मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 जुलाई 2024

/////////////////////////////

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कलेक्टर एवं सीईओ ने संजीत में पौधारोपण किया
मंदसौर 3 जुलाई 24/ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं
सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने उप तहसील संजीत में पौधारोपण किया। इसके साथ ही उप
तहसील स्थल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि व्यापक स्तर पर
पौधारोपण किया जाए। पौधा लगाने के साथ-साथ पौधे को गर्मियों के दिनों में पानी मिले इसकी भी व्यवस्था
की जाए। पौधा जीवित रहे तथा धीरे-धीरे बड़ा होता रहे इसको ध्यान में रखते हुए पौधारोपण किया जाए।
इसके पश्चात संजीत पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण किया। वहां पर भी पौधा रोपण करने की दिशा निर्देश
प्रदान किए। इस दौरान मल्हारगढ़ एसडीएम श्री चौहान, जनपद सीईओ श्री मालू, तहसीलदार, नायब
तहसीलदार, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।

=================
जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न

मंदसौर 3 जुलाई 24/ जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद का
एक संयुक्त प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए
कहा कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित तथ्यों को अच्छे से संधारित करें। आज के समय में दोनों प्रमाण
पत्र बहुत जरूरी है। जन्म और मृत्यु के संबंध में सूचना मोबाइल के माध्यम से भी अब दी जा सकेगी। यह
सुविधा भी अब शुरू होने वाली है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा की जन्म और मृत्यु प्रमाण
पत्र के संबंध में सीएमएचओ प्रतिमाह सभी अस्पतालों की समीक्षा करें। साथ ही सभी सीएमओ भी हर माह
समीक्षा करें। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में सभी सचिव एवं जीआरएस की एक प्रशिक्षण प्रदान करें।
181 पर प्राप्त होने वाली जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान करें। चिकित्सा
संस्थानो में हुई प्रत्येक मृत्यु का मृत्यु के कारणो का चिकित्सीय प्रमाणीकरण संबधित संस्थान के चिकित्सक
द्वारा दिया जाना अनिवार्य होगा। उसकी एक प्रति संबंधित रजिस्ट्रार एवं दूसरी प्रति निकटतम संबंधी को
निःशुल्क दिया जाएगा। Revamp पोर्टल में आम नागरिकों द्वारा मोबाईल ओटीपी के माध्यम से जन्म-मृत्यु
की सूचना घटित घटना के स्थान से संबंधित रजिस्ट्रार को ऑनलाइन प्रेषित की जा सकेगी एवं रजिस्ट्रार
द्वारा सत्यापन कर प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेगा, जो सूचनादाता द्वारा उल्लेखित ईमेल आईडी पर प्राप्त
हो जाएगा एवं कभी भी डाउनलोड किया जा सकेगा। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव,
सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, स्वास्थ्य विभाग, नगरी निकाय के अधिकारी, कर्मचारी, कंप्यूटर
ऑपरेटर मौजूद थे।

===================
पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को किसी प्रकार की समस्‍या हो तो 20 जुलाई तक सैनिककल्‍याण विभाग में प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 3 जुलाई 24/ जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित (से.नि.) द्वारा बताया गया
कि मंदसौर जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को सूचित किया जाता है, कि
उन्‍हें किसी प्रकार की समस्‍याऍं हो तो जिला सैनिक कल्‍याण विभाग में 20 जुलाई 2024 तक पोस्‍ट,
व्‍यक्तिगत उपस्थित होकर, पोस्‍ट द्वारा या ई-मेल कर सकते है। कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव की
अध्‍यक्षता में जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की मीटिंग जुलाई 2024 के अंतिम सप्‍ताह में आयोजित करना
प्रस्‍तावित है जिसमें इन समस्‍या पर मीटिंग के दौरान विचार विमर्श किया जाएगा।

