5 अगस्त को बड़े धूमधाम से भगवा सेना के तत्वाधान में निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा

सीतामऊ-लगातार सातवें वर्ष में भगवा सेना भव्य कावड़ यात्रा निकालने जा रही है। भगवा सेना के जिलाध्यक्ष नाहरसिंह सिसोदिया ने बताया कि 5 अगस्त को श्रावण माह के तीसरे सोमवार को भगवा सेना के तत्वावधान में लगातार 7 वे वर्ष में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो गाँव ढंढेडा से गाजे बाजे ढोल ढमाकों के साथ चलकर लदुना होते हुए नगर के महाराणा प्रताप चौराहे होते हुए राजाधिराज कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेगी । इस कावड यात्रा में गाँव ढंढेडा, सादुलगड, सारसी पिपलिया, दलावदा, पोटलिया, राजनगर, ईश्वरपुर बालाजी, पतलासिकला,लदुना, तीतरोद,सीतामऊ सहित अनेक गाँवो के हजारों की संख्या में कावड़ यात्री भाग लेंगे। हर वर्ष की तरह भी कोटेश्वर महादेव में विशाल भंडारे का योजन भी किया जाएगा। श्री सिसोदिया ने सभी शिव भक्तों से इस आयोजन में भाग लेकर इसको भव्यता प्रदान करने की अपील की है ।