समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 जुलाई 2024 शुक्रवार

अविवादित एवं फौती नामांतरण एक माह में करना सुनिश्चित करें-श्री जैन
किसान, राजस्व विभाग की सेवाओं को ऑनलाईन प्राप्त करें
कुचडोद एवं बामनबर्डी में कलेक्टर ने सुनी राजस्व संबंधी समस्याएं
नीमच 4 जुलाई 2024, फौती एवं अविवादित नामांतरण प्रकरणों का सभी राजस्व अधिकारी एक माह में अनिवार्य रूप से निराकरण सुनिश्चित करें। जमीन एवं रास्ता संबंधी विवादों का मौका निरीक्षण कर तत्काल निराकरण करवाएं। राजस्व विभाग की भू-अधिकार, ऋण पुस्तिका प्राप्त करने, खसरा बी-वन की नकल प्राप्त करने, खसरा संबंधी सेवाएं ऑनलाईन उपलब्ध है। राजस्व न्यायालयों में प्रकरण ऑनलाईन दर्ज करवाएं जा सकते है। ग्रामीणजन इन सेवाओं को ऑनलाईन प्राप्त करें। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को नीमच उपखण्ड के ग्राम बामनबर्डी एवं कुचडौद में आयोजित राजस्व सेवा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों और किसानों से संवाद करते हुए कही।
इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार श्री पी.एस.पटेल एवं श्री नवीन गर्ग व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बामनबर्डी एवं कुचडौद के राजस्व सेवा शिविर में ग्रामीणों से फौती नामांतरण अविवादित नामांतरण लंबित होने की जानकारी ली और ग्राम पंचायत से मृतक पंजी और पटवारी से खसरा पंजी लेकर, अवलोकन किया और फौती नामांतरण अविवादित नामांतरण होने का मिलान किया। बामनबर्डी में पंचायत सचिव श्री मदनलाल व्दारा मृतकों की पंजी संधारित नहीं करने, लाडली बहना योजना में कुछ महिलाओं का पंजीयन नहीं करवाने और कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर पंचायत सचिव को निलम्बित करने के निर्देश दिए। साथ ही पटवारी श्री शकील कुरैशी व्दारा भी अविवादित, फौती नामांतरण एक माह में निराकृत नहीं करने पर पटवारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी एसडीएम को दिए। ग्रामीणों व्दारा पेयजल आपूर्ति पर्याप्त नहीं होने की शिकायत पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ और तहसीलदार को बामनबर्डी के ग्रामीणों की पेयजल समस्या का त्वरित समाधान करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने ग्रामीणों, किसानों से चर्चा कर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने की जानकारी भी ली। उन्होने एक छात्र निशुक पिता बलराम की समग्र आई बनाने के निर्देश भी पंचायत सचिव को दिए। ग्राम कुचडौद के राजस्व सेवा शिविर में कलेक्टर ने मृत्यु पंजी से मृतकों के नाम का वाचन करवा कर, फौती एवं अविवादित नामांतरण होने की जानकारी ली और ग्रामीणों से लंबित नामांतरण के बारे में पूछा। ग्रामीणों की कुचडौद के मजरा धोकलखेडा और नयागाव मजरा को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग पर कलेक्टर ने एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्रामीण ने कुचडौद से अरनिया चुण्डावत तक की प्रधानमंत्री ग्राम सडक की मरम्मत करवाने का भी आगृह कलेक्टर से किया।
पंचायत एवं मंदिर प्रांगण में पौधा रोपण:- कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम पंचायत कुचडौद के परिसर एवं गांव के श्री हनुमान मंदिर परिसर में पौधा रौपण भी किया और पंचायत सरपंच एवं सचिवों को गांव में 200 पौधे रोपने की तैयारी पूरी कर पौधा रोपण करवाने तथा पौधो की सुरक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर सरपंच श्री विक्रम सिह, बामनबर्डी, सरपंच श्रीमती शांतिबाई, कुचडोद श्री नवलगिर गोस्वामी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
============
स्कूलों में उपस्थिति बढाने पर ध्यान दे सरपंच कलेक्टर ने कुचडोद स्कूल का निरीक्षण किया
नीमच 4 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम कुचडोद के भ्रमण दौरान हाई स्कूल कुचडोद का निरीक्षण किया और कक्षाओं में जाकर, शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे भी उपस्थित थी।
कलेक्टर श्री जैन के निरीक्षण दौरान कक्षा में बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई और दो शिक्षक उपस्थित पाये गये। प्राचार्य व अन्य शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने सरपंच श्रीमती मंजूबाई से कहा कि वे आंगनवाडी व स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति की समय-समय पर जानकारी ले। स्कूल व आंगनवाडी जाकर देखे और प्रयास करें, कि स्कूलों में विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल आएं। यदि विद्यार्थी स्कूल आएंगे, तो परीक्षा परीणाम भी सुधरेगा।