==========

आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन 4 व 5 जुलाई को

मंदसौर 3 जुलाई 24/ आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल, गृह विभाग म.प्र.शासन के निर्देशन में जिला
प्रशासन मंदसौर एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश के समन्वय से आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया
गया है। प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 4 एवं 5 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिला स्तर पर
कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाए प्रतिभागी होंगी । इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005,
आपदा प्रबंधन नीति-2009, आगजनी प्रबंधन, भूकंप आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा-सी.पी.आर., सर्प-दंश
आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये
जायेगे । यह प्रशिक्षण डॉ. जॉर्ज व्ही. जोसेफ, संयुक्त संचालक आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल, गृह विभाग
मध्यप्रदेश के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा ।

============

सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगातार किया जा रहा है पौधारोपण

 मंदसौर। संगिनी ग्रेटर मंदसौर द्वारा लगातार कर रहे  पौधारोपण के आयोजन में बुधवार को यश नगर पुलिया पर नए बगीचे को विकसित करने के उदेश्य से बुधवार 3 जुलाई को कई पेड़ लगाये गये।  जिनमे नीम, आम ,जामुन ,चमेली, मोगरा ,जंगली इमली सहित अलग अलग तरह के पेड़ लगाये गये। इस कार्यक्रम में वार्ड 39 की पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार , संगिनी अध्यक्ष अनिता धींग , श्रुति जैन , कल्पना जैन महेंद्र जैन, कांतिलाल संघवी, अरविंद परमार, रश्मि परमार ,धर्मराज गोयल, रीना परमार ,आरती राठोर आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वार्ड 39 की पार्षद भारती  पटीदार ने कहा कि पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम  आभियान  निरंतर चल रहा है और उनका संरक्षण का संकल्प भी लिया जा रहा है इसी क्रम में मेरे वार्ड में हमने लगभग सभी उद्यानों में क्षेत्र वासियों और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पौधारोपण करने का संकल्प लिया है आज सामाजिक संस्था संगिनी ग्रेटर मंदसौर के सहयोग से हमने यहां पर पौधारोपण किया है सामाजिक संस्थाएं भी पर्यावरण को लेकर काफी जागरूक हैं निरंतर इनके द्वारा सहयोग किया जाता है हरा भरा हो मंदसौर हमारा  हरा भरा हो मध्य प्रदेश हमारा हरा भरा हो देश हमारा  इसी भावना के साथ आओ हम सब मिलकर प्रकृति का संरक्षण करें।
यह  जानकारी संगिनी अध्यक्ष अनिता धींग ने दी।

================

मंदसौर प्रिंटर एसोसिएशन ने मिर्जापुरा स्कूल को पांच छत पंखे भेंट किए
शासकीय विद्यालयों के बच्चे कर रहे हैं श्रेष्ठ प्रदर्शन – श्री अरोरा

मंदसौर  । एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुरा में मंदसौर प्रिंटर एसोसिएशन मंदसौर संस्था द्वारा छात्र हित में बच्चों के लिए पांच छत पंखे भेंट किए । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंदसौर प्रिंटर एसोसिएशन के वरिष्ठ श्री शलभ अरोरा ( सेवा एजेंसी मंदसौर), श्री घनश्याम पोरवाल (ग्लोबल प्रिंटिंग), श्री धीरेन्द्र कदम, श्री जितेंद्र मांदलिया, श्री मनीष जैन, श्री राजू उपाध्याय,श्री राकेश दुग्गड, नाकोड़ा पेपर मार्ट, एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया।
बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापक जगदीश गुप्ता, शिक्षक श्याम बाबू मीणा, अम्बालाल धनगर, रईस मोहम्मद मंसूरी, ओमप्रकाश सोनी, दिनेश कुमार भिंडवाल द्वारा अतिथियों का  पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर बाल कैबिनेट के बच्चों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। आगंतुक अतिथियों ने प्रेरक प्रसंग सुनाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
सेवा एजेंसी मंदसौर के संचालक श्री अरोरा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम भी शासकीय विद्यालयों में पढ़कर ही आगे बड़े हैं। शासकीय विद्यालयों में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिले और प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बना रहे हैं। बच्चों को नियमित स्कूल आना चाहिए। प्रतिदिन घर पर स्कूल का दिया गया गृहकार्य करना चाहिए। मोबाइल का सीमित उपयोग करना चाहिए। साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। बड़े बुजुर्ग, माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। धीरेन्द्र कदम ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  बच्चे विद्यालय की सभी गतिविधियों में सहभागिता करें। खूब पढ़ाई करें। पौधारोपण करें और पौधों को अपना मित्र बनाएं।मन्दसौर प्रिंटर एसोसिएशन ग्रुप द्वारा जनसहयोग से अच्छी गुणवत्ता के पांच छत पंखे मिर्जापुरा विद्यालय को भेंट किए।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक जगदीश गुप्ता द्वारा किया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा अतिथियों धन्यवाद ज्ञापित किया। आभार प्रदर्शन शिक्षक श्याम मीणा ने माना।

