कार्रवाईमध्यप्रदेशरतलाम

रूपये लेकर शादी कराने वाला दलाल गिरोह थाना नामली पुलिस की गिरफ्त में 

 

रतलाम । फरियादी महेश पिता जवाहरलाल जाट उम्र 30 साल निवासी ग्राम बडोदा थाना नामली द्वारा दिनांक 04.07.2024 को रिपोर्ट किया कि आरोपीगण 01.पुजा उर्फ रानु पति बलेश नागदा जाति ब्राहम्ण उम्र 31 साल निवासी गणपति चौक मंदसौर हा.मु.कानीपुरा पदमावती कालोनी उज्जैन 02.प्रिया पति किशन माहेश्वरी जाति जैन उम्र 35 साल निवासी कानीपुरा पदमावती कालोनी उज्जैन, 03.विजय पिता हरिनारायण मोगरकर जाति बैरागी उम्र 25 साल निवासी गली नंबर 07 राधेकृष्ण मंदिर के पास कोर्ट मोहल्ला उज्जैन थाना महांकाल उज्जैन 04.नैहा चौहान निवासी इंदौर 05.दिपीका पिता शेलेन्द्रसिंह राजपुत उम्र 22 साल निवासी तिरुपति धाम कानीपुरा मक्सी रोड उज्जैन के विरूद्ध अविवाहित लोगों से छल-कपट पूर्वक दुल्हन बताकर रूपये लेकर शादी करवाने एवं कुछ समय पश्चात दुल्हन को लेकर चले जाने की रिपोर्ट पर से थाना नामली पर अप.क्र.290/2024 धारा 420,120-बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा निर्देश दिये गये निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी  (पुलिस) श्री अभिलाष कुमार भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली श्री विक्रमसिंह चौहान थाना नामली की विशेष टीम द्वारा जाल बिछाकर रूपये लेकर शादी कराने वाले गिरोह में महिला एवं पुरूषों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई हैं।

गिरफ्तार आरोपीगण-

01.पुजा उर्फ रानु पति बलेश नागदा जाति ब्राहम्ण उम्र 31 साल निवासी गणपति चौक मंदसौर हा.मु.कानीपुरा पदमावती कालोनी उज्जैन

02.प्रिया पति किशन माहेश्वरी जाति जैन उम्र 35 साल निवासी कानीपुरा पदमावती कालोनी उज्जैन,

03.विजय पिता हरिनारायण मोगरकर जाति बैरागी उम्र 25 साल निवासी गली नंबर 07 राधेकृष्ण मंदिर के पास कोर्ट मोहल्ला उज्जैन थाना महांकाल उज्जैन

04.दिपीका पिता शेलेन्द्रसिंह राजपुत उम्र 22 साल निवासी तिरुपति धाम कानीपुरा मक्सी रोड उज्जैन

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक श्री विक्रमसिंह चौहान, उनि के.के. पटेल, उनि सचिन डावर, उनि रायसिंह रावत, सउनि राजेन्द्र जगताप, प्र.आर.650 शैलेष ठकराल, प्र.आर.919 गोपाल खराड़ी, प्र.आर.917 कांतिलाल ओहरिया, प्र.आर.67 राहुल जाट, प्र.आर.820 महेन्द्रसिंह, म.प्र.आर.266 लीना राव, आर.175 कुणाल रावत म.आर.सोनिया हिरवे, आर.मंजु ठकराल की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}