
ताल –शिवशक्ति शर्मा
ताल-नेगरून रोड़ पर स्थित पंचमुखी बालाजी आश्रम पर महंत श्री श्री विनय जी संत श्री के सानिध्य में श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर का पांचवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री पंचमुखी बालाजी का चोला चढ़ाकर पुष्प मालाएं पहनाकर आरती पूजन सम्पन्न कर श्रृद्धालुओं द्वारा बालाजी पर पुष्पों की वर्षा की गई एवं भजन किर्तन किया गया जिसमें श्रृद्धालु गण भाव विभोर हो गए।
इस अवसर पर संत श्री श्री हुकुम दासजी महाराज लसुड़िया खेड़ी बालाजी आश्रम तथा श्री श्री महंत बालकृष्ण (सूरती बाबा) मां अन्नपूर्णा आश्रम ग्राम काना खेड़ी की विशेष उपस्थिति तथा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा,जीवन सिंह,मोहन, शंकर, नंदलाल आदि कई भक्तजन उपस्थित रहे।
श्री पंचमुखी बालाजी महाराज की विधि विधान से पूजा एवं भजन किर्तन संपन्न होने के पश्चात महंत संत श्री श्री विनय जी महाराज द्वारा नेगरून रोड़ ताल स्थित पंचमुखी बालाजी आश्रम पर भण्डारे का आयोजन रखा गया जो हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। श्रृद्धालुओं ने संतोष के पैर पखार कर आशीर्वाद प्राप्त किया।