संत रविदास स्वरोजगार योजना अंतर्गत करें आवेदन

मंदसौर 5 जुलाई 24/ कार्यपालन अधिकारी अ.स.वि.स. मंदसौर ने बताया कि संत रविदास स्वरोजगार योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतीयों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु परियोजना इकाई लागत सेवा एवं व्यवसाय हेतु रु. 1 लाख से रू 50 लाख एवं उद्योग इकाई हेतु रु. 1 लाख से रू 50 लाख तक का ऋण बैकों के माध्यम से वितरीत किये जायेगें। जिस पर 05 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 07 वर्षो तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एंव राशि) की शर्त पर निगम द्वारा दिया जायेगा । गारंटी फीस म.प्र. शासन द्वारा देय होगी। आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाईट – http://samast.mponline.gov.in पर भरे जा सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. मन्दसौर संजय गांधी उद्यान के पास तथा दुरभाष क्र. 07422- 241558 व 9584525557 पर भी सम्पर्क कर सकते है।