मंदसौरमंदसौर जिला
वरिष्ठजन समाज के वटवृक्ष के समान है – राजेन्द्र नीमा

*******************************
नीमा समाज ने 14 वरिष्ठजनों एवं 2 प्रतिभाओं का किया सम्मान
मन्दसौर। नीमा समाज मंदसौर द्वारा रंगतेरस पर होली मिलन समारोह के अंतर्गत समाज के 14 वरिष्ठजनों एवं 2 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नीमा समाज सीतामऊ अध्यक्ष राजेन्द्र नीमा, सेवानिवृत्त शिक्षक मनोहरलाल नीमा, श्रीमती कांता कटलाना, श्रीमती कृष्णा साकी, समाज, सेवानिवृत्त प्रकाश कटलाना, समाज संरक्षक महेश मोदी मंचासीन थे। अध्यक्षता समाज अध्यक्ष आशीष नीमा ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र नीमा ने कहा कि वरिष्ठजन समाज के वट वृक्ष के समान है जिनके अनुभवों से वह हमें सही मार्ग दिखाते है। ऐसे वरिष्ठों का सम्मान कर मंदसौर नीमा समाज ने सराहनीय कार्य किया है। मनोहरलाल नीमा, महेश मोदी, कांता कटलाना, कृष्णा साकी, प्रकाश कटलाना व जयंतीलाल नीमा, रमेश चंद नीमा ने भी संबोधित कर उपस्थित समाजजनों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
अध्यक्षता करते हुए समाज अध्यक्ष आशीष नीमा ने कहा कि नीमा समाज को बुजुर्गों का सानिध्य मिलना समाज के लिये गौरवपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि समाज के वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और सानिध्य हमें हमेशा मिलता रहेगा।
इनका हुआ सम्मान- समाज के वरिष्ठजन सर्वश्री भंवरलाल कटलाना, रमेशचन्द्र नीमा, जयंतीलाल नीमा, बाबूलाल नीमा, सोहनलाल कंठाली, शांतिलाल डोसी, सुशीला नीमा, शोभा साकी, चन्द्रकांता डोसी, कृष्णा कटलाना, कांता दलाल, कृष्णाबाई कटलाना, विष्णुकांता नीमा, वीणा कटलाना को प्रशस्ति पत्र एवं शाल श्रीफल से सम्मान किया साथ ही समाज की दो बालिका सलोनी सुनील नीमा का ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मुडकोर्ट हेतु चयन होने पर तथा चेताली संजय नीमा को मंदसौर यूनिवर्सिटी द्वारा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर करने गोल्ड मेडल देने पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र नीमा एवं अनिल डोसी एवं अनिल नीमा ने नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया एवं समाज द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन करने पर अनिल सांखला का भी सम्मान किया।
इस अवसर पर समाज उपाध्यक्ष सुनील कटलाना, कोषाध्यक्ष मनोज साकी, सहसचिव संजय कंठाली, प्रवक्ता अनिल डोसी, राकेश नीमा, संजय डोसी, मुकेश वाडेल, सुधीर नीमा, यशदीप नीमा, राजेन्द्र वाडेल, शैलेन्द्र कटलाना, नीलेश नीमा, मुकेश साकी, दिलीप डोसी, महेश कटलाना, जितेन्द्र नीमा, संजय नीमा, योगेश नीमा, पंकज साकी, सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सांखला ने किया एवं आभार प्रवक्ता अनिल डोसी ने माना।