवानिवृत्त सहायक कोषालय अधिकारी बी.एल. चौहान, फिरोज हुसैन, आमीर काजी, तरन्नुम हुसैन, हर्ष शर्मा, रमेश सोनी, योगेशसिंह, कमल आदि  ने श्रमदान किया।

================

दशपुर अकाउंटेंट एसोसिएशन की मीटिंग संपन्न
मन्दसौर । दशपुर अकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश सोनी व सचिव ललित काबरा ने बताया की एसोसिएशन की एक आवश्यक मीटिंग अरिहंत टिफिन सेंटर दशरथ नगर पर आयोजित की गई। मीटिंग में बड़ी संख्या में एसोसिऐशन के सदस्य उपस्थित रहकर अपने विचार व्यक्त किये।
मीटिंग मे विभिन्न आवश्यक विषयों पर चर्चा हुई तथा सर्वानुमति से निर्णय लिये गये। मीटिंग में यशवंत पोखरना, चंद्रेश बाफना, अभय नाहर, हेमंत जैन, ललित काबरा, कैलाश सोनी, प्रभुलाल छाजेड़, अजय फांफरीया, शांतिलाल डोसी, संदीप डांगी, महेश सोलंकी, लक्ष्मीनारायन गोयल, नितिन गर्ग, अनिल जैन आदि उपस्थित हुए। उक्त जानकारी एसोसिएशन के सचिव ललित काबरा ने दी।

=====================

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण कर मनाया नववर्ष

मंदसौर। नववर्ष के अवसर पर निडर युवा सेवा संस्था द्वारा गांव मिडलाखेड़ा में बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उनको शिक्षा सामग्री वितरीत की गई। कॉपी पेन रबर शॉपनर आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर बच्चों को ट्रॉफी बाट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम गांव के वरिष्ठ जनों का माला पहनकर सम्मानित किया और बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया गया। निडर सेवा संस्था के अध्यक्ष शहजाद हुसैन ने बच्चो को कहा कि ऐसे बच्चे जो पढ़ाई करने में कमजोर है। उन्हें निशुल्क पढ़ाई करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम कोचिंग भी संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा दी जाएगी। इस अवसर पर इस अवसर पर गांव के परमानंद पाटीदार, राहुल सिंह सिसोदिया, बूथ अध्यक्ष भाजपा लक्ष्मी नारायण पाटीदार, बागदी राम जाटव, अंबालाल पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, निडर संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस मंसूरी, देवेंद्र पांडियार, कोषाध्यक्ष सद्दाम खान, प्रभारी नसरू खान, जाहिद हुसैन, रिजवान खान, जावेद खान, सोहेल खान आदि सदस्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी का आभार व्यक्त मोहम्मद उमर शेख ने माना।

=============================

विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में कर रही है भ्रमण

मंदसौर 1 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का आयोजन सभी जनपदों में किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम झिरकन, गुदियाना, सेमलियाहिरा एवंपाडलियालालमुंहा, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा देवरी एवं बैलारा, जनपद पंचायत गरोठ में यात्राभूटनी एवं गराडा, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा कंवला एवं सादलपुर जनपद पंचायत सीतामऊ मेंगलियारा, खेड़ा, धलपट एवं ढाबलामहेश में भ्रमण किया। यात्रा के दौरान संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीणजन एवं पत्रकार उपस्थित थे ।

=====================

सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु शिविर का आयोजन 2 से 10 जनवरी तक

मंदसौर 1 जनवरी 24/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु एसआईएस इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा विकासखंड स्‍तरीय शिविर का आयोजनकिया गया है। सुरक्षा गार्ड पद भर्ती शिविर जनपद पंचायत भानपुरा में 2 जनवरी को, जनपद पंचायत गरोठमें 3 जनवरी को, नगर परिषद सुवासरा में 4 जनवरी को, जनपद पंचायत सीतामऊ में 5 जनवरी को, जनपदपंचायत मल्‍हारगढ़ में 8 जनवरी को, ग्राम पंचायत दलोदा में 9 जनवरी को एवं जनपद पंचायत मंदसौर में10 जनवरी को प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। इच्‍छुक युवा जो कक्षा 10वीपास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी., वजन 56 किलो से 90 किलो एवं चेस्‍ट 80-85 हो शिविर मेंआवेदन कर सकते है । कक्षा 10वी मार्कशीट की फोटो कॉपी, 1 फोटो एवं आधार कार्ड रजिस्‍ट्रेश शुल्‍क 500रूपये साथ लेकर आवे।

