अपराधगरोठमंदसौर जिला
वसूली के दौरान विद्युत कर्मचारी के साथ मारपीट

गरोठ- ग्राम बालोदा गरोठ डिवीजन अंतर्गत चंदवासा वितरण केंद्र में विद्युत विभाग कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया , कर्मचारी भरत हंसराज मालवीय (बलाई) ने आरोप लगाया कि राजस्व वसूली के दौरान उपभोक्ता राजेंद्र/देवीसिंह ने गाली गलौज कर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी
आक्रोशित कर्मचारियों द्वारा गरोठ थाना पहुंचकर घेराव कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया , पुलिस ने मामले को जांच में लिया।