मंदसौरमंदसौर जिला
83 वर्षीय श्री टांक का सामाजिक कार्यों से जुड़ाव प्रशंसनीय

पुष्पमालाएं पहनाकर श्री टांक का जन्मदिन मनाया
मन्दसौर। पतंजलि योग संगठन के जिला प्रभारी श्री बंशीलाल टांक का 83 वें वर्ष में प्रवेश करने पर उनका जन्मदिन गांधी चौराहा स्थित श्री विश्वपति शिवालय पर मित्रों ने गरिमामय आयोजन कर मनाया गया।
इस अवसर पर नपा ब्रांड एम्बेसडर अजीजुल्लाह खान खालिद एडवोकेट ने योग गुरू श्री टांक को शुभकामनाएं देते हुए ने कहा कि 83 वर्ष की उम्र में भी श्री टांक का सामाजिक कार्यों में सक्रियता उनकी समाज सेवा के कार्यों के प्रति निष्ठा को दर्शाता है। उनके योग, धार्मिक व अन्य क्षेत्रों से जुड़ाव प्रशंसनीय है।
इस अवसर नपा ब्रांड एम्बेसेडर अजीजुल्लाह खान खालिद एडवोकेट, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शाकिर हुसैन गढ़वी व अनेक साथियों ने श्री टांक को पुष्पमालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए अपनी ख़ुशियों का इज़हार किया।
इस अवसर पर नपा ब्रांड एम्बेसडर अजीजुल्लाह खान खालिद एडवोकेट ने योग गुरू श्री टांक को शुभकामनाएं देते हुए ने कहा कि 83 वर्ष की उम्र में भी श्री टांक का सामाजिक कार्यों में सक्रियता उनकी समाज सेवा के कार्यों के प्रति निष्ठा को दर्शाता है। उनके योग, धार्मिक व अन्य क्षेत्रों से जुड़ाव प्रशंसनीय है।
इस अवसर नपा ब्रांड एम्बेसेडर अजीजुल्लाह खान खालिद एडवोकेट, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शाकिर हुसैन गढ़वी व अनेक साथियों ने श्री टांक को पुष्पमालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए अपनी ख़ुशियों का इज़हार किया।