मंदसौरमंदसौर जिला
दीक्षारंभ एक नई शुरूआत, यह आयोजन इस यात्रा में विद्यार्थियों के लिए सहयोगी साबित होगा – कुलपति प्रोफेसर कुमार

– विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम के तहत नव प्रवेषित विद्यार्थियों का किया स्वागत
कैप्शन- कार्यक्रम में कुलपति का स्वागत करते हुए।
मंदसौर विश्वविद्यालय के फार्मेसी कॉलेज ने तीन दिवसीय दीक्षारंभ कायक्रम आयोजित किया। दूसरा दिन मंगलवार को हुआ। तीसरा दिन बुधवार को समापन दिवस रहेगा। समन्वयक फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एलएन पाटीदार ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम विद्यार्थियों को नई उर्जा देगा। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ.रूपेश कुमार सोनी ने विश्वविद्यालय के विजन और मिशन से छात्र/ छात्राओं को रूबरू कराया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मंदसौर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वीएसएस कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के डीन ऑफ़ एकेडमिक्स डॉ. अरुनव दास मौजूद रहे। दीक्षारंभ में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रोफेसर कुमार ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों व सुविधाओं का सुदपयोग करने और शिक्षण अध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय में उपलब्ध अनुसंधान संबंधी सुविधाओं तथा उनकी कार्यप्रणाली से विद्यार्थियों को अवगत कराया। आगे उन्होंने इस दीक्षारंभ को एक नई शुरूआत बताया और कहा कि अवश्य ही यह आयोजन इस यात्रा में विद्यार्थियों के लिए सहयोगी साबित होगा।डॉ. दास ने विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययन पीठों, विभागों व पाठ्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और कक्षा के दौरान विद्यार्थियों के 75 प्रतिशत उपस्थिति को जरुरी बताया। आगे उन्होंने विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी अपने विचार रखे। नव प्रवेशित विद्यार्थियों के साथ ही संस्था प्रमुख, महत्वपूर्ण अधिकारी, प्रशासनिक कर्मचारी, संकाय मार्गदर्शक, एनसीसी, एनएसएस, चयनित पूर्व छात्र, वरिष्ठ छात्र, शिक्षक सहित अन्य की सक्रिय सहभागिता रही।