ताल –शिवशक्ति शर्मा
नगर परिषद ताल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान एक पौधा मां के नाम के आव्हान एवं उज्जैन संभाग की वीसी में आयुक्त द्वारा दिए निर्देशानुसार आज दिनांक 06/07/2024 को एक पौधा माँ के नाम कार्यक्रम अंतर्गत वृक्षारोपण ट्रेन्चिंग ग्रांउड भैंसाना मगरे पर नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजा यादव की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सखावत मोहम्मद खान , नेहा पोरवाल, पार्षद दिनेश माली, अनिल परमार तथा निकाय के कर्मचारी शमसुद्दीन खान, दिलीप कुमार कल्याणे, आसिफ खान, रविन्द्र शुक्ला,रवि बैरागी,कमल माली, नरेश कल्याणे , धनपाल सिंह झाला, राजकुमार कल्याणे, सुमित कल्याणे,बंटी कल्याणे, सोनू कल्याणे,अनिल कल्याणे,विशाल बडगुजर, संजय कल्याणे , मुख्तियारुल हसन , गोपाल कल्याणे, शेरू मंसूरी , जीवनलाल कल्याणे, घनश्याम कल्याणे, शेखर कल्याणे, आशीष कल्याणे आदि कर्मचारियों ने पोधारोपण कार्य सम्पन्न किया।
पौधा रोपण कार्यक्रम को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने एवं भरपूर बरसात हो इसके लिए पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है। धीरे धीरे जंगल समूचे नष्ट होने की कगार पर होकर असामान्य बरसात हो रही है जो आगे चलकर सुखे की स्थिति निर्मित कर सकती हैं जिससे त्राहि-त्राहि मच सकती है अतः इसके महत्व को समझते हुए अनिवार्य रूप से पौधा रोपण कर उनकी देखभाल कर उन्हें बड़ा करने की महती भूमिका का निर्वहन करना है, तभी आने वाला भविष्य संरक्षित होना संभव है।हमें हमारे किसान भाइयों को भी अपने अपने खेतों की मेढ़ पर व खाली पड़ी जमीन पर पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित करने की जरूरत है।