नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 जुलाई 2024

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव व्‍दारा प्रदेश की 1.29 करोड बहनों के खातें में 1574 करोड की राशि अंतरित
मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के हितग्राहियों को 1630 करोड की राशि अंतरित
नीमच 5 जुलाई 2024, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव व्‍दारा छिपरी धाम जिला टीकमगढ में
आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रदेश की 1.29 करोड बहनों के खाते में लाडली बहना
योजना के तहत 1574 करोड रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की गई। कार्यक्रम में
केंद्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.विरेन्‍द्र कुमार, सांसद श्री बीडी शर्मा एवं संत श्री
रावतपुरा सरकार महाराज उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के हितग्राहियों को
1630 करोड की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 55 लाख हितग्राहियों को 330 करोड की
राशि एवं गैस सिलेण्‍डर रिफलिंग योजना के तहत बहनों को 41 करोड रूपये की राशि सिंगल क्लिक के
माध्‍यम से अंतरित की।
टीकमगढ जिले के छिपरी से राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का वेबकास्टिंग के माध्‍यम से सीधा प्रसारण
किया गया। जिला पंचायत नीमच, एनआईसी कक्ष नीमच एवं जनपद नीमच तथा सभी जनपद एवं
पंचायतों में इस कार्यक्रम का जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों की उपस्थिति में सीधा प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों ने छिपरी से मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के
उदबोधन को देखा व सुना।
जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री
सज्‍जनसिह चौहान, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, विधायक प्रतिनिधि श्री
हेमंत हरित एवं जिला अधिकारियों और हितग्राहियों ने छिपरी से मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव के कार्यक्रम को
देखा व सुना।

===================

एफ.एल.एन. कार्ययोजना के संबंध में कार्यशाला आयोजित

नीमच 5 जुलाई 2024, जिले में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के क्रियान्वयन के लिए मिशन अंकुर
के तहत जिले की वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिला
शिक्षा अधिकारी श्री सीके शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में मिशन अंकुर के सफल
क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
जिला परियोजना समन्वयक सुश्री किरण आँजना के मार्गदर्शन में जिला निपुण प्रोफेशनल सुश्री
अर्पिता शर्मा द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला सह समन्वयक श्री नरेश जोशी, श्री
अम्बिका प्रसाद जोशी, सदस्य ऋचा जायसवाल, बीएसी एवं बी.आर.सी.उपस्थित थे। कार्यशाला में
डिस्ट्रिक्ट कोर टीम द्वारा प्रदेश एवं नीमच जिले की एफ.एल.एन. मिड.लाइन वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट
का आंकलन कर शैक्षणिक सत्र 2024-25 की कार्य योजना तैयार की गई और एफ.एल.एन.दक्षताओं में
सहयोगी घटक, (श्रेणियाँ) जैसे एफएलएन शिक्षण सामग्री, मेंटरिंग, मासिक समीक्षा बैठक और छात्र
उपस्थिति उपयोगी बिंदुओं को शामिल कर प्रैक्टिकल और एक्शनेबल कार्ययोजना तैयार की गई।

==================

फसल बीमा योजना से संबंधी शिकायतों का किया गया निराकरण
कलेक्‍टर श्री जैन की अध्‍यक्षता में बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 5 जुलाई 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच
में शुक्रवार को किसान कल्याण तथा विकास विभाग जिला स्तरीय शिकायत निवारण संवैधानिक
समिति (डी.जी.आर.सी.), कृषि अधोसंरचना निधि (ए.आई.एफ.), कृषक उत्पादक संगठन
(एफ.पी.ओ.), की जिला स्तरीय मानीटरिंग समिति(डी.एम.सी.), आत्मा गवर्निग बोर्ड, (जीबी.) की
बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय शिकायत निवारण संवैधानिक समिति
(डी.जी.आर.सी.), बैठक में फसल बीमा संबंधी छह शिकायतों की समीक्षा कर निराकरण किया
गया।
कृषि अधोसंरचना निधि (ए.आई.एफ.), की समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों को निर्देशित
किया गया कि, संबंधित विभाग अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित कराने हेतु प्रकरण
तैयार करवाकर योजना का लाभ दिलाए। कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.), की समीक्षा के
दौरान यह निर्णय लिया गया कि, जिले में पूर्व से कार्यरत 14 एफ.पी.ओ. को कृषि आदान संबंधी
लायसेंस, मण्डी लायसेंस, एफ.ए.एस.एस.आई. के लायसेंस तथा ऑन लाईन मार्केटिंग प्लेटफार्म
उपलब्ध कराया जाए।
उद्यानिकी विभाग तहत एक जिला एक उत्पाद के तहत धनिया फसल की नवीन किस्मों के
बीज जिले के प्रगतिशील कृषकों को उपलब्ध कराकर जिले में एक जिला एक उत्पाद में विशेष
उपलब्धी हासिल करने के लिये उद्यानिक विभाग को निर्देशित किया गया। आत्मा गवर्निग बोर्ड,
(जीबी.) में वर्ष 2023-24 के लक्ष्य एवम् पूर्ति की समीक्षा की गई एवम् वर्ष 2024-25 के प्राप्त
लक्ष्यों के अनुरुप पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये ।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, उप संचालक कृषि‍ श्री बी.एस.अर्गल, उप
संचालक उद्यानिकी श्री अतरसिह कन्‍नौजी, कृषि वैज्ञानिक व अन्‍य अधिकारी एवं किसान
उपस्थित थे।

