निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन कराड़िया और नारिया बुजुर्ग में संपन्न

************************
खड़ावदा। समीपस्थ ग्राम कराड़िया और नारिया बुजुर्ग में सत्संग का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक ज्ञान प्रचार महात्मा किशन लाल निरंकारी अपने उद्बोधन में कहा कि बड़े भाग से मानव जन्म मिला हैं। 84 लाख योनि याके बाद हमें यह मानव जन्म मिला सत्संग मिल जाए तो समझ लेना चाहिए सब कुछ मिल गया आज की युवा पीढ़ी ज्यादा समय मोबाइल में व्यतीत करती है जब उनसे कहा जाता है कि सत्संग करो तो वह यह बताते हैं कि यह तो ओल्ड लोगों का काम है समय रहते हुए हम संभल जाएं गुरु केचरणों की सेवा महान होती है ।हमारेअंदर कई अवगुण होते हैं ।जीवन में सद्गुरु आ जाता है हमारे अवगुण समाप्त हो जाते हैं समय के सद्गुरु माता सुदीक्षा जी की पावनछत्रछाया में आज यह सत्य का संदेश जन-जन तक दिया जा रहा है। जिसके जीवन में प्रेम करुणा दया की भावना होती है वही महान होता है यह गुण हमें सत्संग से प्राप्त होते हैं सत्संगसुखोकी खान होती है संत हमेशा निडर रहते है ।
हमें जीवन में सद्गुरु तारणहार मिल गया। हमारे सारे भ्रम भूले के सब दूर कर दिए। रमेहुए राम के दीदार करा दिए। मीराबाई राजघराने की महारानी होते हुए भी सद्गुरु की शरण में गई। उस समय के सतगुरु बाबा रविदास जी महाराज थे। मीराबाई को इस पार ब्रह्म निराकार ईश्वर का बौद्ध कराया ।
आज इतिहास में मीराबाई का नाम अमर हो गया।क्योंकि वह समय की सद्गुरु की शरण में गई थी।इतिहास में हम कई उदाहरण देखते हैं जिसमें माता शबरी भक्त शिरोमणि हनुमान जी अजामिल गणिका सदन कसाई। ऐसे अनेकों संतों का सद्गुरु ने उद्धार किया।
संसार में हम भाईचारा मानव एकता प्यार प्रेम नम्रता मिल बर्तन एक दूसरों के सुख दुख में काम आए ऐसी भावनाएं हमारे अंदर कूट-कूट के भरी हो।दिव्य गुण समय का सद्गुरु हमें सिखाता है। संत निरंकारी मिशन एक आध्यात्मिक मिशन है सभी धर्मों का एक सांझा मिशन है।
सफाई अभियान ब्लड डोनेशन वृक्षारोपण प्राकृतिक आपदा ऐसे अनेकों कार्य मानव समाज के लिए धरती पर एक वरदान साबित हो रहा है। मिशन का स्लोगन है नर पूजा नारायण पूजा धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं।
मानव को मानव प्यारा एक दूजे का बने सहारा। सदियां सुंदर युग सुंदर गर हो मानव जीवन सुंदर।तोड़ नफरत वेर की दीवारें प्यार के पुल बनाते जाए।साध संगत सद्गुरु बड़ा दयालु होता है। जन्मों-जन्मों के पाप एक पल में काट सकता है। सद्गुरु साम्रत होता है।
स्वागत ग्राम कराडिया में भूतपूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री सुभाष कुमार सोजतिया ने हार दुपट्टा से महात्मा का स्वागत किया सरपंच गुमान सिंह जी ने भी स्वागत किया मुरली महाराज ग्राम नारिया में राजकुमार परमार सुरेश कन्हैयालाल जी उनकी पूरी टीम ने महात्मा जी का हार दुपट्टा से स्वागत किया।
संचालन ब्रांच मुखी राधेश्याम निरंकारी ने किया। आभार राजकुमार परमार ने माना। यह जानकारी ब्रांच सहायक मीडिया प्रभारी श्री मांगीलाल मंडलोई ने दी।