समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 जुलाई 2024

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 जुलाई 2024
जिले की 2 लाख 67 हजार लाड़ली बहनों को 32 करोड़ 43 लाख रुपए का हितलाभ प्रदान किया गया
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के 2 लाख 50 हजार किसानों को 50 करोड़ का हितलाभ दिया
उज्जवला गैस के 1 लाख 33 हजार हितग्राहियों को 6 करोड़ 23 लाख का दिया हितलाभ
मंदसौर 5 जुलाई 24/ सबल महिलाएं, समृद्ध अन्नदाता पर आधारित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम टीकमगढ़
जिले से ग्राम छिपरी से आयोजित किया गया। जिसका प्रसारण को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में
देखा और सुना गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के साथ-साथ जिले की
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,
उज्जवला गैस योजना जेसी महत्वपूर्ण योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम का
प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा
श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्री दिलीप
कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, मंदसौर एसडीएम श्री एसएल शाक्य, महिला बाल
विकास अधिकारी श्री पीसी चौहान, अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में लाड़ली बहना, हितग्राही
मौजूद थे।
लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले की 2 लाख 67 हजार लाड़ली बहनों को 32 करोड़ 43 लाख
रुपए का जुलाई माह का हितलाभ प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष
2024-25 की प्रथम किश्त जिले के 2 लाख 50 हजार किसानों को 50 करोड़ का हितलाभ दिया। प्रधानमंत्री
उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी में
लाड़ली बहना के हितग्राहियों को माह मार्च 2024 के लिए देय गैस रिफिल अनुदान राशि का सिंगल क्लिक
से अंतरण किया किया। जिसमें जिले के 1 लाख 33 हजार हितग्राहियों को 6 करोड़ 23 लाख का हितलाभ
दिया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत जिले के 1 लाख 17 हजार हितग्राहियो को 7 करोड़ 9 लाख
रुपए की किश्त का अंतरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि आज बहनों का दिन है। देश और दुनिया
में मध्य प्रदेश ही एकमात्र ऐसा प्रदेश है। जहां पर महिलाओं के लिए आर्थिक सबलता का काम किया जा रहा
है। महिला का सशक्त होना परिवार का सशक्त होना होता है। उस से ही परिवार सशक्त होता है। जब
परिवार सशक्त होता है, तो उससे प्रदेश सशक्त होता है और प्रदेश से देश सशक्त होता है। देश की आजादी में
महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने लाडली बहनों से कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी पेड़
लगाए। सभी बहने 4 पेड़ लगाने का लक्ष्य ले। वे बच्चों को अच्छे संस्कार दे। बच्चों को मर्यादाओं का पालन
करना सिखाए। हम सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए।
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार द्वारा कहा गया कि नारी शक्ति ही समाज को
शक्तिशाली बना सकती है। मध्य प्रदेश की योजनाओं से महिला सशक्तिकरण हो रहा है। सभी योजनाएं मध्य
प्रदेश में सुनियोजित तरीके से क्रियान्वित हो रही है। आज महिला और पुरुषों में कोई भेदभाव नहीं रहा है।
आज लिंगानुपात में भी महिलाओं की संख्या बढ़ रही है।
नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी गुर्जर द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री ने सभी बहनों को घर
जैसा स्नेह दिया है। सभी को लगातार लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने सभी बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं
प्रदान की।
====================
नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा किया पौधारोपण
मंदसौर 5 जुलाई 24/ नगर परिषद पिपलिया मंडी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधा
