संस्कार दर्शन /चौमहला,रमेश मोदी
कोटा रेल मंडल के डीआरएम ने शनिवार को चौमहला स्टेशन पर अमृत भारत योजना में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया ,सभी कार्यों को बारीकी से देखा।इस दौरान विभिन्न प्रतिनिधि मंडलो ने उनसे भेंट कर समस्याओं से अवगत कराया।
मुख्य रेल प्रबंधक कोटा मनीष तिवारी ने शनिवार को चौमहला स्टेशन का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना में होने वाले कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए है ।इस दौरान व्यापार संघ प्रतिनिधि मंडल ने कस्बे में बन रहे अंडर पास का कार्य धीमी रफ्तार से चलने से लोगो को हो रही समस्या व कस्बे का व्यापार व्यवसाय प्रभावित होने से अवगत कराया व्यापार संघ ने अंडर पास का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने व दो पहिया वाहन का आवागमन शुरू करने के लिए ज्ञापन दिया,डीआरएम ने व्यापार संघ को इसी माह कार्य पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है की व्यापार संघ ने गुरुवार को जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम व डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन देकर 8 जुलाई को चौमहला बंद कर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी।
इसी दौरान फ्री जेल सेवा समिति ने उनसे मुलाकात स्टेशन पर स्थाई प्याऊ उपलब्ध कराने की मांग की
इस अवसर पर व्यापार महासंघ सयोजक दिलीप जैन,किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया,कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष पारस कटारिया,रेडिमेड व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र कालरा,होटल व्यवसाय संघ अध्यक्ष राजेश जैन, सराफा व्यापार संघ अध्यक्ष हरिनारायण सोनी,मोबाइल व्यापार संघ अध्यक्ष प्रमोद मोदी, हाड़वेयर व्यापार संघ अध्यक्ष मकसूद अली बोहरा,खाद बीज व्यवसाय संघ अध्यक्ष शरद अग्रवाल,बर्तन व्यवसाय संघ से विनोद जैन,फूट वियर व्यापार संघ अध्यक्ष राजेशतिवारी,ओटो मोबाइल व्यापार संघ अध्यक्ष विमल कटारिया, जल सेवा समिति अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ,लाला नीमा ,ओम प्रकाश निगम ,ब्रज मोहन पंजाबी ,पंकज गुप्ता उपस्थित रहे ।