बजट में 8.45 करोड़़ रु. के निर्माण कार्य मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए स्वीकृत – विधायक जैन

================
मंदसौर। क्षेत्रीय विधायक विपिन जैन द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रोड निर्माण व पुलिया निर्माण कार्य की बजट सत्र 2024-25 अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह का मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर हर्ष व्यक्त किया है निर्माण कार्यों के संबंध में उनके द्वारा मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विभाग को क्षेत्र में निर्माण कार्यों के संबंध में पत्र लिखकर मांग भी की गई थी स्वीकृत निर्माण कार्यों की मांग काफी लंबे समय से घटावदा, तोपाखेड़ा, मुल्तानपुरा, मेनपुरिया मे पुलिया व रोड चौड़ीकरण की मांग ग्रामवासियों द्वारा की जा रही थी उक्त रोड एवं पुलिया निर्माण कार्य से ग्रामवासियों को आवागमन में काफी सुविधा प्राप्त होगी स्वीकृत निर्माण कार्यों में घटावदा से कोचवी व्हाया तोपाखेड़ा बालाजी पहुंच मार्ग 4 किलोमीटर (लागत राशि 320.00 लाख रुपए), मुल्तानपुरा पहुंच मार्ग एवं मेनपुरिया पहुंच मार्ग व पुलिया निर्माण कार्य (लागत 525.00 लाख रुपए ) की राशि बजट सत्र में स्वीकृत की गई।