सरकारी आईडी निजी दुकानदार को देकर अवैध वसूली करने का आरोप, जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन
भानपुरा- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के तत्वाधान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर के नाम एक ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भानपुरा धर्मेंद्र यादव को दिया गया।
सोपे गए ज्ञापन में बताया गया कि भानपुरा तहसील की सभी ग्राम पंचायत की सरकारी आईडी एक निजी दुकान पर देकर पंचायतो में देकर पंचायत में निशुल्क में होने वाले कार्य के गरीब लोगों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है पंचायतें समय पर खुलती नही है छोटे-छोटे काम के लिए कई गुना ज्यादा राशि वसूली की जा रही है इसके भी चलते बिना वजह लोग परेशान है। जापान में बताया गया है कि सरकारी कार्यालय की आईडी निजी दुकान पर देना और निशुल्क होने वाले कार्य के पैसे लेना अपराध है ,इसलिए दुकान से आईडी बंद की जाए व पंचायत सचिव व जनपद पंचायत के अधिकारियों के ऊपर 7 दीनों के अंदर नियमानुसार कार्यवाही की जाए अन्यथा भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन सौपे जाने के दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के जिला अध्यक्ष विजय धामनिया ,घनश्याम, दुर्गा शंकर, संजय, देवीलाल, विनोद, तूफान सिंह ,प्रकाश पीरु लाल ,गोवर्धन ,तेजमल, करूलाल, बालाराम ,सांवलिया, किशन लाल आदि उपस्थित थे।