एनएसएस की ‘बी’ प्रमाण-पत्र की लिखित एवं मौखिक परीक्षा सम्पन्न

गरोठ।श्री शिवनारायण उदिया शा. महाविद्यालय गरोठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय में ‘बी’ प्रमाण-पत्र की परीक्षा आयोजित कि गई। प्रमाण-पत्र परीक्षा में एनएसएस के उन चयनित स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिन्होंने 2 वर्ष अवधि मे 240 घंटे सेवा कार्य किया हो। एनएसएस में स्वयंसेवक वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, साक्षरता अभियान, जागरूकता रैली, जन जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम, रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने कार्य करता हैं। समाज से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास भी करता है। ‘बी’ प्रमाण-पत्र की लिखित परीक्षा में स्वयंसेवकों को 50 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र दिया गया। कुल 100 अंक का प्रश्न पत्र रहा है। मौखिकी में प्राचार्य महोदय द्वारा स्वयंसेवकों का साक्षात्कार लिया गया। परीक्षा में एनएसएस एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एच.एस. गौड़, प्रो. नंदकिशोर धनोतिया प्रो. प्रकाश परमार, प्रो अशोक मौर्य की उपस्थिति में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी द्वारा ‘बी’ प्रणाम-पत्र परीक्षा सम्पन्न कराई गई।