============

नपा द्वारा एकदिवसीय बैकलेन सफाई और सौंदर्यीकरण अभियान चलाया गया
मंदसौर | स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार नगर पालिका द्वारा एकदिवसीय बैकलेन सफाई और सौंदर्यीकरण अभियान चलाया गया | जिसमे नपा द्वारा गौलचौराहा पर बैकलेन में जन सहभागिता से सफाई करायी गयी एवं सौंदर्यीकरण हेतु बैकलेन में वॉलपेंटिंग एवं रंगोलियाँ बनवाई गयी तथा नागरिकों को शहर में ,बैकलेन में सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सफाईके प्रति भाव परिवर्तन करना रहा | इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सी.एम.ओं.श्री सुधीर कुमार सिंह,पार्षदगण, अधिकारीगण,स्वच्छता ब्राण्डएम्बेसेडर, सफयिमित्र व आम नागरिक उपस्थित रहे | नपा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारिया हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है एवं आम नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है |

================

प्रदेश सरकार का बजट जनता से विश्वासघात वाला बजट एवं वादा खिलाफी वाला बजट – डॉ तोमर 
मन्दसौर- शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने मध्य प्रदेश सरकार के बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा रामायण और गीता जैसा वचन पत्र दिया था, जिसमें किसानो को 3000 देने की बात की गई थी, वहीं बहनों को भी ₹3000 देने की बात कही गई थी। 450 रुपये का गैस सिलेंडर और लैपटॉप देने का भी वचन दिया गया था। बच्चियों की स्कूटी, छात्रवृत्ति देने की बात थी लेकिन सरकार उस पर कोई चर्चा नहीं कर रही है।
डॉ तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का आज का बजट जनता से विश्वासघात वाला बजट है। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता और मतदाताओं से जो प्रमुख वादे किए थे, वह सारे वादे वित्त मंत्री के बजट भाषण से ग़ायब दिखाई दिए। प्रदेश के किसानों, नारी शक्ति, नौजवानों और सभी वर्गों से किए गए चुनावी वादों को बजट में कोई स्थान नहीं दिया गया। डॉ तोमर ने इस बजट को वादा खिलाफी वाला बजट बताया ।

====================

लायंस क्लब हमें लीडरशिप करना सिखाता है- श्री जालान
लायंस क्लब गोल्ड के पदस्थापना समारोह सम्पन्न
लायंस गोल्ड के सबसे युवा सिद्धार्थ अग्रवाल के हाथों में सेवा कार्यों की कमान