================

जिला सलाहकार समिति की बैठक 4 जनवरी को

मंदसौर 1 जनवरी 24/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा बताया गया कि पीसीपीएनडीटी एक्‍ट के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक 4 जनवरी2024 को सायं 3 बजे कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी मंदसौर मिटींग हाल में आयोजितकी जाएगी।

==================

विशिष्‍ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 8 जनवरी तक करें
मंदसौर 1 जनवरी 24/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रेखा पांचाल द्वारा बताया गया कि जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्‍ट आवासीय विद्यालयों (एकलव्‍य आदर्श आवासीयविद्यालय, कन्‍या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वी मेंप्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8जनवरी 2024 को सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला संयोजक जनजातीयकार्य विभाग मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है।

====================

विकसित भारत संकल्प यात्रा 2 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी

मंदसौर 1 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 2 जनवरी 2024 को यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम झाकेड़ा, झावल, मजेसरा एवं पटेला, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा मुन्‍देड़ी एवं लुनाहेड़ा, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा किलगारी एवं बंजारी चंदवासा, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा हमिरगढ़ एवं लोटखेड़ी, जनपद पंचायत सीतामऊ में फतेहपुरचिकली, चिकला, प्रतापपुरा एवं बर्डियागुर्जर मेंभ्रमण करेंगी।

=================

एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागुड़ा में वार्षिक उत्सव संपन्न

मन्दसौर। एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागुड़ा में वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ जिसमें कक्षा एक से लगाकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया।
सर्वप्रथम मां शारदे के श्री चरणों में पुष्प हार अर्पित कर कार्यक्रम को आगे की रूपरेखा प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत बालागुड़ा के सरपंच प्रतिनिधि मंजू प्रकाश पाटीदार ने की, मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष सामन्त सिंह, जनपद सदस्य कमलेश पाटीदार, प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि मंदसौर के विनीता प्रधान, उप सरपंच प्रतिनिधि दिनेश पाटीदार, ग्राम पंचायत सचिव लाल सिंह शक्तावत,पूर्व उपसरपंच सत्यनारायण पाटीदार, दुग्ध डेरी अध्यक्ष दशरथ पाटीदार, उज्जैन दुग्ध डेरी सदस्य शिवनारायण पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, रमेशचंद्र पाटीदार, नीलेश शुक्ला,डां प्रेम शंकर गहलोत, पूर्व अध्यापक दिनेश पाटीदार व प्राचार्य शांतिलाल विजय ने बच्चों का उत्साह वर्धन कर विभिन्न गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्राओं को परितोषित वितरित किए।
प्राथमिक कक्षा से 100 मीटर दौड़ में सचिन बाबूलाल प्रथम रहा, माध्यमिक विद्यालय की बालिका तनी बैरागी में चेयर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया उच्च माध्यमिक स्तर से गोला फेंक में जमुना घनश्याम ने प्रथम स्थान, 100 मीटर रेस में वंदना भाटी ने प्रथम स्थान इनके साथ ही समस्त खेल खो-खो, क्रिकेट ,रस्सा-कस्सी, चिल झपट्टा, रंगोली, चित्रकला, सुंदर लेखन ,मेंढक रेस, चम्मच रेस आदि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को शील्ड व प्रमाण -पत्र से सम्मानित किया गया इस उपलक्ष पर विद्यालय के समस्त शिक्षक साथी दिनेश सोलंकी ,मनोहर लाल सोनी ,राजाराम कुमावत, राधेश्याम वर्मा ,गीता मकवाना, प्रकाश पटेल ,राजेंद्र आर्य, वीरेंद्र पाटीदार, राम गोपाल मालवीय, विष्णु लाल पाटीदार, शैलेश शुक्ला ,कालुदास बैरागी, शशि पाटीदार,  अशुता पाटीदार, मंगलेश पाटीदार, प्राथमिक कन्या विद्यालय से अल्पना पाटीदार  कमल राठौर आदि उपस्थित रहे, संचालन कमलेश पाटीदार व आभार संस्था प्राचार्य शांतिलाल विजय ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी जिला स्काउट प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।

