मध्यप्रदेश गौरव सम्मान वर्ष 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित

भोपाल 5 जुलाई 2024,
मध्यप्रदेश गौरव सम्मान के आवेदन पत्र आमंत्रित करने हेतु प्रदेश स्तर के प्रमुख समाचार पत्रों में 19 जून 2024 को विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है। मध्यप्रदेश गौरव सम्मान वर्ष 2024 में प्रदान किए जाने वाला पुरस्कार ठीक पूर्व के केलेंडर वर्ष (अर्थात 1 जनवरी, 2023 से 31 दिसंबर, 2023) तक आवेदकों द्वारा किए गए अतिउत्कृष्ट, गरिमापूर्ण कार्यों के लिए ही दिया जाएगा। अतः उक्त अवधि के कार्य, कार्यों के संबंध में प्राप्त हुए आवेदन पत्रों को ही विचार क्षेत्र की परिधि में लिया जाएगा।
ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 नियत है। इस संबंध में विस्तृत विवरण एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट www.awards.mp.gov.in पर उपलब्ध है। अतः म.प्र. के मूल निवासी, जिन्होंने विज्ञापन में वर्णित श्रेणियों अंतर्गत उपरोक्त अवधि में उल्लेखनीय वीरतापूर्ण, साहसिक कार्यो का परिचय दिया है. उन व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आवेदन करने का आगृह किया गया है।