मन्दसौर। लायंस क्लब गोल्ड का पदस्थापना समारोह क्लब के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक श्री द्वारका जालान, पूर्व मल्टिपल काउंसिल चेयरपर्सन श्री अरविंद शर्मा , उप प्रांतपाल श्री निशांत जैन के आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस दौरान रीजन चेयरमैन सुरेश तोतला , जोन चेयरमैन दिनेश बाबानी ने भी मंचासीन थे। वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष के रूप में सबसे युवा 30 वर्षीय सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ सेवा कार्यों की शपथ ली।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक श्री जालान ने कहा कि लायंस विश्व के 210 देशों में फैला हुआ है जहां सेवा कार्य किये जा रहे है। लायंस क्लब दया, करूणा, मैत्री और भ्रातृत्व भाव में भारत विश्व का सिरमौर है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब हमें लीडरशिप करना सिखाता है, डिसिप्लिन और टाइम मैनेजमेंट सिखाता है, साथ ही व्यवहार में सरलता व स्वाभाविकता के गुण लायंस क्लब से प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को अग्रिम पंक्ति में लाने का कार्य लायंस क्लब करता है।
पूर्व मल्टिपल काउंसिल चेयरपर्सन श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत वर्तमान में विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। भारत के नवनिर्माण में हम सहभागी बनें, आपने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का आव्हान किया।
उप प्रांतपाल श्री जैन ने कहा कि मानव मात्र के प्रति करूणाभाव रखते हुए निस्वार्थ सेवा की सीख लायंस क्लब देता है। आपने कहा कि दयाभाव रखते हुए सदैव जरूरतमंदों की मदद करे, भगवान हमेशा आपका साथ देगा।
इन्होनंे ली शपथ-  नवीन अध्यक्ष एमजेएफ सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सचिव मनोज सेवानी, कोषाध्यक्ष इंजी.विनोद उकावत, प्रथम उपाध्यक्ष डॉ.आशीष अग्रवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष संजय पारीख, सहसचिव वीरेंद्र सिंह चौहान, टेमर प्रतीक शर्मा, टेलट्विस्टर पंकज सुराणा, लॉयन्स फाउंडेशन कॉर्डिनेटर एमजेएफ दिनेश बाबानी, पीआरओ दीपेश पारीख, नॉमिनेशन कमेटी एमजेएफ विजय पलोड़, रितेश गर्ग, हरीश विजयवर्गीय, संचालक मंडल में मनोज मित्तल, रितेश पारीख, आशीष गुप्ता, रामगोपाल गुप्ता, किशोर अग्रवाल, राजेश आचार्य, सुमित पारीख, गणेश सोनगरा ने शपथ ग्रहण की।
इस दौरान निवृत्तमान अध्यक्ष राजकुमार पारिख ने स्वागत भाषण दिया । निवृतमान सचिव संदीप जैन ने सचिव रिपोर्ट पढ़ी । नवीन अध्यक्ष एमजेएफ लायन सिद्धार्थ अग्रवाल एवं संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सोमानी ने आगामी गतिविधियों की जानकारी दी । मुख्य अतिथि का परिचय लायन रितेश गर्ग ने दिया । नवीन सदस्य अमित जैन ने सदस्यता ग्रहण की। संचालन लायन आशीष अग्रवाल एवं नरेंद्र त्रिवेदी ने किया । व आभार नवीन सचिव मनोज सेवानी ने माना ।
=============

उप मुख्‍यमंत्री श्री जगदीश दवेड़ा ने विधानसभा में किया बजट प्रस्‍तुत

मंदसौर 3 जुलाई 24/ उप मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवडा नें आज मध्यप्रदेश विधान सभा में वर्ष
2024-25 का बजट प्रस्तुत किया है। आगामी पांच वर्षों में बजट का आकार दोगुना, पूंजीगत निवेश को बढ़ाना,
सड़क, सिंचाई एवं बिजली सुविधाओं का विस्तार, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं, रोज़गार सृजन हेतु निवेश
आकर्षित करना, को दृष्टिगत रखते हुये वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्तुत किया गया।

बजट तैयार करने हेतु जनता के सुझाव प्राप्त कर बजट में सम्मिलित करने का प्रयास किया गया है। वर्ष 2024-
25 का बजट MP Govt. Diary एप के माध्यम से देखा जा सकेगा। बजट www.finance.mp.gov.in वित्त विभाग के वेबसाईट पर भी उपलब्ध रहेगा।