========================

नपा द्वारा कराया गया “जीरो वेस्ट इवेंट”
मंदसौर | नपा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सिंगल युज प्लास्टिक प्रतिबंध हेतु कई तरह के जन जागरूक कार्यक्रम करा रहे है | निकाय द्वारा  व शासन निर्देशानुसार दिनांक 31 दिसंबर 2023 को सेकण्ड होम होटल द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में डी.जे.नाईट पार्टी का आयोजन किया गया जिसको निकाय के निर्देशन में “जीरो वेस्ट थीम” अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया  गया | इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नही किया गया | डिस्पोजल के स्थान पर स्टील के ग्लास का उपयोग किया गया व उपयोगिक जल को गार्डन व पौधों में पुन: उपयोग किया गया | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्णत: प्रतिबंध व शहर में उत्पन्न होने वाले कचरे को कम किया जाना है |

=============

सीतामऊ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रूप सिंह बेस को आज जिला पुलिस अधीक्षक एवं एडिशनल एसपी द्वारा स्टार लगाकर पदोन्नति दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

=====================

सुवासरा थाना प्रभारी रहे सब इंस्पेक्टर श्री शिवांशु मालवीय को आज जिला पुलिस अधीक्षक एवं एडिशनल एसपी द्वारा स्टार लगाकर पदोन्नति दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पदोन्नति के बाद श्री मालवीय स्थांतरित होकर भोपाल में कार्यवाहक निरीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।

===================

शामगढ़ थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश चौधरी को आज जिला पुलिस अधीक्षक एवं एडिशनल एसपी द्वारा स्टार लगाकर पदोन्नति दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

=======================

दलौदा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संजीव सिंह परिहारको आज जिला पुलिस अधीक्षक एवं एडिशनल एसपी द्वारा स्टार लगाकर पदोन्नति दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

=================

सब इंस्पेक्टर भारत चावड़ा को आज जिला पुलिस अधीक्षक एवं एडिशनल एसपी द्वारा स्टार लगाकर पदोन्नति दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

======================

सीईओ जिला पंचायत श्री सत्यम ने पाँच टी.बी. मरीजों को फुड बास्केट प्रदान किए

मंदसौर -सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने नि-क्षय मित्र बनकर मंदसौर शहर के 05 टी.बी. मरीजों को घर-
घर जाकर फुड बास्केट प्रदान कर उनका स्वास्थ लाभ जाना । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्‍त
किये जाने का संकल्‍प लिया गया है। इसी के संदर्भ में प्रधानमंत्री टीबी मुक्‍त भारत अभियान योजना अंतर्गत जिले के
जनप्रतिनिधियों, कॉर्पोरेट सेक्‍टर, सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ, सोसाईटी, समस्‍त शासकीय/अशासकीय कर्मचारी एवं आम जनता
द्वारा नि-क्षय मित्र बनकर टी.बी. मरीजों को फुड बास्‍केट प्रदान करना है। कोई भी व्यक्ति नि-क्षय मित्र बनकर टीवी मरीजों को
फूड बास्केट देकर उनके स्वास्थ्य लाभ में मदद कर सकते है।

================

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री पशुपतिनाथ की नगरी में राम भक्तों में भारी उत्साह
कारसेवकों ने नये वस्त्रों की खरीदारी की,  दीपावली की तरह घरों को सजायेंगे

