तीन दिवसीय जीवन जीने की कला (आर्ट ऑफ लिविंग) प्रशिक्षण शिविर आयोजित

गरोठ–आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रवि शंकरजी के अनुयायी, श्रीमती अधिश्री विजयवर्गीय और अभिषेक विजयवर्गीय के सानिध्य में आयोजित तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों को जीवन जीने की कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह शिविर 5 जुलाई से 7 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में लगभग 150 से अधिक व्यक्ति भाग ले रहे हैं, जो मानसिक शांति और आनंद प्राप्त कर रहे हैं। प्रतिभागी विभिन्न ध्यान विधियों, श्वसन तकनीकों, योग सत्रों और प्रमुख रूप से सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कर रहे हैं।
आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था 100 से अधिक देशों में सक्रिय है, और इस शिविर के माध्यम से मानसिक और शारीरिक सेहत को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है।
वरिष्ठ अभिभाषक डी पी मिश्रा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस एस विजयवर्गीय, इंजीनियर सतीश पाठक, श्रीमती सरिता सैठिया,शीला अग्रवाल,गुणबाला अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल,रेखा राजपाल, रीना शर्मा, सिद्धी शर्मा, विनीता अग्रवाल, श्रेया,ईषिता, लीला अग्रवाल,रानी अग्रवाल,टिना अग्रवाल, दिपिका अग्रवाल, श्रीमती सुशीला गुप्ता, श्रुति फरक्या,अदिति चौधरी, निकिता अग्रवाल,बबली भट्ट,माला जैन,उमा गोयल, श्रीमती सोनी,अलका विजयवर्गीय, सहित गरोठ के गणमान्य व्यवसायी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकगण भी शिविर से लाभ ले रहे हैं।