बजट 2024-25 के प्रमुख बिन्दु इस प्रकार

कुल विनियोग की राशि ` 3,65,067 करोड़, जो विगत वर्ष की तुलना में 16% अधिक है। बजट 2024-25 में
राजस्व आधिक्य ` 1,700 करोड़ रहने का अनुमान, अनुमानित राजस्व प्राप्तियां ` 2,63,344 करोड़ है, जिसमें राज्य
के स्वयं के कर की राशि ` 1,02,097 करोड़, केन्द्रीय करों में प्रदेश का हिस्सा ` 95,753 करोड़, करेत्तर राजस्व `
20,603 करोड़ एवं केन्द्र से प्राप्त सहायता अनुदान ` 44,891 करोड़ शामिल, वर्ष 2024-25 में वर्ष 2023-24 के
बजट अनुमान की तुलना में राज्य स्वयं के कर राजस्व में 18% की वृद्धि अनुमानित, वर्ष 2024-25 में वर्ष 2023-24
के बजट अनुमान की तुलना में पूंजीगत परिव्यय में लगभग 15% की वृद्धि अनुमानित, अनुसूचित जनजाति (सब-
स्कीम) हेतु ` 40,804 करोड़ (23.4%), अनुसूचित जाति (सब-स्कीम) हेतु ` 27,900 करोड़ (16%), वर्ष 2024-25
में पूंजीगत परिव्यय राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 4.25% अनुमानित, वर्ष 2024-25 में ब्याज भुगतान कुल
राजस्व प्राप्तियों का 10.40%, सकल राज्य घरेलू उत्पाद से राजकोषीय घाटा का 4.11% अनुमानित है।
राज्य सकल घरेलू उत्पाद 9.37 प्रतिशत बढ़ा, प्रतिव्यक्ति आय चार गुना बढ़ी

मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति हुई मजबूत

3.56 करोड़ डिजिटल आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला देश का पहला राज्य

देश की पांच ट्र‍िलियन अर्थव्यवस्था बनाने में भरपूर सहयोग देगा मप्र – उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
मंदसौर 3 जुलाई 24/ वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए, मध्य प्रदेश का मौजूदा कीमतों पर राज्य सकल
घरेलू उत्पाद 13,63,327 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह राज्य की अर्थव्यवस्था के विस्तार दर्शाता है।
इसमें उत्पादन, वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य दोनों की वृद्धि को शामिल किया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष के
राज्य सकल घरेलू उत्पाद 12,46,471 करोड़ रुपये से लगभग 9.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आज यहां
आर्थिक सर्वेक्षण में स्पष्ट रेखांकित हुआ कि वर्ष 2023-24 के लिए स्थिर कीमतों पर जीएसडीपी 6,60,363
करोड़ रुपये थी, जो पिछले वर्ष के 6,22,908 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह लगभग 6.01 प्रतिशत की वृद्धि
है, जो दिखाती है कि मध्यप्रदेश सतत रूप से आर्थिक प्रगति कर रहा है।
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा की आर्थिक सर्वेक्षण मध्यप्रदेश की उत्कृष्ट आर्थिक प्रगति को
रेखांकित करता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश आर्थिक समृद्धि के नये सोपान तय
करेगा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अपेक्षा अनुसार देश की पांच ट्र‍िलियन की अर्थव्यवस्था बनाने
भरपूर सहयोग देगा। मध्यप्रदेश में अर्थव्यवस्था बढ़ने के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विकास एवं सभी
वर्गों के उत्थान के लिए के लिए कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन हो रहा है। जनजातीय एवं
अनुसूचित जाति समाज के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के कार्यक्रम, महिलाओं को अधिकार देने,
उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नियमों को सरल बनाकर उनका पालन आसान करने, कृषि में
तकनीक का समावेश तथा खाद्य प्रसंस्करण के माध्यम से कृषकों की आय बढ़ाने के उपाय करने जैसे कई प्रयास
सुशासन के अप्रतिम उदाहरण बनकर सामने आये हैं।

राज्य में साक्ष्य परक एवं डाटा आधारित नीति निर्माण एवं विश्लेषण को अत्यधिक महत्व दिया जा रहा
है। मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में यह प्रयास स्पष्ट दिखता है। इस बार का आर्थिक सर्वेक्षण प्रदेश की
निवेश, निर्यात, उद्योग, विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में हुई प्रगति
को दर्शाता है।