मन्दसौर।  अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। 22 जनवरी को पीएम मोदी रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। साधु-संतों से लेकर राम भक्तों में मंदिर के उद्घाटन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सम्पूर्ण भारत वर्ष के साथ ही यह उत्साह भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की नगरी में भी दिखाई दे रहा है। 22 जनवरी को दीपावली पर्व जैसा माहौल चहूं और दिखाई देगा। इस बहुप्रतिक्षित दिवस को लेकर अयोध्या राम जन्म भुमि कार सेवा के बलिदानी जत्थे के कार सेवक ने विशेष तैयारियां की है। एक जैसे नये वस्त्र धारण कर यह दिवस उमंग के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर कारसेवकांे ने कपड़े की खरीदारी की है।
कार सेवक डॉ. रविन्द्र पाण्डेय  ने बताया कि 22 जनवरी को प्रभु श्री राम 500 वर्षों के बाद पुनः भव्य मंदिर में विराज ने वाले हैं जिसकी तैयारी हेतु दीपावली की ही तरह नए वस्त्र की खरीदारी की गई। हम सभी घरों पर लाइटिंग की व्यवस्था कर रहे हैं भगवा ध्वजा लगा रहे हैं और अपने वरो पर लाईट व आतिशबाजी  की व्यवस्थाएं चल रही है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा दिवस को मनाने को लेकर जयवर्धन गुप्ता एडवोकेट पूर्व बजरंग दल संयोजक वर्तमान में हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक,  प्रदीप सोनी, राहुल पवार, अमित शर्मा, शांतिलाल  सोनी आदि लोगों में उत्साह है।

===============

प्रदेश में वर्तमान में 41.10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता 2027 तक इसे बढ़ाकर 53 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य

मंदसौर – प्रदेश में वर्तमान में जल-संसाधन विभाग के अंतर्गत 41 लाख 10हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता निर्मित की जा चुकी है। विभाग द्वारा दिसम्बर-2024तक 43 लाख हेक्टेयर, दिसम्बर-2025 तक 46 लाख हेक्टेयर और दिसम्बर-2027 तक 53लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढ़ाये जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।जल-संसाधन विभाग के अंतर्गत वर्तमान में 40 वृहद, 63 मध्यम और 375 लघु परियोजनाएँनिर्माणाधीन हैं, जिनकी कुल सिंचाई क्षमता 30 लाख हेक्टेयर है। वर्तमान स्थिति में 11 लाख
हेक्टेयर क्षेत्र में आंशिक सिंचाई सुविधा विकसित की जा चुकी है। इन योजनाओं के पूर्ण होनेपर 19 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता का विकास होगा। प्रदेश में पानी के अधिकतमउपयोग के लिये सूक्ष्म दाब सिंचाई पद्धति को बढ़ावा देने के लिये 40 वृहद और 53 मध्यमपरियोजनाओं में दबावयुक्त पाइप सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का उपयोग करते हुए निर्माण किया जारहा है।
जल-संसाधन विभाग के कुशल प्रबंधन से प्रदेश में निर्मित सिंचाई क्षमता का भरपूर उपयोगकिया जा रहा है। जल-संसाधन विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में खरीफ फसल के लिये 3 लाखहेक्टेयर, ग्रीष्मकालीन फसल के लिये 83 हजार हेक्टेयर एवं रबी फसल के लिये निर्धारित लक्ष्यका 34.17 लाख हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश में हर खेत को पानी उपलब्ध कराने के संकल्प को विभाग द्वारा पूरा किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

==================

जिला सलाहकार समिति की बैठक 4 जनवरी को

मंदसौर – मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा बताया गया कि पीसीपीएनडीटी एक्‍ट के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक 4 जनवरी 2024 को सायं 3 बजे कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी मंदसौर मिटींग हाल में आयोजित की जाएगी।

===============

विशिष्‍ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 8 जनवरी तक करें
मंदसौर -जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रेखा पांचाल द्वारा बताया गया कि जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्‍ट आवासीय विद्यालयों (एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्‍या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वी में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2024 को सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला संयोजक जनजातीय
कार्य विभाग मंदसौर में सम्‍पर्क कर कसते है।

==============

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर – विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व
पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी पीपलखेड़ा
तहसील गरोठ के दुलेसिंह की कृषि कार्य करते समय विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम
वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

====================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}