===========
मुख्यमंत्री डॉ.यादव आज लाडली बहना योजना की जुलाई माह की राशि अंतरित करेंगें
नीमच 4 जुलाई 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 5 जुलाई 2024 को शाम 4 बजे जिला टीकमगढ के ग्राम छिपरी से लाडली बहना योजना की माह जुलाई 2024 की राशि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी में लाडली बहना के हितग्राहियों को माह मार्च 2024 के लिए देय गैस रिफिल अनुदान राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों केा माह जून 2024 की किश्त का अंतरण करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का ग्राम छिपरी से सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम के लिये महिला एंव बाल विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। कार्यक्रम का जिला विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर भी सीधा प्रसारण किया जावेगा।
===================
पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी कराने हेतु 6 एवं 7 जुलाई को शिविर
नीमच 4 जुलाई 2024 जिले के पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी कराने के लिए 6 एवं 7 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत, वार्ड स्तर केम्प का आयोजन किया जा रहा है।जिन पेंशन हितग्राहियों का आज दिनांक तक समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी नहीं हुआ है। वे 6 एवं 7 जुलाई 2024 को उक्त शिविर में अपने आधार कार्ड पर लिंक मोबाईल नम्बर के साथ उपस्थित होकर अपना आधार ई-केवायसी प्रक्रिया पूर्ण करवा सकते है।
आवेदनकर्ता स्वयं भी समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in पर अपना ई-केवाईसी कर सकते है, अथवा एम.पी.ऑनलाईन, सीएससी, लोकसेवा केन्द्रों पर जाकर भी अपना ई-केवाईसी करा सकते है। आवेदक द्वारा समग्र पोर्टल पर अपना ई-केवाईसी कराने के लिए अपने आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओ.पी.टी. को डालकर अथवा फिंगरप्रिंट को बायोमैट्रिक मशीन पर मिलान कर सकते है। पेंशन हितग्राहियों को समग्र पोर्टल पर अपना आधार ई-केवायसी कराना अनिवार्य है।
===============
मलेरिया/डेंगू बीमारी से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय
नीमच 4 जुलाई 2024, वर्षाकाल में मच्छरों की संख्या में वृद्धि होने के कारण मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया बीमारी के फैलने की संभावना रहती है। कचरे को दूर फैंके एवं उचित निष्पादन करे, घर के आसपास गडढ़ों में जमा पानी की निकासी करे या गडढ़ें को मिट्टी से भर दे या फिर उसमें मिट्टी का तेल,जला हुआ आईल का छिड़काव करे, घर की छत पर अनुपयोगी वस्तुए जैसे टीन के डीब्बे, काच एवं प्लास्टिक के बर्तन, बोतल, नारियल के खोल, पुराने टायर इत्यादि न रखे। पानी जमा न होने दे, पानी की टंकी, हौदी को हमेशा ढॅककर रखे, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। पूरी आस्तिन के कपडे पहने। घर में दरवाजो, खिड़की पर मच्छररोधी जाली लगायें तथा मच्छर रोधी क्वाईल, लिक्विड अथवा इलेक्ट्रिक रैकेट का इस्तेमाल करे, बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, आशा से खून की जाच कराये।
मलेरिया की पुष्टि होने पर पूरा उपचार ले, इस प्रकार स्वंय एवं अपने परिवार को मलेरिया व डेंगू, चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाये एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करे। यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी श्री अल्पेश बारिया ने दी।
==========
संयुक्त संचालक उद्यान श्री कनेश ने किया जिले का भ्रमण
किसानों को दी उद्यानिकी योजनाओं की जानकारी – पौधारोपण किया
नीमच 4 जुलाई 2024, संयुक्त संचालक उद्यान, उज्जैन संभाग उज्जैन श्री आशीष कुमार कनेश ने बुधवार एवं गुरूवार को नीमच जिले का भ्रमण किया। उन्होने उद्यानिकी विभाग व्दारा जिले में संचालित संरक्षित खेती योजना अन्तर्गत विकासखण्ड जावद के ग्राम रणावतखेडा में निर्मित शेडनेट हाउस एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत ग्राम रणावतखेडा, नीमखेडा, आलोरी में कृषकों के प्रक्षेत्र पर स्थापित ड्रिप, मिनि स्प्रिंकलर संयंत्रों का निरीक्षण कर, भौतिक सत्यापन किया। संयुक्त संचालक श्री कनेश ने विकासखण्ड नीमच के विभिन्न ग्रामों में गुरूवार को ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं अन्य उद्यानिकी फसलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप संचालक उद्यान अतर सिंह कन्नौजी, श्री कमलेश चौहान एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
