समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 फरवरी 2025 मंगलवार

///////////////////////////
बैंकर्स लंबित ऋण प्रकरणों का इसी माह स्वीकृत करें- श्री चंद्रा
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच – जिले के सभी बैंकर्स यह सुनिश्चित करें, कि सभी बैंक शाखाएं लंबित ऋण प्रकरणों का इसी माह स्वीकृत करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित हितग्राहीमूलक एवं स्वरोजगार योजनाओं में बैंकों को प्रस्तुत सभी प्रकरणों में ऋण स्वीकृत कर एक माह में शतप्रतिशत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण अनिवार्य रूप से करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति की बैंकवार योजनावार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एलडीएम श्री सत्येन्द्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे एवं जिला अधिकारी तथा सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने बैठक में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे पीएमएफएफ योजना, पशुपालन योजना, उद्यम क्रांति योजना, स्वरोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम सूर्य घर योजना, आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा, कि पंख अभियान के तहत प्रत्येक विभाग, प्रत्येक योजनाओं में कम से कम 5 ऋण प्रकरण स्वीकृत करवाए। हर एक नगरपालिका लक्ष्य निर्धारित करे, कि वे इसी माह के अंदर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे। जो बैंक मेनेजर अच्छा कार्य कर रहे है, उन्हें 15 अगस्त को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि नगरीय क्षेत्र नीमच में कार्यरत स्ट्रीट वेण्डर है, तो उन्हें 50 से 60 हजार का ऋण दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएमएफएम योजनाओं को प्राथमिकता से ले और लक्ष्य पूर्ण करवाए। बैंकों से सम्पर्क, समन्वय कर योजनाओं में प्रस्तुत प्रकरणों में स्वीकृति एवं वितरण करवाएं।
=====================
मुख्यमंत्री द्वारा 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ की राशि अंतरित
लाडली बहना योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम तहसील कार्यालय नीमच में सम्पन्न
नीमच – मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने देवास जिले के सोनकच्छ में सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56 लाख हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ की राशि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिला मुख्यालय के अलावा उपखण्ड मुख्यालय नीमच, जावद एवं मनासा तथा सभी नगरीय निकाय स्तर पर भी सीधा प्रसारण किया गया।
इस कार्यक्रम में देवास जिले के सोनकच्छ से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के उदबोधन का सीधा प्रसारण भी किया। मुख्यमंत्री ने अपने उदबोधन में कहा, कि जल का खेत से संबंध है, सूखे खेत में पानी और बिजली मिल जाए, तो किसान खुशहाल होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश की बहनें हर माह रक्षाबंधन पर्व मना रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने महिला, युवा, किसान एवं गरीब, सबका समान रूप से ध्यान रखने का संकल्प दिलाया है।
इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का जिला मुख्यालय नीमच के तहसील कार्यालय नीमच में सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी. मेहरा सहित जिला अधिकारी, कर्मचारी, लाड़ली बहने एवं किसान भाई उपस्थित थे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा, कि मैं अन्नदाता किसान और लाडली बहनों का सम्मान करता हूं। बेटियों के सम्मान बढ़ाने के लिए देश एवं प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बेटी बचाओं, बेटी पढाओं अभियान की शुरूआत की है। किसानों का सम्मान देश एवं प्रदेश में प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी ने किसान सम्मान निधि योजना से किसानों का सम्मान बढ़ाया है। बहन, बेटी को पूरा लाभ मिले और वे आत्मनिर्भर बने। प्रदेश सरकार किसानों की खेती को लाभ का धंधा बना रही है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है। प्रारंभ में एसडीएम श्री संजीव साहू, तहसीदार नीमच सुश्री कविता कडेला, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी. मेहरा, ने अतिथियों का स्वागत किया।
================
प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची ,पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा करें- श्री वैष्णव
जिला पंचायत सीईओं ने सभी जनपद सीईओं को दिए निर्देश
नीमच -जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव ने बताया कि प्राय: देखने में आया है कि अधिकाश ग्रामीणजन आवास की मांग के लिए जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत करते है। उन्हे जानकारी नही होती है कि उनका प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रतिक्षा सूची में नाम है या नही ?अगर नाम सूची में है तो किस क्रंमाक पर दर्ज है। जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव ने जनपद सीईओं नीमच ,जावद, मनासा को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राहियों की सूची स्थाई रूप से लिखवाना,चस्पा करना सुनिश्चित करे साथ ही आवास सर्वे 2024 की पात्रता शर्ते भी चस्पा करवाए।