प्रति व्यक्ति आय चार गुना बढ़ी

वर्ष 2011-12 से 2023-24 तक मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय राज्य के आर्थिक विकास और समृद्धि
की एक अनूठी कहानी कहती है। इस दौरान, प्रति व्यक्ति एनएसडीपी में वृद्धि हुई है, जो राज्य की
अर्थव्यवस्था में हुई उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाती है। मौजूदा कीमतों पर, प्रति व्यक्ति शुद्ध आय वर्ष 2011-12 में
38,497 रुपये से बढ़कर वर्ष 2023-24 में 1,42,565 रुपये हो गयी है। इसमें लगभग चार गुना की वृद्धि हुई
है। मुद्रा स्फीति के समायोजन के बाद स्थिर (2011-12) कीमतों पर भी प्रति व्यक्ति शुद्ध आय ने उल्लेखनीय
वृद्धि दिखाई, जो वर्ष 2011-12 में 38,497 रुपये से बढ़कर 2023-24 में 66,441 रुपये हो गयी। यह वृद्धि
मुद्रा स्फीति के प्रभावों से परे वास्तविक आर्थिक प्रगति दिखाती है।
प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 45.53%

प्रचलित भावों पर वर्ष 2023-24 में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 45.53% रहा जो इस क्षेत्र की
अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। द्वितीयक क्षेत्र का योगदान 18.47% रहा है और तृतीयक क्षेत्र का
प्रचलित भावों पर वर्ष 2023-24 में योगदान 36% रहा है। स्थिर मूल्यों पर यह वर्ष 2023-24 में 39.64%
हुआ है, जो सेवा क्षेत्र में मजबूती को दर्शाता है। सेवा क्षेत्र में निरंतर निवेश और सुधार से तृतीयक क्षेत्र द्वारा
राज्य की आर्थिक प्रगति में अधिक योगदान की संभावना है।

दलहन के उत्पादन में 42.62% की वृद्धि

वित्तीय वर्ष 2023-24 में, मध्य प्रदेश में प्रमुख फसलों के उत्पादन में 0.20% की वृद्धि दर्ज की गयी
है। दलहन के उत्पादन में 42.62% की वृद्धि हुई, और तिलहन में 7.32% की वृद्धि दर्ज की गयी। सब्जियों का
उत्पादन 235.41 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर वर्ष 2023-24 में 242.62 लाख मीट्रिक टन हो गया, और फलों
का उत्पादन 95.10 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर वर्ष 2023-24 में 95.54 लाख मीट्रिक टन हो गया।

राजस्व आधिक्य

वर्ष 2023-24 में राजस्व आधिक्य राशि रुपए 413 करोड़ रहने का अनुमान है, इसे कोरोना काल की
राजस्व घाटे की स्थिति से उबरने एवं मजबूत वित्तीय स्थिति का संकेत हैं। वर्ष 2019-20 से वर्ष 2022-23
के दौरान राज्य करों का हिस्सा जीएसडीपी के प्रतिशत के रूप में 6.16% से बढ़कर 6.20 प्रतिशत हो गया है
इस अवधि के दौरान राज्य के अपने कर संग्रह में 12.79% की वार्षिक दर से बढ़ोतरी हुई। प्रधानमंत्री जन
धन योजना के माध्यम से प्रदेश में अब तक 4.29 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को बैंकिंग की सुविधाओं से
लाभान्वित किया है। सरकार द्वारा बैंकिंग सेवाओं को सुलभ एवं कृषि, उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों हेतु ऋण
विस्तार के प्रयास किए जा रहे, फलस्वरूप वर्ष 2005-06 से वर्ष 2023-24 तक कृषि ऋण में 16.4%
सी.ए.जी.आर. की वृद्धि एवं एम.एस.एम.ई. क्षेत्र में 33.85% सी.ए.जी.आर. की वृद्धि हुई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना—शहरी में प्रदेश में 9.50 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से 7.50
लाख आवास पूरे हो चुके हैं। इसके अलावा 3.56 करोड़ लाभार्थियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड जारी करने
वाला देश का पहला राज्य है!पीएम स्वनिधि योजना के प्रथम चरण में 8.30 लाख शहरी पथ विक्रेताओं को
827.85 करोड़ रूपए का ऋण वितरित कर राज्य ने देश में पहला स्थान पर है। वर्ष 2004 से 2024 के बीच
में पारंपरिक ऊर्जा उत्पादन में 270.47 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। देश के कुल सौर उर्जा उत्पादन में मध्य
प्रदेश 8.2 प्रतिशत का योगदान देता है और इस दृष्टि से देश में चौथे स्थान पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}