सोंधीया राजपूत समाज जिला संगठन द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल को ज्ञापन प्रस्तुत किया

सोंधीया राजपूत समाज जिला संगठन द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया,ज्ञात हो की पूर्व मे जीरन थाना प्रभारी श्री दाँगी द्वारा एक प्रकरण की विवेचना मेँ समस्त सोंधीया राजपूत समाज को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, उस समय भी समाज द्वारा समाज निवासरत जिलों मे ज्ञापन देकर संबधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई थी,,,
उस प्रकरण मे प्रयुक्त शब्दावली का प्रयोग पुनः जावद थाना प्रभारी द्वारा एक और अन्य प्रकरण मेँ किया गया जिसे लेकर आक्रोषित भाव से आज ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज संगठन के पदाधिकारियो को भविष्य मे ऐसी त्रुटि नहीं होने एवं तत्काल समस्त थानो को लेटर जारी कर रिकॉर्ड से ऐसे समस्त पैराग्राफ हटाने का निर्देश दिया गया
इस अवसर पर समाज संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष नीमच श्री सज्जन सिंह चौहान (शिवाजी) , प्रदेश सचिव श्री वीरेंद्र सिंह तंवर , जिला वरिष्ठ संगठन अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह सिसोदिया , युवा संगठन जिला अध्यक्ष श्री कमल सिंह पँवार (पटवारी) , वरिष्ठ संगठन महासचिव श्री प्यारसिंह सिसोदिया , युवा संगठन महासचिव श्री बलवंतसिंह तंवर , संगठन मंत्री श्री भोंन सिंह चौहान (भोनू) एवं जिला संगठन के प्रवक्ता श्री पदम सिंह तंवर उपस्थित रहे।