समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 जुलाई 2024
/////////////////////////////
ग्राम पंचायतें पेयजल स्त्रोतों का क्लोरिनेशन करवाएं-श्री जैन
स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढाने पर ध्यान दे-कलेक्टर
कलेक्टर ने की ई-जनसुनवाई–पांच ग्राम पंचायतों के सरपंचों, ग्रामीणों से रूबरू हुए,
सुनी समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश
नीमच 8 जुलाई 2024, जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, अपने क्षेत्र के सभी गांवों में पेयजल
स्त्रोतों, कुओं, हेण्डपम्पों के पेयजल का क्लोरिनेशन अनिवार्य रूप से करवाए। आबादी के समीप
स्थित गढ्ढों, तालाबों को दुर्घटना की संभावना को देखते हुए सुरक्षित करवाएं। आयुष्मान भारत
योजना के तहत शेष सभी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं। पी.एम.किसान, सी.एम.किसान
सम्मान निधि के हितग्राहियों, पेंशन हितग्राहियों का ई-केवायसी करवाएं। यह बात कलेक्टर श्री
दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करते हुए मनासा क्षेत्र की
ग्राम पंचायत टामोटी, भदवास, पावटी, साकरियाखेडी, एवं हनुमंत्या के सरपंचों, ग्रामीणों से रूबरू होते
हुए कही। कलेक्टर श्री जैन ने इन ग्राम पंचायतों से वर्चुअली संवाद करते हुए वीडियों कांफ्रेसिंग के
जरिए शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का भी जायजा
लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ई-जनसुनवाई में सरपंचो और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा, कि
स्कूलों में सभी विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित हो। कोई भी विद्यार्थी स्कूल जाने से वंचित ना
रहे। यदि कोई विद्यार्थी स्कूल में प्रवेश से शेष रह गया है, तो सरपंच, उनके माता-पिता को प्रेरित
कर, विद्यार्थी को स्कूल में दाखिला अवश्य दिलाए। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि स्कूलों में दर्ज
सभी विद्यार्थी नियमित रूप से रोजाना स्कूल आए। यदि विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल आएंगें,
तो रिजल्ट में भी सुधार होगा। उन्होने 10वीं कक्षा के रिजल्ट को सुधारने पर विशेष ध्यान देने
पर जोर दिया।
कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों व स्थानीय पंचायत पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए ई-
जनसुनवाई में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के तहत जहां भी पानी की
पाईपलाईन बिछाने का कार्य किया गया है और सडके खोदी गई है, उन सडकों की मरम्मत
प्राथमिकता से करवाई जावे, जिससे कि ग्रामीणों को कोई असुविधा ना हो। कलेक्टर ने जल जीवन
मिशन के महाप्रबंधक को उक्त कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने
भदवास ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की मांग पर ग्राम कडीआत्री में पाईप लाईन डालने से शतिग्रस्त
प्रधानमंत्री ग्राम सडक को तत्काल ठीक करवाने के भी निर्देश दिए।
टामोटी के ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर पंचायत क्षेत्र के सभी
गांवों में शमशान के लिए वनाधिकार अधिनियम तहत सामुदायिक दावा प्रस्तुत करने के निर्देश
दिए।
उन्होने शमशान के लिए भूमि आरक्षित करने, शमशान की पंचायत निधि से बाउण्ड्रीवाल बनाने के
निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने ग्राम शिवपुरिया में आंगनवाडी भवन की मांग
पर, आंगनवाडी केंद्र भवन निर्माण का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश भी जिला कार्यक्रम अधिकारी को
दिए।
ग्राम पंचायत साकरियाखेडी के सरपंच ने ई-जनसुनवाई में कलेक्टर से रूपपुरा से
साकरियाखेडी तक 1 कि.मी.सडक निर्माण की मांग की। उन्होने कोराखेडी में स्कूल की
बाउण्ड्रीवाल बनाने की भी मांग की। ग्राम हनुमंत्या में सरपंच ने नवीन गोशाला में ट्रांसफार्मर
लगवाने, नई आबादी घोषित करवाने, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल पाईप लाईन के अधूरे
काम को पूरा करवाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक
कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
===================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कलेक्टर कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति का लिया जायजा
नीमच 8 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार 8 जुलाई को प्रात:10:10 बजे कलेक्टर
कार्यालय पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर कार्यालय स्थित कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारी,
कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कलेक्टर कार्यालय के स्टाप कक्ष क्र.26, जिला आबकारी, जिला
कोषालय, शहरी विकास(डूडा)कार्यालय, उप पंजीयक, बंगला बगीचा प्रकोष्ठ कार्यालय में पहुंचकर
कार्यालयीन कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। उन्होने उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर
