भोपालमध्यप्रदेश

जनता के अति महत्व के मुद्दों को संसदीय प्रक्रिया के तहत सदन में उठायें

पूर्व सांसद राज्य सभा श्री सुरेश पचौरी ने प्रबोधन कार्यक्रम को किया संबोधित

पूर्व सांसद श्री पचौरी ने कहा कि निर्वाचित सदस्य पर आम जनता की उम्मीदे रहती हैं। इसके लिये सदस्यों का व्यवहार सदन में गरिमापूर्ण होना चाहिये। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का विश्वास हासिल कर सदस्य अधिक से अधिक जनहित के मुद्दे सदन में रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सदन में अपनी छवि को प्रभावशाली बनाने के लिये विषय पर गहन अध्ययन होना जरूरी है। उन्होंने सदस्यों को स्थगन, ध्यानाकर्षण और अविलम्ब लोक महत्व की सूचना के महत्व पर जानकारी दी।

पूर्व सांसद श्री पचौरी ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा संदर्भ और लायब्रेरी के मामले में देश में विशिष्ट पहचान रखती है। उन्होंने नये सदस्यों को पुरानी विधानसभा की कार्यवाहियों का भी अवलोकन निरंतर करते रहने की बात कही। श्री पचौरी ने उम्मीद जाहिर की कि विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के कार्यकाल में मध्यप्रदेश विधानसभा अपनी संसदीय प्रणाली के क्षेत्र में उच्च मापदण्ड स्थापित करेगी।

श्री पचौरी ने प्रबोधन कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अनुभव की भी चर्चा की। श्री पचौरी ने कहा कि स्थगन और अविलम्ब लोक महत्व की सूचना प्रदेश में अति महत्वपूर्ण घटना के संदर्भ में दी जाती है। यह सूचना यदि सही प्रक्रिया के तहत विधानसभा सचिवालय में पहुँचती है, तो अध्यक्ष द्वारा इस पर चर्चा कराये जाने की अनुमति जरूर दी जाती है। उन्होंने सदन के नव-निर्वाचित सदस्यों को सदन की कार्यवाही में पूरी उपस्थिति के साथ मौजूद रहने की सलाह भी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}