=================

उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र आंत्री की ए.एन.एम. श्रीमती सोनी की वेतनवृद्धि रोकी

नीमच 5 जुलाई 2024, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने उप
स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र आंत्री में पदस्‍थ महिला बहुउद्देशीय कार्यक्रर्ता (ए.एन.एम.) श्रीमती प्रमीला
सोनी व्‍दारा जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसुति सहायता योजना के तहत हितग्राही की गलत
प्रविष्टि दर्ज कर लापरवाही बरतने पर उनकी आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने
का आदेश जारी किया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है, कि वे भविष्‍य में ऐसी पुनरावृत्ति ना
करें।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार ए.एन.एम.श्रीमती प्रमिला सोनी ने हितग्राही श्रीमती प्रियंका
पति श्री पंकज नागदा निवासी देथल की अनमोल पोर्टल पर आरसीएच आईडी बनाते समय
इनके जीवित बच्चों की संख्‍या दो से अधिक अंकित करवाई, जबकि वास्तव में उक्त प्रकरण में
जीवित बच्चों की वास्तविक संख्या शून्य है। इस प्रकार श्रीमती प्रमिला सोनी व्दारा अपने
कर्तव्यों के निर्वहन में गभीर लापरवाही बरतते हुए पोर्टल पर जीवित बच्चो की संख्या संबंधी
गलत प्रविष्टि दर्ज करने से उक्त प्रकरण में हितगाही को जेएसव्हाय, पीएसव्हाय का भुगतान
नहीं हो पाया। हितग्राही को उक्त भुगतान नही होने से श्री पंकज नागदा व्दारा सीएम हेल्पलाईन
में शिकायत दर्ज करवाई गई, जो विगत 14 माह से अधिक समय तक लंबित रही तथा
हितग्राही योजना के लाभ से वंचित रही। इस पर उक्‍त कार्यवाही की गई है।

=================

निर्वाचन की अनुपयोगी रद्दी विक्रय की निविदाएं आमंत्रित

नीमच 5 जुलाई 2024, स्‍थानीय निर्वाचन शाखा से संबंधित अनुपयोगी कागज पत्रों, लिफाफे
इत्‍यादि कागजात को श्रेडिंग(कतरन टुकडे) कर विक्रय किया जाना है। उक्‍त सभी प्रकार की
रद्दी का अनुमानित वजन 7-8 क्विंटल के लगभग होगा। रद्दी कागज के व्‍यापारियों, हाथ से
कागज और कागज से बनी वस्‍तुऍं बनाने वाले कारीगरों, कागज मिलों के अधिकृत प्रतिनिधि
जो कागज(रद्दी) क्रय करने के इच्‍छुक हो, से सीलबंद सशर्त निविदायें 22 जुलाई 2024
सोमवार को अपरान्‍ह 2 बजे तक स्‍थानीय निर्वाचन कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में प्रस्‍तुत
कर सकते है। निर्धारित तिथि व समय में प्राप्‍त निविदाऍं उसी दिन सायं 4 बजे उपस्थित
निविदाकारों के समक्ष खोली जावेंगी। विस्‍तृत जानकारी जिला निर्वाचन (स्‍थानीय निर्वाचन)
कार्यालय नीमच से कार्यालयीन समय में प्राप्‍त की जा सकती है।
स.क्र./1163/38/मालवीय/

नवीन आपराधिक कानूनों के संबंध में प्रशिक्षण 9 जुलाई को

नीमच 5 जुलाई 2024, नवीन आपराधिक कानूनों में संशोधन के संबंध में जिला पंचायत
सभाकक्ष नीमच में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में प्रशिक्षण आयोजित किया जा
रहा है। सभी जिला अधिकारियों एवं राजस्‍व अधिकारियों को 9 जुलाई 2024 को अपरान्‍ह एक
बजे जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में इस प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
स.क्र./1164/39/मालवीय/