जिला पंचायत सीईओं श्री वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवस योजना ग्रामीण अंतर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आवास प्लस की सूची को अद्यतन करने हेतु आवासप्लस 2024 सर्वे प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में स्थाई प्रतीक्षा सूची में पात्र परिवारों के नाम जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। आवास प्लस 2018 की सूची का अद्यतनीकरण, संशोधित वहिष्करण प्रक्रिया का उपयोग करके संशोधित 10 बहिष्करण मानदंडों के साथ किया जा रहा है। अतिरिक्त संभावित लाभार्थियों का चिन्हांकन, वित्त वर्ष 2024-25 से करने के लिए संशोधित बहिष्करण मानदंड ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तय किए गए हैं।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने बताया, कि सर्वे के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इस सर्वे में पक्के मकानों का बहिर्वेशन- पक्की छत और/या पक्की दीवार वाले मकानों में रहने वाले सभी परिवारों और 2 से अधिक कमरों वाले मकानों में रहने वाले परिवारों को बाहर कर दिया जाएगा । स्वतः वहिर्वेशनः शेष परिवारों में से सूचीबद्ध 10 मापदंडों में से किसी एक मानदंड को पूरा करने वाले सभी परिवार स्वतः ही बाहर हो जाएंगे। इनमें मोटर चालित तीन, चार पहिया वाहन, मशीनीकृत तीन, चार पहिया कृषि उपकरण, 50,000 रुपये या उससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाले किसान, किसान क्रेडिट कार्डधारक, किसी भी परिवार में सरकारी कर्मचारी के रूप में सदस्य, सरकार के साथ पंजीकृत गैर-कृषि उद्यमों वाले परिवार, परिवार का कोई भी सदस्य प्रति माह 15,000 रुपये से अधिक कमाता है, आयकर का भुगतान (Income tax देना) करने वाले परिवार, व्यवसायिक कर का भुगतान, 2.5 एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमि के मालिक हो, 5 एकड़ या उससे अधिक असिंचित भूमि के मालिक के नाम, आवास प्लस सर्वे सूची में शामिल नही हो सकेगें।
=================
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की तीसरी किश्त का अंतरण करेगे
प्रदेश के 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ की राशि का अंतरण
नीमच-मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष में कुल राशि रुपये 6000/- तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। हितग्राही परिवारों को योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 की तृतीय किस्त का वितरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज 10फरवरी 2025 को सोनकच्छ (जिला देवास) से किया जा रहा है।साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1553 करोड़, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56 लाख हितग्रहियों को 337 करोड़ की राशि का सिगल क्लिक के माध्यम से अंतरण करेगे।
संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे ने बताया कि देवास से मुख्यमंत्री जी के उक्त कार्यक्रम का सांसद,विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला एवं ब्लाक स्तर पर प्रोजेक्टर एवं बडी स्क्रिन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जावेगा। सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। जिले के समस्त हितग्राहीhttps://webcast.gov.in/mp/cmevents वेबकास्ट लिंक के माध्यम से जुडकर कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे । इस कार्यक्रम अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सहायक नोडल अधिकारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहेगे।
=================
आईटीआई जावद में अप्रेंटिस ड्राइव आज
नीमच- ,शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद जिला-नीमच में आज 10.फरवरी2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एस.आर.एफ. लिमिटेड इंदौर द्वारा केम्पस अप्रेंटिस ड्राइव का आयोजित किया जा रहा है। पीथमपुर, इंदौर के लिए कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिशियन, फिटर,वेल्डर,टर्नर,मशीनिष्ट, इलेक्ट्रनिक्स, इंस्ट्रमेंट मेकेनिक एवं मोटर मेकेनिक आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 26 वर्ष आयु सीमा के शिक्षुओं की इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती की जावेगी। प्रशिक्षु अवधि पूर्ण होने के उपरांत व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर कंपनी के नियमानुसार स्थाई किया जा सकेगा । अप्रेंटिस ड्राइव में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवार आईटीआई जावद में पहुँच कर पंजीयन उपरांत इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते है। सभी उम्मीदवारों को अपना रिज्युम, एजुकेशन डॉक्युमेंट्स आवश्यक रूप से लेकर आना होगा।
===============