रोपण किया गया। निकाय द्वारा ट्रेंचिग ग्राउंड पर लगभग 200 पौधे नगर परिषद पिपलिया मंडी के
कर्मचारी द्वारा लगाए गए। पेड़ पृथ्वी पर जीवन को कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमें
ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, कार्बन का भंडारण करते हैं और सभी जीवों के कल्याण में योगदान करते हैं। पेड़ों
का महत्व सिर्फ प्रकृति का हिस्सा होने से कहीं अधिक है, वे ग्रीनहाउस गैसों को कम करके जलवायु परिवर्तन
से निपटने में सक्रिय रूप से मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त, पेड़ हमारी त्वचा और आंखों के स्वास्थ्य को
सुनिश्चित करते हुए हानिकारक यूवी किरणों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। इन पर्यावरणीय लाभों के अलावा, पेड़
मूल्यवान संसाधनों के रूप में भी काम करते हैं। वे भोजन, ईंधन और फर्नीचर बनाने और घर बनाने के लिए
लकड़ी जैसी सामग्री की आपूर्ति करते हैं। इसके अलावा, पेड़ हानिकारक गैसों को अवशोषित करके हवा को
शुद्ध करने और पृथ्वी पर स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके अत्यधिक महत्व
को देखते हुए, यह आवश्यक है कि हम मौजूदा पेड़ों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं और अधिक पौधे लगाएं।
===============
डेंगू मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण हेतु अंर्तविभागीय बैठक 8 जुलाई को
मंदसौर 5 जुलाई 24/ मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि डेंगू
मलेरिया जैसी बीमारीयों का संक्रमण के नियंत्रण के लिए बैठक आयोजित की गई है। बैठक 8 जुलाई को
सुशासन भवन नवीन कलेक्ट्रेट सभागृह में टी.एल बैठक के पश्चात आयोजित की जाएगी।
=======

इस अवसर पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री दिनेश चम्पेकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण एवं वृक्षारोपण के क्षेत्र में लायंस क्लब जो कार्य कर रहा है वह प्रशंसनीय है। इस ग्रीन बेल्ट की धरा पर लायंस क्लब पौधारोपण कर हरियाली का श्रृंगार कर रहा है। आपका यह कार्यक्रम हरियाली को बढ़ावा देने और पर्यावरण को संरक्षित करने का है जो अतुलनीय है। आपने क्लब के सदस्यों के जन्मदिन के अवसर पर यह अभियान प्रारंभ किया है इससे इस कार्यक्रम का और महत्व बढ़ गया है। एक और शासन का मॉ के नाम पर पौधारोपण अभियान है वहीं दूसरी और लायंस क्लब का जन्मदिन के नाम पर यह अभियान है। इन अभियानों से जरूरत पर्यावरण के प्रति जनजागृति आएगी। आपने कहा कि इस कार्यक्रम में मुझे आपके बीच आने का अवसर मिला मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूॅ। इतनी बड़ी संख्या में ऊर्जावान लायंन सदस्य की उपस्थिति इस बात को इंगित करती है कि आप पर्यावरण को लेकर जागरूक है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए लायन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने कहा कि लायंस क्लब मंदसौर इस वर्ष के प्रथम दिन से लायन संदीप गुप्ता के जन्मदिन पर पौधारोपण प्रारंभ किया था। अब यह निरंतर चलेगा। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र में ऑक्सीजन उद्योग लग गया है। आने वाले समय में पूरे उद्योग एरिया को सीधा-सीधा लाभ मिलेगा।
इस पुनीत कार्य में लायन कपिल नाहटा ने घोषणा की कि ग्रीन बेल्ट की भूमि पर रोपे गये पौधों के संरक्षण की जवाबदारी मेरी रहेगी जिसे मैं सेवाभाव से पूर्ण करूंगा। इस दौरान उद्योग विभाग की प्रबंधक श्रीमती प्रगतिसिंह भी उपस्थित थी।
प्रारंभ में अतिथियों स्वागत लायन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल व सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने दुपट्टा पहनाकर किया। जन्मदिन वाले सदस्यों का लायन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने मंत्रोच्चार के साथ माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वन विभाग के श्री आर.एस. सिसौदिया, श्री चौहान व उनकी टीम का विशेष सहयोग प्राप्त होने पर उनका स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रोजेक्ट चेयरमेन लायन मुकुल मित्तल व लायन रोनित जैन ने इस कार्य की योजना बनाकर मूर्त रूप दिया। संचालन लायन विकास अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर लायन नेमकुमार गांधी, सौरभ बड़जात्या, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सुनील बाफना, विकास अग्रवाल, विकास भण्डारी, हस्तीमल जैन, जितेन्द्र मित्तल, मनोज पोरवाल, सुभाष बग्गा, पंकज पोरवाल, प्रेमदेव पाटीदार, डॉ. विक्रांत भावसार, विजय चौधरी उपस्थित थे।