संयुक्त संचालक उद्यान श्री आशीष कनेश ने कृषकों को सरंक्षित खेती घटक-शेडनेट हाउस लगाने, प्रोत्साहित कर कृषकों को बताया गया, कि विभाग द्वारा शेडनेट हाउस निर्माण एवं ड्रिप,मिनी,पोर्टेबल स्प्रिंकलर संयंत्र स्थापना पर अनुदान दिया जाता है। जो भी कृषक विभागीय योजनाओं का लाभ लेना चाहते है वे विभागीय वेबसाईट https://mpfsts.mp.gov.in पर अपना पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
संयुक्त संचालक उद्यान श्री आशीष कनेश ने वर्तमान में चल रहे ‘‘एक पेड माँ के नाम’’ अभियान के तहत नर्सरी मोरवन पर वृक्षारोपण किया। साथ ही नर्सरी प्रभारियों को नर्सरी पर ग्राफ्टेड पौधे अच्छी किस्म के अधिक उत्पादन देने वाली मातृवृक्षों से तैयार करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
==========….======
कल्याण संयोजक की नियुक्ति के लिए आवेदन करें
नीमच 4 जुलाई 2024, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर के अंतर्गत आने वाले नीमच जिले के लिए थल सेना, वायु और नौसेना से सेवानिवृत्त जूनियर कमीशंड अधिकारियों( केवल सेवानिवृत्त जेसीओएस) की नीमच जिले के अस्थाई कल्याण संयोजक के पद पर 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए की जाना है। इस पद के लिए नियुक्ति हेतु आवेदन के प्रारूप, कार्य, उत्तरदायित्व, अर्हता और सेवा शर्तो की जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में संपर्क किया जा सकता है। पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ 10 जुलाई 2024 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, एच.डी.एक्स.-33, किटीयानी, मंदसौर-458001 में पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से पंहुचाना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
=============
नीमच में जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न
नीमच 4 जुलाई 2024, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद का एक संयुक्त प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी ने निर्देश देते हुए कहा कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित तथ्यों को अच्छे से संधारित करें। आज के समय में दोनों प्रमाण पत्र बहुत जरूरी है। जन्म और मृत्यु के संबंध में सूचना मोबाइल के माध्यम से भी अब दी जा सकेगी। यह सुविधा भी अब शुरू होने वाली है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा की जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में सीएमएचओ प्रतिमाह सभी अस्पतालों की समीक्षा करें। साथ ही सभी सीएमओ भी हर माह समीक्षा करें। साथ ही 181 पर प्राप्त होने वाली जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान करें। प्रशिक्षण जनगणना निदेशालय भोपाल के मास्टर ट्रेनर श्री हरिशचन्द्र त्रिपाठी, सहायक निदेशक श्री राकेश मीणा,द्वारा दिया गया।
इस प्रशिक्षण में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री शंकरलाल पंवार ,श्री जगदीशचन्द्र बावरी एवं खण्ड स्तरीय अन्वेषक श्री राकेश कुमार पाटीदार, श्री बलराम सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
===========
खनिज परिवहन करते पाये जाने पर पांच वाहन जप्त
नीमच 4 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड के निर्देशानुसार एवं डिप्टी कलेक्टर डॉ.रश्मि श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरूवार को सहा.खनि अधिकारी श्री गजेन्द्रसिंह डावर एवं खनिज टीम एवं नायब तहसीलदार सलोनी पटवा ने अवैध परिवहन, भण्डारण, उत्खनन के विरूद्ध नीमच एवं जावद क्षेत्र में कार्यवाही की गई है। खनिज रेत, गिट्टी, खण्डा के अवैध परिवहन में संलिप्त पांच वाहनों को मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत जप्त किया गया है। उक्त वाहनों को पुलिस थाना नीमच सिटी, एवं जावद की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खडा किया गया है। इनमें एक ट्रेक्टर ट्राली रेत, दो टेक्टर ट्राली गिट्टी, एक डम्पर गिट्टी का एवं एक ट्रेक्टर ट्राली खण्डा पत्थर कीशामिल है।