अनुपस्थित कर्मचारियों की पंजी में अपने हाथों से अनुपस्थिति दर्ज की। इस निरीक्षण के दौरान
जिला आबकारी कार्यालय का कार्यालय बंद पाया गया और भी कोई भी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित
नहीं पाया गया। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों, विभागों
में सभी अधिकारी कर्मचारी कार्यालयीन समय प्रात:10 बजे अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित
होकर अपने दायित्वों का निवर्हन करें।
कलेक्टर श्री जैन ने निरीक्षण दौरान अनुपस्थित पाये गये सभी कर्मचारियों को आधे दिवस
आकस्मिक अवकाश काटने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देशि किया कि यदि भविष्य में
कार्यालयीन कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं होते है, तो एक दिवस का वेतन काटा जावेगा।
कलेक्टर ने निरीक्षण में जिला आबकारी कार्यालय के ताले बंद पाये जाने पर सभी अधिकारी
कर्मचारियों को क्यो न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे? इस संबंध में कारण
बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
===================
सभी ग्राम पंचायतें एवं गोशाला संचालक मृत पशुओं के समुचित निपटान के लिए गो समाधि बनाए-श्री जैन
कलेक्टर एवं एसपी की उपस्थिति में जिला पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 8 जुलाई 2024, जिले की सभी ग्राम पंचायतों में और गौशाला संचालक गौशाला के समीप
मृत पशुओं के समुचित निपटान के लिए गौ-समाधि निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कर, वहां गौ-
समाधि संबंधित सूचना बोर्ड लगवाएं। पशुपालन विभाग इस कार्य की सतत मॉनिटरिंग करें।
उपखण्ड स्तरीय पशु कल्याण समितियों और गौशाला संचालकों की बैठके नियमित रूप से हो।
गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण कर गौवंश के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए।
यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला
स्तरीय पशु कल्याण समिति एवं जिला पशुक्रुरता निवारण समिति की बैठक को सम्बोधित करते
हुए दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, उप संचालक पशुपालन डॉ.के.के.शर्मा,
डॉ.ए.आर.धाकड एवं डॉ.राजेश पाटीदार, अन्य पशु चिकित्सक, न.पा., लोक निर्माण सहित अन्य
विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने न.पा.नीमच को निर्देश दिए
कि शहर में सडकों पर झुण्ड में बैठने वाले पशुओं को हटाकर गौशालाओं में भिजवाएं। पशुपालकों
की बैठक कर सुनिश्चित करे, कि कोई भी पशु सडकों पर ना बैठे, घूमें। कलेक्टर ने न.पा.नीमच को
सडक, मोहल्लेवार दल बनाकर पशुओं को सडकों, मुख्य मार्गो से हटाकर गौशालाओं में छोडने के
निर्देश दिए। कलेक्टर ने श्वानों पर नियंत्रण के लिए भी प्रभावी कार्यवाही करने तथा श्वानों को
भी पकडकर अन्य दूरस्थ स्थानों पर छोडने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में पशु कल्याण समिति को होने वाली आय एवं व्यय की समीक्षा की गई तथा पशु
कल्याण के उद्देश्य से पशु पंजीयन, उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, शल्यक्रिया, गर्भ परीक्षण, पशु
स्वास्थ्य परीक्षण, प्लास्टर आदि की दरें संशोधित कर बढाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक
में समिति सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
=================
जनपद पंचायत की साधारण सभा की बैठक 10 जुलाई को
नीमच 8 जुलाई 2024, जनपद पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक 10 जुलाई 2024 को
दोपहर 12 बजे जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा धनगर की अध्यक्षता में जनपद सभाकक्ष भवन,
(बी.आर.सी.) नीमच पर आयोजित की जा रही है। इस बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान एवं
स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा, स्टाप डायरिया अभियान तथा अंकुर अभियान, हरित भादवामाता
पथ के संबंध में चर्चा की जावेगी। जनपद सीईओ नीमच ने सभी सदस्यों से इस बैठक में उपस्थित
होने का आगृह किया है।
====================
निर्वाचन की रद्दी नीलामी के लिए दरें आमंत्रित
नीमच 8 जुलाई 2024, जिला निर्वाचन कार्यालय(भा.निर्वा.) नीमच में पुराने, अप्रयुक्त एवं
अनुपयोगी अभिलेखों को थ्रेडिंग(कतरन) कर विक्रय किया जाना है। उक्त सभी प्रकार की रद्दी का
अनुमानित वजन 10-15 क्विंटल के लगभग होगा। रद्दी के व्यापारियों, हाथ से कागज और कागज
से बनी वस्तुएं बनाने वाले, कागज मिलों के अधिकृत प्रतिनिधि जो कागज(रद्दी) क्रय करने के
इच्छुक हो, वे प्रति किलो के मान से अपनी दरें बंद लिफाफे में 18 जुलाई 2024 को अपरान्ह 2
बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय, भारत निर्वाचन शाखा, कलेक्टोरेट परिसर, जिला नीमच में
प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी भारत निर्वाचन शाखा से प्राप्त की जा सकती है।
=================