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच 5 जुलाई 2024, 'मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार, नियम 2022 की विस्तृत
जानकारी www.awards.mp.gov.in  पर उपलब्‍ध है। मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार, (नवाचार
हेतु) वर्ष 2024 में प्रदान किए जाने वाला पुरस्कार पूर्व वित्तीय वर्ष (अर्थात 1 अप्रैल, 2023 से 31
मार्च, 2024) तक आवेदकों द्वारा किए गए कार्यों के लिए ही दिया जाएगा। अतः उक्त अवधि के
कार्य/कार्यों के संबंध में प्राप्त हुए आवेदन पत्रों को ही विचार क्षेत्र की परिधि में लिया जाना है।
ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 नियत है। इस संबंध में
विस्तृत विवरण एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र सामान्य प्रशासन विभाग की
वेबसाइट www.awards.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड ने शासकीय सेवकों से विज्ञापन में वर्णित कार्यक्षेत्रों
अंतर्गत उपरोक्त अवधि में पहल/नवाचार का अनुप्रयोग किया है, उन शासकीय सेवकों से आवेदन
करने का आग्रह किया गया है। पुरस्‍कार का विस्‍तृत विवरण 20 जून 2024 के समाचार पत्रों
में प्रकाशित किया गया है।

========================

मध्यप्रदेश गौरव सम्मान वर्ष 2024 के संबंध

नीमच 5 जुलाई 2024, मध्यप्रदेश गौरव सम्मानके आवेदन पत्र आमंत्रित करने हेतु प्रदेश स्तर
के प्रमुख समाचार पत्रों में 19 जून 2024 को विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है। "मध्यप्रदेश गौरव
सम्मान वर्ष 2024 में प्रदान किए जाने वाला पुरस्कार ठीक पूर्व के केलेंडर वर्ष (अर्थात 1
जनवरी, 2023 से 31 दिसंबर, 2023) तक आवेदकों द्वारा किए गए अतिउत्कृष्ट, गरिमापूर्ण कार्यों
के लिए ही दिया जाएगा। अतः उक्त अवधि के कार्य, कार्यों के संबंध में प्राप्त हुए आवेदन पत्रों
को ही विचार क्षेत्र की परिधि में लिया जाएगा।
ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 नियत है। इस संबंध में
विस्तृत विवरण एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र सामान्य प्रशासन विभाग की
वेबसाइट www.awards.mp.gov.in पर उपलब्ध है। अतः म.प्र. के मूल निवासी, जिन्होंने विज्ञापन
में वर्णित श्रेणियों अंतर्गत उपरोक्त अवधि में उल्लेखनीय वीरतापूर्ण, साहसिक कार्यो का परिचय
दिया है. उन व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आवेदन करने का आगृह किया गया है।
===================
नीमच शहर में 12 जुलाई को 68 स्‍थानों पर किया जाएगा वृहद पौधारोपण

कलेक्‍टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्‍व

नीमच 5 जुलाई 2024, जिले के नगरीय क्षेत्रों में पौधारोपण अभियान कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन
के नेतृत्‍व में अन्‍य विभागों के साथ मिलकर चलाया जाना है। जिले में 12 जुलाई 2024 को
लक्ष्‍यानुसार पौधारोपण अभियान चलाया जाकर पौधा रोपण किया जाएगा। सम्‍पूर्ण पौधारोपण
अभियान हेतु सीएमओ नीमच श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ट को प्रभारी अधिकारी नियुक्‍त किया गया है।
नगरपालिका परिषद नीमच के अंतर्गत समस्‍त विभागों में पौधारोपण कार्य हेतु विभिन्‍न
सभी विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है और उन्‍हें विभिन्‍न
68 स्‍थानों पर पौधारोपण करवाने का दायित्‍व कलेक्‍टर व्‍दारा सौंपा गया है।
उक्‍त सभी अधिकारियों को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने निर्देश दिए है, कि संबंधित
विभागों को अपनी संस्‍था के लिए पौधारोपण आवंटित क्षेत्र, स्‍थान में उपस्थित होकर पौधों के
गड्ढे, ट्री-गार्ड, पौधों की उपलब्‍धता आदि व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। पौधारोपण दिवस 12
जुलाई 2024 पर स्‍वयं पौधारोपण स्‍थल पर उपस्थित रहकर लगाए गए मजदूर, वालेंटियर के
माध्‍यम से वरिष्‍ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ पौधारोपण करवाएं। पौधों की जीवितता हेतु
भ्रमण के दौरान अनुश्रवण कर निकाय को सूचित करें। नगरपालिका के समस्‍त बगीचे एवं
निकाय के व्‍दारा निर्धारित स्‍थान पर लक्ष्‍य अनुसार पौधारोपण नगरपालिका व्‍दारा किया
जायेगा।

======================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}