सीए शाखा ने विद्यार्थियों के लिये आयोजित की खेल स्पर्धाएं
मन्दसौर। खेलों से शारीरिक विकास तो होता ही है, साथ ही मानसिक विकास में भी खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। बैडमिंटन खेलते वक्त शटल हमारे पास आती है, उसके पहले ही हमें किस प्रकार शॉट मारना है, यह तैयारी मन ही मन कर लेनी होती है। इसी प्रकार शतरंज में हमें अपनी चाल चलने से पहले यह विचार कर लेना होता है कि इस चाल के बदले में सामने वाला प्रतिद्वंद्वी कौन सी चाल चलेगा और उसका जवाब हमें क्या देना है। इस प्रकार से खेल हमारी तत्काल निर्णय लेने की क्षमता में अभिवृद्धि करते हैं।
उक्त विचार मन्दसौर विधायक श्री विपिन जैन ने मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा विद्यार्थियों के लिये आयोजित खेल स्पर्धा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री अजय लोढ़ा ने कहा कि निरोगी जीवन जीने के लिये हमें किसी न किसी खेल को अपनी दिनचर्या का अंग बना लेना चाहिये। खेल के मैदान पर हमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सीखने को मिलती है, जो हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मददगार सिद्ध होती है। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री पवन पोरवाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं से विद्यार्थियों का आपसी परिचय घनिष्ठ होता है और वे एक दूसरे की परवाह करना सीख जाते हैं, जो उन्हें आगे परिवार को चलाने में सहायक सिद्ध होती है।
मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने ब्रांच द्वारा आयोजित की जा रही खेल प्रतिस्पर्धाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज की। इन स्पर्धाओं के आयोजन में सीए अर्पित नागदा, सीए सुबोध सिंहल, सीए रोहन सोमानी, सीए अर्पित मेहता का सराहनीय सहयोग रहा।
यह रहे विजेता- शतरंज स्पर्धा में अर्जव प्रथम व प्रणव द्वितीय स्थान पर रहे। केरम प्रतियोगिता में मुकुल व अनास प्रथम तथा किसलय व अविरल द्वितीय स्थान पर रहे। युवाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमेश बाबानी प्रथम व कार्तिक पोरवाल द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रेक्षा बाफना प्रथम व स्वास्ति शर्मा द्वितीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पैदल चलने में असमर्थ महानुभाव प्रातः 9 से 9.15 के मध्य एकत्रीकरण स्थल पोस्ट ऑफिस, अफीम गोदाम रोड़, नई आबादी, मंदसौर पर पधारकर आमजन हित के इस अभियान को अपना नैतिक समर्थन अवश्य प्रदान करें
उक्त जानकारी देते हुए चिनमय कियावत ने बताया कि नाड़ी परीक्षण रोग निदान की एक प्रभावशाली किफायती तथा हानिरहित पद्धति है। नाड़ी परीक्षण से सर्दी जुकाम, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधी व्याधियां, एलर्जी, स्ट्रेस, रक्तचाप, अनिद्रा, त्वचा व बाल संबंधी बिमारियां, अधिक-कम वजन, मधुमेह, हृदय विकार, अस्थमा, आर्थराईटिस, ऑस्टियोपोरासिस, किडनी और लीवर संबंधी विकार आदि अनेक असाध्य रोगों को नियंत्रण में लाया जा सकता है। नाड़ी परीक्षा खाली पेट या भोजन लेने के ढाई घण्टे के बाद की जाती है। इस दौरान जल ग्रहण किया जा सकता है।
श्री कियावत ने बताया कि रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 9826252345 एवं 9406830306 पर सम्पर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपये. रखा गया है। आर्ट ऑफ लिविंग मंदसौर द्वारा नगर एवं आसपास के नागरिकों से इस नाड़ी परीक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की है।